प्रिय पाठको,
द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. निजी क्षेत्र के किस ऋणदाता ने खुदरा और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए रिपल के उद्यम ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का उपयोग करके एक त्वरित अंतरराष्ट्रीय भुगतान सेवा लॉन्च की हैं.
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q2. पोलैंड में अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में किस भारतीय महिला पहलवान भारत के लिये रजत पदक जीता है?
(a) बबीता कुमारी
(b) विनेश फोगार्ट
(c) साक्षी मलिक
(d) रितु फोगार्ट
(e) कविता देवी
Q3. 1949 में संविधान को अपनाया गया था जो कि ________ को भारत के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत के रूप में लागू हुआ था?
(a) 26 जनवरी 1934
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1956
(d) 26 जनवरी 1942
(e) 26 जनवरी 1949
Q4. किस खिलाडी ने एशियन मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह ख़िताब हासिल किया है.
(a) संतोष फाोगट
(b) आज़म हुसैन
(c) मोती सिंह
(d) अकरम पहलवान
(e) गोपी ठोंकल
Q5. निम्नलिखित में से किस देश ने सफलतापूर्वक विद्युत चुम्बकीय जांच और अन्य प्रयोग करने के लिए डिज़ाइन किए गए रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान
(e) जर्मनी
Q6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017 का उद्घाटन किया-
(a) कुरुक्षेत्र, हरियाणा
(b) अमृतसर, पंजाब
(c) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(d) गया, बिहार
(e) हरिद्वार, उत्तराखंड
Q7. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित अंतरराज्यीय परिषद (आईएससी) की स्थायी समिति की _______ बैठक की अध्यक्षता की है?
(a) 11वें
(b) 12वें
(c) 13वें
(d) 14वें
(e) 10वें
Q8. राज्य में ट्रक ऑपरेटरों की गुटबंदी को ख़त्म करने के उद्देश्य से पंजाब गुड्ज कैरीजिज़ (रेगुलेशन एंड प्रीवेंशन ऑफ कार्टलायज़ेशन रूल्ज), 2017 को अधिसूचित कर दिया है. पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) प्रकाश सिंह बादल
(b) वी पी सिंह बदन्नोर
(c) अमरिंदर सिंह
(d) मनोहर लाल खट्टर
(e) विजय रुपानी
Q9. साइबर स्पेस 2017 के वैश्विक सम्मेलन के मौके पर, भारत सरकार ________ की डिजिटल लॉकर सेवाओं के विकास और उसे स्थापित करने में सहायता करेगी?
(a) पेरू
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) मॉरीशस
(e) सिंगापुर
Q10. लंदन आधारित, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस संस्था(WBR) द्वारा किस मंदिर/ मस्जिद को दुनिया का सबसे अधिक देखे जाने वाले धार्मिक स्थल घोषित किया गया है?
(a) बारा इमामबारा
(b) जंतर मंतर
(c) जामा मस्जिद
(d) लोटस टेम्पल
(e) स्वर्ण मंदिर
Q11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) को टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा प्रकाशित ग्लोबल यूनिवर्सिटी एम्प्लॉबिलिटी रैंकिंग 2017 में शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में ______ स्थान पर रखा गया है?
(a) 27वें
(b) 29वें
(c) 25वें
(d) 23वें
(e) 31वें
Q12. स्टैण्डर्ड एंड पूअर (S&P) ने ‘BBB-‘ पर ‘स्थिर’ दृष्टिकोण के साथ भारत को अपरिवर्तित रखा है. स्टैण्डर्ड एंड पूअर (S&P) कहाँ पर अधारित है?
(a) वियना
(b) लंडन
(c) न्यूयॉर्क
(d) न्यूयॉर्क
(e) सिडनी
Q13. महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली में पंचायती राज संस्थानों और मास्टर प्रशिक्षकों की EWR के लिए एक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया है. EWR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Elected Wonder Representatives
(b) Electronic Women Representatives
(c) Effective Women Representatives
(d) Elected Women Revenue
(e) Elected Women Republic
Q14. अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास 2017 (IMMSAREX 2017) कहाँ शुरू की गयी है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) जापान
(d) भारत
(e) थाईलैंड
Q15. प्रगति मैदान में आयोजित 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2017 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को अपने रचनात्मक और सूचनात्मक प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन हैं?
