Q1. निम्नलिखित में
से किस कंपनी ने जनरल मोटर्स से ओपल ब्रांड को 2.3 बिलियन डॉलर में ख़रीद सकती है?
से किस कंपनी ने जनरल मोटर्स से ओपल ब्रांड को 2.3 बिलियन डॉलर में ख़रीद सकती है?
(a) वोक्सवैगन
(b) पीएसए समूह
(c) बीएमडब्लू
(d) टाटा मोटर्स
(e) मारुति सुजुकी
Q2. उस बैंक का नाम बताइए जिसने हाल ही में फास्टैग, यूपीआई और बीबीपीएस नामक तीन तकनीकी सेवाओं का
शुभारंभ किया है.
शुभारंभ किया है.
(a) स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया
इंडिया
(b) कोटक महिंद्रा
(c) करूर वैश्य बैंक
(d) सिटी बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक
Q3. ‘2015-16 के लिए बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार ‘हाल ही में ___________ में आयोजित किया गया.
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई
(e) चंडीगढ़
Q4. निम्न में से किस देश ने हाल ही में दोहरे कराधान से बचाव और वित्तीय
चोरी की रोकथाम के लिए मौजूदा समझौते और प्रोटोकॉल में संशोधन के लिए भारत के साथ नई
दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
चोरी की रोकथाम के लिए मौजूदा समझौते और प्रोटोकॉल में संशोधन के लिए भारत के साथ नई
दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) इंडोनेशिया
(b) बेल्जियम
(c) ओमान
(d) युगांडा
(e) ऑस्ट्रिया
Q5. हाल ही में
(मार्च 2017) में, नई दिल्ली में
इलेक्ट्रॉनिक प्रशासन के सिद्धांत और अभ्यास (आईसीईजीओवी 2017) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.
यह आईसीएजीओवी का ___________ संस्करण था.
(मार्च 2017) में, नई दिल्ली में
इलेक्ट्रॉनिक प्रशासन के सिद्धांत और अभ्यास (आईसीईजीओवी 2017) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.
यह आईसीएजीओवी का ___________ संस्करण था.
(a) 16वां
(b) 8वां
(c) 6वां
(d) 10वां
(e) 12वां
Q6. निम्न में से किस
राज्य ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2017) के अवसर पर
महिलाओं की सहायता के लिए 24 * 7 हेल्पलाइन नंबर 181
की शुरुआत की है?
राज्य ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2017) के अवसर पर
महिलाओं की सहायता के लिए 24 * 7 हेल्पलाइन नंबर 181
की शुरुआत की है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) मणिपुर
(d) उत्तराखंड
(e) झारखंड
Q7. 2015-16 के ‘बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार‘ में, किसे घरेलू
क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अम्पायर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अम्पायर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) विपुल शर्मा
(b) नदीम गौरी
(c) अमिश साहेबा
(d) सुनील बनर्जी
(e) नितिन मेनन
Q8. उस राज्य का नाम बताएं जिसने हाल ही में एक आवास योजना के
लिए 1,580 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया.
लिए 1,580 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया.
(a) केरल
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q9. ईरान के रिवोल्यूशनरी
गार्ड द्वारा हाल ही में लांच की गयी बैलिस्टिक मिसाइल का नाम बताइए.
गार्ड द्वारा हाल ही में लांच की गयी बैलिस्टिक मिसाइल का नाम बताइए.
(a) Hormuz 2
(b) Nagah 3
(c) Bomani 3
(d) Narou 4
(e) Wahadu 1
Q10. संसद ने हाल ही
में संगठित क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी है,
जिसके अंतर्गत उन्हें अब 12 सप्ताह से ___________
सप्ताह का मातृत्व आवकाश प्रदान किया जायेगा.
में संगठित क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी है,
जिसके अंतर्गत उन्हें अब 12 सप्ताह से ___________
सप्ताह का मातृत्व आवकाश प्रदान किया जायेगा.
(a) 23
(b) 26
(c) 24
(d) 18
(e) 22
Q11. प्रसिद्ध लेखक का
नाम, जिसे हाल ही में अपने
उपन्यास ‘होथान‘ के लिए सरस्वती सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया है.
नाम, जिसे हाल ही में अपने
उपन्यास ‘होथान‘ के लिए सरस्वती सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया है.
(a) मिलिंद
भट्टाचार्य
भट्टाचार्य
(b) स्वरुप
विश्वकर्मा
विश्वकर्मा
(c) रूप नाथ जोशी
(d) महाबलेश्वर सेल
(e) टी पद्मनाभन
Q12. इंडियन पब्लिक
सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने हाल ही
में भडला में 45 मेगावाट की सौर
क्षमता का आरम्भ किया. भडला सौर संयंत्र
__________ में स्थित है.
सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने हाल ही
में भडला में 45 मेगावाट की सौर
क्षमता का आरम्भ किया. भडला सौर संयंत्र
__________ में स्थित है.
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश
(e) राजस्थान
Q13. कर्नाटक के कारवार में हाल ही में भारतीय नौसेना में कमीशन
किये गए जल जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (डब्ल्यूजेएफएसी) का नाम बताइए.
किये गए जल जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (डब्ल्यूजेएफएसी) का नाम बताइए.
(a) आईएनएस विराट
(b) आईएनएस अरिहंत
(c) आईएनएस तिलचांग
(d) आईएनएस विशाल
(e) आईएनएस
विक्रमादित्य
विक्रमादित्य
Q14. फाइनेंशियल
टाइम्स के अनुसार, निम्न में से किस
देश की बैंकिंग प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी है?
टाइम्स के अनुसार, निम्न में से किस
देश की बैंकिंग प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
(e) अमेरिका
Q15. कलिका प्रसाद
भट्टाचार्य, जिनका हाल ही में
निधन हो गया, एक लोकप्रिय ________
लोक गायिका था.
भट्टाचार्य, जिनका हाल ही में
निधन हो गया, एक लोकप्रिय ________
लोक गायिका था.
(a) गुजराती
(b) बंगाली
(c) आसामी
(d) पंजाबी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
भी सत्य नहीं है