Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट...

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 30 मई 2017

प्रिय पाठक,


current-affairs-question-for-sbi-po
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.

Q1. मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रवीण कुमार जगनाथ भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. मॉरीशस की मुद्रा क्या है?
(a) मॉरीशियन डॉलर
(b) मॉरिशियन रुइयाह
(c) मॉरीशस पाउंड
(d) मॉरीशस रुपया
(e) यूरो

Q2. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में केंद्रीय रक्षा और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के नए वैमानिकी परीक्षण रेंज (एटीआर) का उद्घाटन किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
(e) तमिलनाडु

Q3. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चार देशों के दौरे पर शुरूआत की है. निम्नलिखित में से कौन सा देश उनमें से नहीं है?
(a) स्वीडन
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) रूस
(e) फ्रांस

Q4. निम्नलिखित में से किस पीएसयू ने तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) से आगे निकल कर भारत की सबसे अधिक लाभदायक राज्य-स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है?
(a) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(b) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(c) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन
(d) कोयला इंडिया लिमिटेड
(e) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

Q5. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने राज्य के जैवविविधता विरासत स्थल के रूप में तामेंगलाँग  जिले के देलोंग गांव को घोषित किया?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
(e) नागालैंड

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. उत्तराखंड पर्वतारोही का नाम बताइए जो माउंट एवरेस्ट के शिकार पर छठी बार पहुचने वाला पहला भारतीय है. पद्म श्री से पुरस्कृत, देहरादून में सीमा सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्यरत पर्वतारोही ने यह उपलब्धि 27 मई, 2017 को हासिल की.
(a) मोहन सिंह गुंज्याल
(b) कान्ह्या लाल पोखरी
(c) मोहन सिंह चंद्र
(d) लव राज सिंह धरसशाकटू
(e) इशांत संतोत काट्टर

Q7. हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) सुर्ख़ियों में था. डीआरडीओ के वर्तमान सीईओ कौन हैं?
(a) सुनील नंदा
(b) एस क्रिस्टोफर
(c) गुनेब खान
(d) पीटर जोहान्स
(e) कोलन मैथ्यूज

Q8. निम्नलिखित में से किस सिटी पुलिस ने वर्ष 2017 के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) स्मार्ट पुलिस पुरस्कार प्राप्त किया?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ
(e) पुणे

Q9. संयुक्त राष्ट्र शांतिस्थापक का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ______________ पर मनाया जाता है.
(a) 25 मई
(b) 18 मई
(c) 29 मई
(d) 30 मई
(e) 31 मई

Q10. 2017 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांतिस्थापक के अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय ______________________ था.
(a) पिसकीपर्स अराउंड द वर्ल्ड
(b) पिस दैट रियली काउंट्स
(c) पिस, द स्टेट ऑफ़ माइंड कीपर्स
(d) इन्वेस्टिंग इन पिस अराउंड द वर्ल्ड
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सत्य नहीं

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1