Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for Canara Bank...

Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 6th Feb 2018 (In Hindi)

प्रिय पाठकों, 


current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 4th Feb

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें.

Q1. केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने _________को जारी किया जो कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों ( MSEs) के लिये क्रिसिल और सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत का पहला सेंटीमेंट इंडेक्स है.

(a) CriDex
(b) SidEx
(c) CriSidEx
(d) Mdex
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q2. 2016-2018 के लिए, विश्व कैंसर दिवस का विषय ____________ है. 
(a) Yes You Can, We Can
(b) Say No to Cancer
(c) Cancer- Lets Eliminate it
(d) We Can, I can
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q3. पहली बार आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला मेला का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने किस शहर में किया? 
(a)बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) पुणे
(d) मुंबई
(e) चंडीगढ़
Q4. इंडिया ओपन एक बैडमिंटन टूर्नामेंट है, जो सालाना सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित होती है. महिला एकल में चैंपियन में पी वी सिंधु को अमेरिकी बेवन जांग ने पराजित किया. बेवन जांग किस देश से सम्बंधित है?
(a)अमेरिका
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) जापान
(e) दक्षिण कोरिया
Q5. साइप्रस के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए पुनर्निर्वाचन का नाम बताइए. 
(a) डेमेटरीज क्रिस्टोफियास
(b) टासोस पापदोपोलोस
(c) ग्लैफ़ोस क्लिरिड्स
(d) निकोस अनास्तासियादेस
(e) स्पायरस किप्रियनौ

Q6. किस राज्य की सरकार ने चंद्रपुर जिले के घोडाजारी को राज्य के एक नया वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में मंजूरी दी है? 
(a)मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक
Q7. निम्नलिखित एशियाई देशों में से किसने हाल ही में (4 फरवरी) अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) भूटान
(d) नेपाल
(e) पाकिस्तान

Q8. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक _________ को परीक्षाओं से पहले देशभर के छात्रों तक पहुंचने के लिए लॉन्च किया गया. 
(a) एग्जाम वारियर्स
(b) देश के बच्चे 
(c) एग्जाम योद्द्धा 
(d) सफल परीक्षा 
(e) तैयारिया

Q9. इंडिय ओपन बैडमिंटन सीरीज 2018 में, चीन के खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने पुरुषों की एकल श्रेणी जीत हासिल की थी. 
(a) गुओ झेन्धोंग
(b) चाय बियाओ
(c) डु पेंग्यू
(d) शि यूकी
(e) हांग वी
Q10. प्रति वर्ष ______ को कैंसर, इसके उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम के तरीकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. 
(a) 6 फरवरी
(b) 8 फरवरी
(c) 10 फरवरी
(d) 2 फरवरी
(e) 4 फरवरी
Q11. बांग्लादेश के राष्ट्रपति, अब्दुल हमीद ने देश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में ____________ को नियुक्त किया.
(a) सैयद महमूद हुसैन
(b) सुरेंद्र कुमार सिन्हा
(c) बदरुल हैदर चौधरी
(d) अबू सदात मोहम्मद सईम
(e) मुस्तफा कमल

Q12. फोर्ब्स ने हाल ही में “इंडिया 30 अंडर 30 लिस्ट” जारी की है. निम्नलिखित में से कौन सा खिलाडी उनमें शामिल नहीं है?
(a) जसप्रित बुमराह
(b) जितु राय
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) सविता पुनिया
(e) हीना सिद्धू
Q13. किस देश की एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) ने एक सूक्ष्म-उपग्रह को ग्रहपथ में स्थापित करने में सक्षम दुनिया के सबसे छोटे रॉकेट का प्रक्षेपण किया है. 
(a) चीन
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) जापान
(e) नीदरलैंड
Q14. अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने गंगा नदी पर जल मार्ग विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ एक परियोजना के तहत समझौता किया है. JMVP का पूर्ण रूप ___________ है.
(a) Jaliya Marg Vaibhav Project
(b) Jal Market Vikas Project
(c) Jal Marg Vikas Project
(d) Jal Marg Vaibhav Project
(e) Jal Marg Vishal Project

Q15. साइप्रस की राजधानी क्या है?
(a) बेल्मोपान
(b) डबलिन
(c) पोर्ट लुइस
(d) निकोसिया
(e) अबूजा

                    Current Affairs Questions for Canara Bank PO Exam 2018: 6th Feb 2018 (In Hindi)