(a) डीवी सदानंद गौड़ा
(b) अजय तमटा
(c) मेनका गांधी
(d) डॉ हर्षवर्धन
(e) जगत प्रकाश नड्डा
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q2. पोलैंड में अंडर-23 सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में किस भारतीय महिला पहलवान भारत के लिये रजत पदक जीता है?
(a) बबीता कुमारी
(b) विनेश फोगार्ट
(c) साक्षी मलिक
(d) रितु फोगार्ट
(e) कविता देवी
Q3. 1949 में संविधान को अपनाया गया था जो कि ________ को भारत के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत के रूप में लागू हुआ था?
(a) 26 जनवरी 1934
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1956
(d) 26 जनवरी 1942
(e) 26 जनवरी 1949
Q4. किस खिलाडी ने एशियन मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह ख़िताब हासिल किया है.
(a) संतोष फाोगट
(b) आज़म हुसैन
(c) मोती सिंह
(d) अकरम पहलवान
(e) गोपी ठोंकल
Q5. निम्नलिखित में से किस देश ने सफलतापूर्वक विद्युत चुम्बकीय जांच और अन्य प्रयोग करने के लिए डिज़ाइन किए गए रिमोट सेंसिंग उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान
(e) जर्मनी
Q6. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017 का उद्घाटन किया-
(a) कुरुक्षेत्र, हरियाणा
(b) अमृतसर, पंजाब
(c) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(d) गया, बिहार
(e) हरिद्वार, उत्तराखंड
Q7. केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित अंतरराज्यीय परिषद (आईएससी) की स्थायी समिति की _______ बैठक की अध्यक्षता की है?
(a) 11वें
(b) 12वें
(c) 13वें
(d) 14वें
(e) 10वें
Q8. राज्य में ट्रक ऑपरेटरों की गुटबंदी को ख़त्म करने के उद्देश्य से पंजाब गुड्ज कैरीजिज़ (रेगुलेशन एंड प्रीवेंशन ऑफ कार्टलायज़ेशन रूल्ज), 2017 को अधिसूचित कर दिया है. पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) प्रकाश सिंह बादल
(b) वी पी सिंह बदन्नोर
(c) अमरिंदर सिंह
(d) मनोहर लाल खट्टर
(e) विजय रुपानी
Q9. साइबर स्पेस 2017 के वैश्विक सम्मेलन के मौके पर, भारत सरकार ________ की डिजिटल लॉकर सेवाओं के विकास और उसे स्थापित करने में सहायता करेगी?
(a) पेरू
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) मॉरीशस
(e) सिंगापुर
Q10. लंदन आधारित, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस संस्था(WBR) द्वारा किस मंदिर/ मस्जिद को दुनिया का सबसे अधिक देखे जाने वाले धार्मिक स्थल घोषित किया गया है?
(a) बारा इमामबारा
(b) जंतर मंतर
(c) जामा मस्जिद
(d) लोटस टेम्पल
(e) स्वर्ण मंदिर
Q11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) को टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा प्रकाशित ग्लोबल यूनिवर्सिटी एम्प्लॉबिलिटी रैंकिंग 2017 में शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में ______ स्थान पर रखा गया है?
(a) 27वें
(b) 29वें
(c) 25वें
(d) 23वें
(e) 31वें
Q12. स्टैण्डर्ड एंड पूअर (S&P) ने ‘BBB-‘ पर ‘स्थिर’ दृष्टिकोण के साथ भारत को अपरिवर्तित रखा है. स्टैण्डर्ड एंड पूअर (S&P) कहाँ पर अधारित है?
(a) वियना
(b) लंडन
(c) न्यूयॉर्क
(d) न्यूयॉर्क
(e) सिडनी
Q13. महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली में पंचायती राज संस्थानों और मास्टर प्रशिक्षकों की EWR के लिए एक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया है. EWR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Elected Wonder Representatives
(b) Electronic Women Representatives
(c) Effective Women Representatives
(d) Elected Women Revenue
(e) Elected Women Republic
Q14. अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास 2017 (IMMSAREX 2017) कहाँ शुरू की गयी है?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) जापान
(d) भारत
(e) थाईलैंड
Q15. प्रगति मैदान में आयोजित 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2017 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को अपने रचनात्मक और सूचनात्मक प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है. वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन हैं?
(a) डीवी सदानंद गौड़ा
(b) अजय तमटा
(c) मेनका गांधी
(d) डॉ हर्षवर्धन
(e) जगत प्रकाश नड्डा
You may also like to Read: