Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Syndicate Bank PO

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Syndicate Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने हाल ही में
PMGDISHA योजना को मंजूरी
दी इस योजना के अंतर्गत
6 करोड़ ग्रामीण
परिवारों को _______________ किया जाएगा
(a) डिजिटल रूप से
साक्षर
(b) व्यावसायिक रूप
से प्रशिक्षित
(c) शारीरिक तौर से सक्षम
(d) बीमारियों के बारे में जागरूक
(e) टीकाकरण के बारे
में जागरूक

Q2. असम वित्त मंत्री
हिमांता बिस्वा सरमा ने राज्य विधानसभा में सत्र
2017-18 के लिए राज्य के बजट प्रस्तुत किया गया है. बजट ……………. पर विषय आधारित था?         
(a) बूस्ट असम
(b) असम आगे बढ़ो
(c) रिसर्जेंट असम
(d) हमारा असम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q3. हाल ही में अलेक्सई
नवल्न्य को गबन का दोषी पाया गया है, __________ के विपक्ष के नेता है?
(a) यूक्रेन              
(b) उज़्बेकिस्तान
(c) मंगोलिया      
(d) कजाखस्तान
(e) रूस
Q4. साइबर सुरक्षा
प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में
, रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न खतरों की जांच के लिए साइबर सुरक्षा पर एक
अंतर-अनुशासनात्मक पैनल गठित करने का फैसला किया है और इसके साथ डील करने के उपाय सुझाये
है
. यह निर्णय सूचना प्रौद्योगिकी परिक्षण और साइबर सुरक्षा पर विशेषज्ञ समिति की
सिफारिशों के आधार पर लिया गया है. इसके अध्यक्ष है-
(a) आर गांधी
(b) एचआर खान
(c) बिबेक देबरॉय
(d) मीना हेमचंद्र
(e) एसएस मूंदड़ा
Q5. निम्न में से कौन
सा उत्तर-पूर्व का राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए ई-कैबिनेट समाधान को लागू
करने वाला पहला राज्य बना
?
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) सिक्किम
(e) असम
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2016 में अपना लगभग फोटोवोल्टिक स्थापित क्षमता को दोगुना करने
के बाद जर्मनी को पीछे छोड़ सौर ऊर्जा उत्पाद करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन
गया है
?
(a) जापान
(b) भारत
(c)अमेरिका
(d) फ्रांस
(e) चीन
Q7. भारतीय अंतरिक्ष
अनुसंधान संगठन (इसरो) चंद्रयान –
2 लांच करने की
योजना बना रहा है
, एक पूरी तरह से
स्वदेशी पहल है तथा कक्षा में
, लैंडर और रोवर के
साथ स्थापित किया जायेगा, यह________की पहली तिमाही के दौरान
शुरू किया जायेगा.
(a) 2017               
(b) 2025
(c) 2019               
(d) 2018
(e) 2021
Q8. निम्नलिखित किस बैंक ने फींटेच के साथ सहयोग से स्टार्टअप IndiaLends की शुरुआत की है, यह स्टार्टअप उन लोगो के लिए
जिनका कोई क्रेडिट इतिहास नहीं है
?      
(a) एचडीएफसी बैंक        
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) आईडीएफसी बैंक       
(d) बंधन बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q9. सीबीडीटी,
राजस्व विभाग, वित्त मत्रांलय ने चार से अधिक एकपक्षीय अग्रिम मूल्य
निर्धारण समझौते(
Apas) में प्रवेश किया है. सीबीडीटी में “B” से क्या तात्पर्य है?
(a) ब्यूरो
(b) बोर्ड
(c) बैंक  
(d) बास्केट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q10. वयोवृद्ध स्वतंत्रता
सेनानी का नाम बताइए
, जिनका हाल ही में निधन हो
गया
?
(a) रचरल सम्राज्यम
(b) मृणाल शंकर
(c) शुभा मुद्गल
(d) शोभना देसाई
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q11. सरकार ने आईटीसी की
दो फीसदी हिस्सेदारी
______________ को बेच दी है और अपनी 2016-17 की विनिवेश योजना के अंतर्गत
6690 करोड़ रुपये ( लगभग 1 बिलियन) अर्जित किये है
.
(a) सिडबी
(b) सेबी
(c) भारतीय रिजर्व
बैंक
  
(d) एलआईसी
(e) स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया
Q12. नेताजी सुभाष
चंद्र बोस के ड्राइवर और आईएनए के दिग्गज
कर्नल‘ ___________  का निधन आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में
अपने पैतृक गांव
 ढकवा में एक लंबी बीमारी के बाद हो गया.
(a) निजामुद्दीन
(b) अस्फाक अंसारी
(c) सूरा भान सिंह
(d) विजय देवाराकोंदा
(e) मोहम्मद आजम
Q13. निम्नलिखित में
से किस देश पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से नवंबर
2015 के बाद प्रतिबंधित कर दिया क्योकि एक रिपोर्ट में आरोप
लगाया कि राज्य प्रायोजित डोपिंग हानिकारक स्तर पर है और पुरे देश में व्याप्त है?
(a) फ्रांस
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) चीन
(e) जर्मनी            
Q14. उस व्यक्ति का
नाम बताइए जिसे चार साल के कार्यकाल के लिए अंशकालिक भारतीय रिजर्व बैंक के सभी
शक्तिशाली सेंट्रल बोर्ड में गैर-सरकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है
?
(a) अशोक गुलाटी
(b) मनीष सभरवाल
(c) राजीव कुमार
(d) मीणा हेमचंदा
(e) केवल (a), (b) और (c)
Q15. केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में
PMGDISHA को मंजूरी दी है. PMGDISHA में  “G” से क्या तात्पर्य
है
?
(a) ग्राहक
(b) ग्रामीण
(c) ग्राम सेवक
(d) ग्रासरूट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Syndicate Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Syndicate Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for Syndicate Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1