Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 12th Feb
Q1. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद ने _______________ को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (NPD) मनाया.
(b) 18 फरवरी
(c) 10 फरवरी
(d) 12 फरवरी
(e) 13 फरवरी
Q2. चैंपियनशिप ऑल इंडिया चेस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (AICFB) ने हाल ही में दृष्टिबाधितों के लिए राष्ट्रीय ‘ए’ शतरंज चैंपियनशिप का 13वां संस्करण आयोजित किया. AICFB को कब स्थापित किया गया था
(a) 1991
(b) 1997
(c) 1981
(d) 1986
(e) 1977
Q3. निम्नलिखित में से किस शहर के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने हाल ही में विश्व सरकार के शिखर सम्मेलन में दुनिया के पहले स्वायत्त पॉड्स का पहले परीक्षण शुरू किया हैं?
(a) रियाद
(b) अबु धाबी
(c) दुबई
(d) यरूशलेम
(e) मुंबई
Q4. निदेशक संस्थान ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर अपने 12 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन _____________ में किया है.
(a) बेंगलुरु
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई
Q5. पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (BOI) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (FTAs) के साथ ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन के मासिक अनुमानों का भी संकलन किया है. जनवरी 2017 से जनवरी 2018 में FTA में वृद्धि दर ________ थी.
(a) 9.5%
(b) 9.8%
(c) 7.6%
(d) 7.1%
(e) 8.4%
Q6. विश्व रेडियो दिवस प्रति वर्ष _______________ को मनाया जाता है.
(a) 15 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 19 फरवरी
(d) 13 फरवरी
(e) 09 फरवरी
Q7. विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में _______ में संचालन और रखरखाव पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘इंडियन पावर स्टेशन 2018’ का उद्घाटन किया है.
(a) कोच्चि
(b) चंडीगढ़
(c) गुवाहाटी
(d) नई दिल्ली
(e) रायपुर
Q8. विश्व रेडियो दिवस को हाल ही में पुरे विश्व भर में मनाया गया. WRD 2018 का विषय __________ है
(a) Radio and Sports
(b) Youth and Radio
(c) Gender Equality and Women’s Empowerment in Radio
(d) Radio in Times of Emergency and Disaster
(e) Radio is You
Q9. अल अतर समूह द्वारा विकसित गेवोरा होटल हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करते हुए, “दुनिया का सबसे ऊँचा होटल” बन गया है. यह होटल किस शहर में स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) दुबई
(c) जिनेवा
(d) मस्कट
(e) पेरिस
Q10. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद ने हाल ही में राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस(NPD) मनाया. NPD 2018 के लिए विषय ____________ है.
(a) Industrial Production on Boom
(b) Infrastructure and Productivity- Pillars of Nation
(c) Industry 4.0 Leapfrog Opportunity for India
(d) Boosting Productivity through Innovation
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सत्य नहीं है