Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions (based on The...

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017

Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. केंद्रीय वित्त
मंत्री अरुण जेटली ने संसद के बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण
2016-17 पेश किया है. सर्वेक्षण परियोजनाओं के पिछले
विमुद्रीकरण वर्ष के वित्त वर्ष 2017-18 की अर्थव्यवस्था को
___________ से __________ रेंज में विकसित करेगा?
(a) 6.00% से 6.75%
(b) 6.25% से 6.50%
(c) 6.50% से 7.00%
(d) 6.75% से 7.25%
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है

Q2. निम्नलिखित में से किसे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त
किया गया है?
(a) आलोक वर्मा               
(b) अमूल्य पटनायक
(c) सतीश माथुर               
(d) जावेद अहमद
(e) बीएस बस्सी
Q3. निम्नलिखित में से किस शहर
में
भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB)
ने हाल ही में अपनी भुगतान सेवाओं के संचालन की
शुरुआत की है?
I. रायपुर
II. नई दिल्ली
III. रांची
IV. पटना
V. नागपुर
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) केवल IV         
(d) केवल III
और V
(e) केवल I और III
Q4. क्यूबेक सिटी, जहां हाल ही में एक
मस्जिद में हमले में कई लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गये थे. यह कहाँ स्थित है?
(a) कनाडा
(b) सीरिया
(c) लीबिया          
(d) फ्रांस
(e) कतर
Q5. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2017 को शुरू हो गया
है और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित
किया.
लोकसभा के
वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) लालकृष्ण आडवाणी               
(b) मोहम्मद हामिद
अंसारी
(c) सुमित्रा महाजन          
(d) एम थंबीदुरई
(e) नरेंद्र मोदी
Q6. पांच राज्यों में
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए,
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किस प्रकार के खातों पर से नकद
निकासी सीमा को वापस ले लिया है?
(a) नकद ऋण खातों      
(b) ओवरड्राफ्ट खातों
(c) चालू खातों
(d) उपरोक्त सभी प्रकार
के खातों से
(e) बचत खातों
Q7. हाल ही में किसने
पुरुष एकल लखनऊ में
2017 सैयद मोदी ग्रां
प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता है?
(a) साई प्रणीत
(b) समीर वर्मा
(c) पारूपल्ली कश्यप       
(d) अजय जयराम
(e) टॉमी सुगियार्तो
Q8. निम्नलिखित शहरों में से किसमें, कैब-हैलिंग फर्म उबर ने हाल ही में दोपहिया एकत्रीकरण सेवा UberMOTO
शुरू की है?
(a) अहमदाबाद  
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
(e) हैदराबाद
Q9. सुप्रीम कोर्ट ने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मामलों को चलाने के लिए किसके नेतृत्व
में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है?
(a) अमिताभ चौधरी        
(b) विक्रम लिमये
(c) विनोद राय   
(d) डायना एडुल्जी
(e) रामचंद्र गुहा
Q10. उस व्यक्ति का नाम, जिन्हें हाल ही में, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ
(टीटीएफआई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) दुष्यंत चौटाला           
(b) अमूल्य पटनायक
(c) हंश राज रेड्डी              
(d) अशोक अमृतराज
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q11. नॉर्थ ईस्ट
इन्वेस्टर्स समिट के पहले संस्करण का उद्घाटन निम्न में से कहाँ पर केंद्रीय कपड़ा
मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने किया है?
(a) शिलांग, मेघालय         
(b) अगरतला, त्रिपुरा
(c) गंगटोक, सिक्किम      
(d) ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश
(e) आइजोल, मिजोरम
Q12. निम्नलिखित में से किस संगठन ने मध्य हिमालय में स्थिति तीतर और फिंच
के
, वितरण और संरक्षण का आकलन
करने के लिए जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) वैज्ञानिक और
औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(CSIR)               
(b) बॉम्बे नेचुरल
हिस्ट्री सोसायटी
(BNHS)
(c) भारतीय मौसम
विज्ञान विभाग
(IMD)            
(d) रक्षा अनुसंधान
एवं विकास संगठन
(DRDO)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q13. किस राज्य की कैबिनेट
ने पशु क्रूरता निवारण विधेयक
, अधिनियम 1960 में संशोधन करते हुए
राज्य के पारंपरिक त्यौहार कंबाला
और बैलगाड़ी दौड़ को राज्य में प्रतिवर्ष वैध रूप से आयोजित
करने की मंजूरी दे दी है
?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक         
(d) मध्य प्रदेश
(e) गुजरात
Q14. निम्नलिखित में से किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक फ्यूचर जनराली
इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (
FGII) के साथ एक एजेंसी
के एक टाई-अप की घोषणा की है
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)         
(b) इंडियन ओवरसीज
बैंक
(IOB)
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ
इंडिया
(CBI)              
(d) बैंक ऑफ
महाराष्ट्र
(BOM)
(e) भारतीय स्टेट
बैंक
(SBI)
Q15. भारत में संयुक्त
राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के लिए सद्भावना राजदूत के रूप में किसे नियुक्त
किया गया है
?
(a) अमिताभ कांत
ठाकुर
(b) सूरज कुमार झा
(c) एपी सिंह
(d) वजूभाई आर वाला
(e) अशोक अमृतराज
Current Affairs Questions (based on The Hindu) for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *