Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI Clerk...

Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 5th March 2018 in Hindi

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 5th March

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें



Q1. वियतनाम के राष्ट्रपति का नाम जो हाल ही में 3 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं.
(a) गुयेन काओ ही
(b) न्गुयेन वान थिएउ
(c) त्रेन दाई कुंग
(d) क्रेइघटन अब्राम्स
(e) नगों कुंग तरुओंग

Q2. अर्मेनियाई सांसदों ने अर्मेनिया के नए राष्ट्रपति के रूप में ____________ को निर्वाचित किया है.
(a) सेर्ज्ह सर्किसियन
(b) वर्दन सेद्रकन
(c) पैरायुर ह्रीकयान
(d) आर्मेन सरकियन
(e) ह्रंट बागट्रान

Q3. 27 वां सुल्तान अझलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट हाल ही में ___________ में शुरू हो चुका है.
(a) कुआला लुम्पुर
(b) इपोह
(c) जकार्ता
(d) सोफिया
(e) नई दिल्ली

Q4. 2018 एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पहले स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान का क्या नाम है.
(a) विनेश फाोगट
(b) साक्षी मलिक
(c) गीता फाोगट
(d) नवजोत कौर
(e) बबीता फाोगट

Q5. रूसी परमाणु ऊर्जा एजेंसी रोजैटॉम के अनुसार, अब भारतीय कंपनियां बांग्लादेश में रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए “गैर-महत्वपूर्ण” श्रेणी में निर्माण और स्थापना कार्य में भाग ले सकती हैं. यह बिजली संयंत्र ______ में स्थित है.
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) रूस
(d) नेपाल
(e) दोनों (a) और (b)

Q6. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और ICICI बैंक ने ऋण उधारकर्ताओं के लिए MCLR दरों में वृद्धि की है. PNB ने एक वर्ष की MCLR को 8.15% से बढ़ाकर __________कर दिया है.
(a) 8.20%
(b) 8.25%
(c) 8.00%
(d) 8.10%
(e) 8.30%

Q7. एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 को हाल में ______ में आयोजित की गयी थी.
(a) बुल्गारिया
(b) किर्गिज़स्तान
(c) रूस
(d) इंडोनेशिया
(e) यमन

Q8. अर्मेनिया की राजधानी और मुद्रा क्या है?
(a) सोफिया, अर्मेनियाई दिनार
(b) होनोवा, अर्मेनियाई रिंगगिट
(c) येरेवन, अर्मेनियाई ड्राम
(d) युवान, अर्मेनियाई रुपए
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. निम्नलिखित में से किस राज्य में, हाल ही में “शक्ति स्थाल” नामक 2,000 मेगावाट (MW) सौर पार्क के पहले चरण का उद्घाटन हुआ था?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
(e) पंजाब

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा देश एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया
(e) अमेरीका



You may also like to Read:
Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 5th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1    
Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 5th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1