Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Canara Bank...

Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 3rd March 2018 in Hindi

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 3rd March

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें

Q1. सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) के दूसरे उन्नत अनुमानों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ बढ़कर _______  फीसदी हो गई है और इसकी प्रस्तुति कृषि, विनिर्माण, निर्माण और कुछ सेवाओं के अच्छे प्रदर्शन के चलते हुई है. 
(a) 7.0%
(b) 7.2%
(c) 7.1%
(d) 7.3%
(e) 7.4%
Q2. किस बैंक ने हाल ही में भारत में और भारत के बाहर भुगतान को सुविधाजनक बनाने के लिए रिपल (ग्लोबल पेमेंट्स के लिए एंटरप्राइज ब्लॉकचयन सॉल्यूशन) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है
(a) फेडरल बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) इंडसइंड बैंक
Q3. केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने ________ में जूट के भविष्य को आकार देने पर भारतीय जूट इंडस्ट्रीज रिसर्च एसोसिएशन (IJIRA) के 27वें तकनीकी सम्मेलन में भाग लिया.
(a) गुवाहाटी
(b) पटना
(c) कोलकाता
(d) लखनऊ
(e) रांची
Q4. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस का अनुमान है कि वर्ष 2018 में भारत की वृद्धि _____ और 2019 में _____ की वृद्धि होगी, जो कि आर्थिक पुनर्मूल्यांकन के संकेतों और जीएसटी के प्रभाव से है.
(a) 7.6% और 7.5%
(b) 7.4% और 7.3%
(c) 7.8% और 7.7%
(d) 7.1% और 7.2%
(e) 6.8% और 6.7%
Q5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एनएएफईडी (NAFED) द्वारा PSS के अंतर्गत एमएसपी पर दालों और तिलहनों की खरीद के लिए 9,500 करोड़ रुपये से 19,000 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी का दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है. PSS का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Price Service Scheme
(b) Price Support System
(c) Product Support Scheme
(d) Price Support Scheme
(e) Price Solutions Scheme
Q6. इस संबंध में सरकार ने एक प्रस्ताव को मंजूरी के बाद राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मानव तस्करी मामलों की जांच के लिए नोडल प्राधिकरण होगा. NIA के वर्तमान महानिदेशक(Director) कौन हैं
(a) योगेश चंदर मोदी
(b) अजित डोवल
(c) नृपेंद्र मिश्रा
(d) के के वेणुगोपाल
(e) रणजीत कुमार
Q7. ________ राज्य में प्रथम मेगा फूड पार्क, सातारा मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन ग्राम देगांव, जिला सतारा में हरसिम्रत कौर बादल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने किया.
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) पश्चिम बंगाल
Q8. केंद्रीय कैबिनेट में वर्तमान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री में कौन है?
(a) हुकुमदेव नारायण यादव
(b) मेनका संजय गांधी
(c) गिरिराज सिंह
(d) राम विलास पासवान
(e) हरसिमरत कौर बादल
Q9. किस देश ने 2020 के ओलंपिक खेलों के लिए अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित शुभंकर का अनावरण किया है: एक फ्यूचरिस्टिक ब्लू-चेक, डू-आईड कैरेक्टर जिसमें नुकीले कान और “स्पेशल पॉवर” शामिल हैं, यह मैस्कॉट-मैड देश में स्कूली बच्चों द्वारा चुना गया है.
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) कनाडा
(e) दक्षिण कोरिया
Q10. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आठ प्रमुख शहरों के लिए निर्भया निधि के तहत कितनी राशि से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है ताकि उन्हें महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जा सके.
(a) 1,900 करोड़ रुपये
(b) 3,900 करोड़ रुपये
(c) 2,900 करोड़ रुपये
(d) 5,900 करोड़ रुपये
(e) 4,900 करोड़ रुपये
Q11. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने NFRA की स्थापना को मंजूरी दी है. NFRA में “R” का क्या अर्थ है?
(a) Random
(b) Regional
(c) Reserve
(d) Reporting
(e) Reports
Q12. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने _________ में शीतकालीन ओलंपिक से अपने निलंबन के बाद तत्काल प्रभाव के साथ रूस की ओलंपिक सदस्यता को बहाल किया है.
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) थाईलैंड
(e) रूस
Q13. स्टेट बैंक ने तत्काल प्रभाव से, अपनी ऋण दरों को 20 आधार अंकों से बढ़ाकर 8.15 फीसदी किया और उद्योग से इस सीमा का जल्दी से जल्दी पालन करने का अनुरोध किया है. निम्नलिखित में से क्या इसका प्रभाव नहीं है.
(a) कार ऋण महंगे होंगे
(b) कार ऋण सस्ता होगा
(c) गृह ऋण सस्ता होगा
(d) होम लोन महंगे होंगे
(e) दोनों (b) और (c)
Q14. भारत और जॉर्डन दोनों देशों ने 12 समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए फिलिस्तीनी कारणों के लिए अपने समर्थन का नवीकरण किया है.भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्डन के राजा ____________ के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद रक्षा समझौते पर  किए है.
(a) शेख सद अल-सलीम अल-सबा
(b) मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद
(c) अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन
(d) मुक्रिन बिन अब्दुलअजीज
(e) जाबेर अल अहमद अल-सबा
Q15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2017-18 से 2019-20 तक तीन वर्षों के लिए 12 वीं योजना के अतिरिक्त 5,500 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ PMEGP जारी रखने को मंजूरी दे दी है. PMEGP का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Prime Minister’s Employment Generation Percentage
(b) Prime Minister’s Employment Generation Programme
(c) Prime Minister’s Employment Generation Product
(d) Prime Minister’s Employment Global Programme
(e) Prime Minister’s Economy Generation Programme


You may also like to Read:
Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 3rd March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1  Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 3rd March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1  
Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 3rd March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1