(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) मलेशिया
(e) दक्षिण कोरिया
Q2. योजना मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह के अनुसार, योजना मंत्रालय के लिए आवंटन, जोनीति आयोग द्वारा समाविष्ट है. पिछले साल के मुकाबले 20% से बढ़कर यानी 2017-18 में 279.7 9 करोड़ रुपये से 2018-19 में ______ हो गया है.
(a) 435.34 करोड़ रूपये
(b) 339.65 करोड़ रूपये
(c) 534.45 करोड़ रूपये
(d) 234.43 करोड़ रूपये
(e) 643.56 करोड़ रूपये
Q3. गांधी नगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा प्रबंधित किए जाने वाला रेलवे स्टेशन बन गया है. यह रेलवे स्टेशन निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) चेन्नई
(e) चंडीगढ़
Q4. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में दो दिन के ‘यूपी निवेशक सम्मेलन’ में बुंदेलखंड के लिए 20,000 करोड़ रुपये के रक्षा गलियारे की घोषणा की है.
(a) 30,000 करोड़ रूपये
(b) 34,000 करोड़ रूपये
(c) 48,000 करोड़ रूपये
(d) 35,000 करोड़ रूपये
(e) 20,000 करोड़ रूपये
Q5. केंद्र सरकार ने ‘NITI फोरम फॉर नार्थ’ स्थापित करने का आदेश जारी किया है. फोरम की सह अध्यक्षता ____ द्वारा की जाएगी.
(a) नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार
(b) नीती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (b) और (c)
Q6. सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जमा पर ब्याज दर को 2 2017-18 के लिए___________ कर दिया है
(a) 9.75%
(b) 7.65%
(c) 8.55%
(d) 8.68%
(e) 9.35%
Q7. भारत ने ______ मारक क्षमता वाली अपनी स्वदेशी रूप से विकसित की गयी परमाणु सक्षम पृथ्वी -2 मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्री परीक्षण किया.
(a) 350 किमी
(b) 500 किमी
(c) 750 किमी
(d) 1000 किमी
(e) 1250 किमी
Q8. भारत का तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल टेक्सटाइल एक्सपो (IITExpo) __________ में शुरू हुआ है.
(a) इस्लामाबाद
(b) काठमांडू
(c) कोलंबो
(d) ढाका
(e) नई दिल्ली
Q9. कैपिटल फर्स्ट ने घोषणा की है कि नियामक नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने __________ के साथ कंपनी के विलय को मंजूरी दे दी है.
(a) IDBI बैंक
(b) कर्नाटक बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) IDFC बैंक
(e) करूर वैश्य बैंक
Q10. निम्नलिखित में से किस राज्य के खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री की सुविधा के लिए अमेज़ॅन इंडिया के साथ समझौता किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) उत्तराखंड
Q11. यूनेस्को ने ____________ को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया है
(a) 17 फरवरी
(b) 21 फरवरी
(c) 18 जनवरी
(d) 14 मार्च
(e) 16 मार्च
Q12. भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर नाम जिन्होंने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है?
(a) अवनी चतुर्वेदी
(b) भावना कंठ
(c) मोहन सिंह
(d) निहारिका सेना
(e) उषा नागरकोटी
Q13. __________ सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (WCIT) 2018 में वर्ल्ड कांग्रेस के बाद राज्य में बेहतर प्रौद्योगिकी भागीदारी के लिए ताइवान के ताओयुआन शहर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) केरल
Q14. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किए गए वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत को किस स्थान पर रखा गया है.
(a) 79वें
(b) 74वें
(c) 70वें
(d) 89वें
(e) 81वें
Q15. अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस 2018 का विषय क्या है?
(a) Quality education, language(s) of instruction and learning outcomes
(b) Towards Sustainable Futures through Multilingual Education
(c) Linguistic diversity and multilingualism count for sustainable development
(d) Linguistic and cultural Diversity of the World
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सत्य नहीं है