Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. 2016-17 के पहले नौ
महीनों में राजकोषीय घाटे ने बजट प्राक्कलन के
_____________ को छुआ.
(a) 80.5%
(b) 68.1%
(c) 72.3%
(d) 84.8%
(e) 93.9%

Q2. सेंट्रल ब्यूरो
ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
?
(a) नीरज कुमार
(b) आलोक वर्मा
(c) रंजीत कुमार
सिन्हा
(d) बीएस बस्सी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q3. संयुक्त राष्ट्र
बाल एजेंसी यूनिसेफ ने दुनिया भर में शीर्ष दाता संयुक्त राज्य अमेरिका से धन में
कटौती की आशंका के बीच संकट में पड़े
48 मिलियन बच्चों की सहायता करने के लिए _________ अमरीकी डॉलर की एक अपील की शुरूआत की है.
 (a) 5.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 10.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 15.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 3.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q4. एक बड़े कदम के
रूप में
, वित्त मंत्री अरुण जेटली
ने
2.5 लाख लाख रुपये 5 लाख रूपये की आय के बीच के व्यक्तियों के लिए
कराधान की मौजूदा दर में 10% के बजाय __________ की कमी की घोषणा की है.
(a) 6%
(b) 7%
(c) 5%
(d) 8%
(e) 9%
Q5. निम्नलिखित में से किन राज्यों को उत्कृष्टता eGov पुरस्कार प्राप्त हुआ है, यह पुरस्कार निहिलेंट
टेक्नोलॉजीज के प्रायोजन के साथ कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ़ इंडिया (सीएसआई) विशेष रुचि
समूह के द्वारा संस्थापित है?
(a) राजस्थान और
तेलंगाना
(b) ओडिशा और नगालैंड
(c) आंध्र प्रदेश और
कर्नाटक
(d) केरल और पश्चिम
बंगाल
(e) महाराष्ट्र और
गुजरात
Q6. 50 लाख रुपये से 1करोड़ रूपये की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों के
लिए केंद्रीय बजट 2017-18 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कितने अधिभार की घोषणा
की है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q7. पूर्व केंद्रीय
मंत्री का नाम
, जो हाल ही में पूर्णहृदरोध
के कारण गुजर गये
.
(a) अशफाक करीम
(b) एसएम कृष्णा
(c) वीरप्पा मोइली
(d) मल्लिकार्जुन
खड़गे
(e) ई अहमद
Q8. वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने
2017-18 के बजट के कुल
व्यय का अनुमान
__________ लाख करोड़ रुपये
के स्तर का लगाया है
(a) 21.47 लाख करोड़
(b) 10.35 लाख करोड़
(c) 55.47 लाख करोड़
(d)37.12 लाख करोड़
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q9.निम्नलिखित में से किस राज्य में, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हाल ही में अपने रक्षा मंत्रालय की एक यूनिट खोलने वाले
है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
(e) राजस्थान
Q10. केंद्रीय बजट 2017-18
में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(पीएमजीएसवाई) के लिए कितनी राशि आवंटित की गयी है?
(a)15,000 करोड़ रूपये
(b)37,435 करोड़ रूपये
(c) 55,000 करोड़ रूपये
(d) 19,000 करोड़ रूपये
(e) 64,000 करोड़ रूपये
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा देश आयरलैंड के रणनीतिक निवेश कोष से कोयला,
तेल और गैस के निवेश को विनिहित करने वाला
दुनिया का पहला देश बन गया है?
(a) आयरलैंड
(b) डेनमार्क
(c) नॉर्वे
(d) स्विट्जरलैंड
(e) चीन
Q12. स्टार्ट-अप फर्म
ई-पाठशाला ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को एक आसान
, कुशल और तेज ढंग से और विशिष्ट प्रत्यायन की पहचान द्वारा कमियों के निपटान से
उनके कई मान्यता मानकों के बेहतर प्रबंधन हेतु उन्हें सक्षम बनाने के लिए एकीकृत
मान्यता और ईआरपी प्रौद्योगिकी समाधान की शुरुआत की है. ई-पाठशाला किस पर आधारित
है?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
(e) नई दिल्ली
Q13. निम्नलिखित में
से किस देश ने एच-
1 बी वीजा धारकों
के न्यूनतम वेतन को 60
,000 डालर से दोगुना कर 1,30,000
डालर को अनिवार्य बनाने
के लिए एक विधेयक पेश किया है?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) अमेरीका
(d) फ्रांस
(e) इटली
Q14. नाबार्ड के बजट
में सिंचाई और डेयरी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का स्वागत किया है,
जिसने लंबी अवधि
के सिंचाई फंड के कोष में 20
,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है. तो इसके लिए
अब कुल फंड की राशि कितनी है
?
(a) 60,000 करोड़ रुपये
(b) 50,000 करोड़ रुपये
(c) 30,000 करोड़ रुपये
(d) 40,000 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा
ऑपरेशन
आयकर विभाग द्वारा नवंबर 09
से दिसंबर 30
2016 के दौरान बैंकों में जमा
नकदी को सत्यापित करने के लिए शुरू किया गया है?
(a) स्वच्छ भारत
अभियान
(b) ऑपरेशन क्लीन
कॉमर्स
(c) ऑपरेशन क्लीन
इकॉनमी
(d) ऑपरेशन क्लीन कॅश
(e) ऑपरेशन क्लीन मनी
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1