Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO परीक्षा के लिए...

IBPS RRB PO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 24th July 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions-for-NABARD-Grade-A-Exam

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.

Q1. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी पेंशन पर 8% फिक्स्ड रेट ब्याज के साथ पीएमवीवीवाय,शुरू किया है. PMVVYका पूर्ण रूप है-
(a) Pradhan Mantri Vikas Vyasak Yojana
(b) Pradhan Mantri Vaya Vibhag Yojana
(c) Pradhan Mantri Vyasak Vandana Yojana
(d) Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana
(e) Pradhan Mantri Vaya Vandana Yatra

Q2.  निम्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से कौन से बैंक ने सरकार ई-बाज़ार (जीईएम) को विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए आपूर्ति एवं निपटान के महानिदेशालय (डीजीएस एंड डी) के साथ एक समझौता किया है?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) केनरा बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक

Q3. भारत के ___________ ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में डिस्कस-थ्रो में कांस्य पदक जीता है. 
(a) कृष्णा पूनिया
(b) विकास गौड़ा
(c) करमज्योति दलाल
(d) सीमा पुनिया
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q4. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से कौन सा दक्षिण भारत राइटर्स एन्सेबल (एसआईवीई) के पांचवें संस्करण की मेजबानी कर रहा है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) केरल

Q5. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे राष्ट्रपति के रूप में चुने गए रामनाथ कोविंद के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है
(a) गोपाल बागेले
(b) संजय कोठारी
(c) अशोक मलिक
(d) भरत लाल
(e) रविश कुमार


Q6. वरिष्ठ राजनयिक और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता __________ को प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) संजय कोठारी
(b) भरत लाल
(c) अशोक मलिक
(d) रविश कुमार
(e) गोपाल बागेले

Q7. युवा मामले और खेल मंत्री _____________ और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली के खिचरीपुर में 10 वीं झोपड़ी युवा दाऊद को ध्वजांकित किया है. 
(a) साध्वी निरंजन ज्योति
(b) गिरिराज सिंह
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) विजय गोयल
(e) जितेंद्र सिंह

Q8. किस बैंक ने पीएनबी मेटलाइफ़ के साथ मिलकर ग्राहक के ऋण दायित्व को कवर करने वाला एकमात्र प्रीमियम प्लान मेट लोन एंड लाइफ सुरक्षा (एमएलएलएस) लॉन्च किया है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक

Q9. बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) सुनील मेहता
(b) पीएस जयकुमार
(c) उषा अनंतसुब्रमण्यन
(d) आर कोटेश्वरन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q10. पीएमवीवीवाय को ऑफ़लाइन खरीदा जा सकता है और साथ ही साथ ____________ के माध्यम से ऑनलाइन, जिसे इस योजना के संचालन के लिए एकमात्र विशेषाधिकार दिया गया है..
(a) भारत का जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारत पोस्ट भुगतान बैंक
(d) सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
(e) भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)

Q11. कर्नाटक बैंक का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) बेंगलुरु
(b) बीजापुर
(c) हुबली
(d) मंगलुरु
(e) कोचीन

Q12. _________ और कार्लाइल ग्रुप एसबीआई कार्ड में जीई कैपिटल की पूरी हिस्सेदारी हासिल करेंगे, भारत में दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड फ्रैंचाइजी.
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) कर्नाटक बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक

Q13. उस व्यक्ति का नाम बताएं जो विदेश मंत्रालय के अगले प्रवक्ता होंगे?
(a) रामनाथ कोविंद
(b) टीआर ज़ेलियांग
(c) रविश कुमार
(d) गोपाल बागेले
(e) संजय कोठारी

Q14. केन्द्रीय गृह राज्य किरेन रिजिजू ने रोइंग  _______ में प्राचीन, पारंपरिक, संस्कृति और विरासत (आरआईएचयैट) संग्रहालय के अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया है-
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) असम
(e) पश्चिम बंगाल

Q15. केरल के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) सी विद्यासागर राव
(b) वजूभाई रुदाभाई वला
(c) केशरी नाथ त्रिपाठी
(d) बनवारिलाल पुरोहित
(e) पलानीस्वामी सथाशिवम

कमेंट में अपने अंक साझा करें!!
    IBPS RRB PO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 24th July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    IBPS RRB PO परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी: 24th July 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1