Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 16th March 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. यूनाइटेड किंगडम
में
, हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने एक
बिल को पास करते हुए
, सरकार के लिए
अनुच्छेद
50 के क्रियान्वयन
का मार्ग प्रशस्त किया ताकि यूके यूरोपीय संघ से बाहर आ सके. इस बिल का क्या नाम
है?
(a) एंग्लो-एक्ज़िट
बिल
(b) यूकोक्सिट बिल
(c) यूरोपीय संघ बिल
(d) ब्रेक्सिट बिल
(e) यूके-एक्ज़िट बिल

Q2. किस भारतीय गोल्फर ने गुडगाँव में आयोजित डीएलएफ
गोल्फ एंड कंट्री क्लब में
$17.50 लाख की पुरस्कार राशि वाले हीरो इंडियन गोल्फ टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है?
(a) ज्योति रंधावा
(b) एसएसपी चौरसिया
(c) केंजी हौशीशि
(d) सून की लैन
(e) जीव मिल्खा सिंह
Q3. ली चोंग वेई ने
आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ख़िताब अपने नाम किया. ली किस
देश से संबंधित है? 
(a) मलेशिया
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
(e) इंडोनेशिया
Q4. निम्नलिखित में
से किस राज्य सरकार ने एक नयी योजना
आदर्श ग्राम योजनाशुरू की है जो कि प्रधान मंत्री सबका साथ सबका विकासके मूल दर्शन के अनुसार है.
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) झारखंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
(e) असम
Q5. किस प्रसिद्ध
मोटर कंपनी ने ईरान की एक बड़ी तेल परियोजना में निवेश के लिए एक ईरानी निवेश फण्ड
के साथ 3 बिलियन यूरो (
$3.2 बिलियन) के एक सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं?
(a) टाटा
(b) फोर्ड
(c) स्कोडा
(d) हुंडई
(e) टोयोटा
Q6. 2016 में
अप्रैल-दिसंबर के दौरान सबसे ज़्यादा की धोखाधड़ी के सर्वाधिक  मामलों की सूचि में प्रथम स्थान दिया गया है?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया
(e) एचडीएफसी बैंक
Q7. किस राज्य सरकार
ने महिला उद्यमियों के लिए 10 करोड़ रु के एक
Idea2POC (प्रूफ ऑफ़ कांसेप्ट) फंड की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
(e) कर्नाटक
Q8. अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला दिवस के मौके पर किस क्रिकेटर को
2017 महिला क्रिकेट विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर
घोषित किया है?
(a) सचिन तेंडुलकर
(b) ब्रायन लारा
(c) रिकी पोंटिंग
(d) कुमार संगकारा
(e) शेन वॉर्न
Q9. तमिलनाडु में AIADMK के IT विंग ने अपने प्रकार का पहला महिला सुरक्षा एप लांच किया
है. इस एप का नाम
__________ है..
(a) अम्निता विहु
(b) जयनित राम
(c) अम्माविन अरण
(d) ललितन लिंग
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q10. स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने हाल ही में, अमिताभ बच्चन को भारत का ब्रांड
ऐंबेस्डर बनाया है. यह ________ आधारित कंपनी है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) फ़िनलैंड
(d) कोरिया
(e) स्वीडन
Q11. किस सार्वजनिक
ऋणदाता को 2015-2016 के लिए पश्चिमी क्षेत्र में राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में
पहला पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) भारतीय स्टेट
बैंक
(b) सहकारी बैंक
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ
इंडिया
(e) आईडीबीआई बैंक
Q12. विश्व उपभोक्ता
अधिकार दिवस को विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है
?
(a) 25 अप्रैल
(b) 14 मार्च
(c) 25 मार्च
(d) 15 अप्रैल
(e) 15 मार्च
Q13. स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष (सीटीएफ) के तहत विश्व
बैंक द्वारा भारत को देश में पहली सौर ऊर्जा परियोजना के लिए ऋण प्राप्त होगा. इस
परियोजना का क्या नाम है?
(a) कोचिपल्ली मेगा
सोलर प्रोजेक्ट
(b) रीवा अल्ट्रा
मेगा सौर परियोजना
(c) शहदर सुपर सौर
परियोजना
(d) टाटा सोलर पावर
प्रोजेक्ट
(e) दिए गये विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q14. किस बैंक ने आईएल
एंड एफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज लिमिटेड (आईएसएसएल) में
100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर
लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) के साथ समझौता किया है?
(a) आईडीबीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईडीएफसी बैंक
(d) इंडसइंड बैंक
(e) कोटक महिंद्रा
बैंक
Q15. विश्व उपभोक्ता
अधिकार दिवस
2017 का विषय क्या था?
(a) A Tradition of Trust With Consumers
(b) Building a Digital World Consumers can Trust
(c) A smart Digital Consumers
(d) A Step Towards Digital World
(e) दिए गये विषय में से कोई भी
सत्य नहीं है



Share your IBPS RRB, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Send your SSC CHSL Tier-I response sheet at Contact@bankersadda.com
Current Affairs Questions for SBI PO: 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for SBI PO: 16th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1