आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ऑस्कर पुरस्कार 2017
ii. समारोह के दौरान, AMPAS ने 24 श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार (जिसे सामान्यतः ऑस्कर नाम से जाना जाता है) दिए. हास्य अभिनेता जिमी किमेल ने पहली बार समारोह की मेजबानी की.
लेबर रजिस्टरों की संख्या 56 से घटाकर 5 की गई
ह्रदय रोगियों को त्वरित इलाज के लिए राजस्थान ने राहत कार्यक्रम शुरू किया
i. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर के इटरनल हार्ट केयर सेंटर हॉस्पिटल में एक स्वास्थ्य परियोजना राजस्थान हार्ट अटैक ट्रीटमेंट (राहत) कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
ii. यह राज्य में निजी अस्पतालों द्वारा शुरू की गई है. इस कार्यक्रम के तहत, जिस मरीज को हार्ट अटैक हुआ है उसे आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा और इटरनल हार्ट केयर सेंटर हॉस्पिटल से टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध करायी जाएगी.
केंद्र सरकार 68 नए ईएसआईसी अस्पताल बनाएगी
i. केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि सरकार देश भर में 68 नए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल बनाएगी.
ii. साथ ही हैदराबाद के सनतनगर के ईएसआईसी अस्पताल का 100 करोड़ रु की लागत से आधुनिकीकरण किया जाएगा और कवाडीगुडा (हैदराबाद) में भी 50 करोड़ रु की लागत से एक नया अस्पताल बनाया जाएगा.
‘मूनलाइट’ ने जीता ऑस्कर, गलती से लिया गया ‘ला ला लैंड’ का नाम
i. 89वें ऑस्कर समारोह में फिल्म ‘मूनलाइट’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. समारोह में प्रेज़ेंटर वॉरन बिटी ने पहले फिल्म ‘ला ला लैंड’ को बेस्ट फिल्म घोषित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने गलती सुधारते हुए ‘मूनलाइट’ को विजेता बताया.
ii. ‘मूनलाइट’ को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले और इसके अभिनेता महरशेला अली को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी दिया गया.
दूसरा आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंन्श्योरेन्स नयी दिल्ली मैराथन संपन्न
i. रियो ओलंपियन थनाकल गोपी और मोनिका अथारे ने आई डी बी आई फेडरल लाइफ इंन्श्योरेन्स नयी दिल्ली मैराथन के दूसरे संस्करण में पुरूष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया. दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद सचिन तेंदुलकर ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाई.
ii. गोपी ने पहली बार पूर्ण मैराथन में हिस्सा लेते हुए दो घंटे 15 मिनट और 37 सेकेंड के समय के साथ जीत दर्ज की. महिला मैराथन में नासिक की मोनिका ने दो घंटे 39 मिनट और आठ सेकेंड में रेस पूरी कर अपना पहला खिताब जीता.
दबंग मुम्बई को हराकर कलिंगा लांसर्स ने पहली बार हॉकी इंडिया लीग खिताब जीता
i. कप्तान मारित्ज फुरस्ते और अनुभवी ग्लेन टर्नर के गोल की बदौलत कलिंगा लांसर्स ने रविवार (26 फरवरी 2017) को रोमांचक फाइनल में कलिंगा लान्सर्स ने पांचवीं हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत लिया है. चंडीगढ़ में हुए इस मैच में कलिंगा लान्सर्स ने दबंग मुंबई को एक के मुकाबले चार गोल से हरा दिया.
ii. इससे पहले, उत्तर प्रदेश विजर्ड्स ने कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल में पराजित दो टीमों के मैच में उत्तर प्रदेश विजर्ड्स ने दिल्ली बेवराइडर्स को 5-4 से हरा दिया. पिछले साल लांसर्स को फाइनल में पंजाब वॉरियर्स से हार झेलनी पड़ी थी.
BWF में साइना करेंगी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का प्रतिनिधित्व
i. 2016 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की एथलीट आयोग (AC) की सदस्य नियुक्त हुईं भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) में पैनल का प्रतिनिधित्व करेंगी.
ii. साइना, IOC AC के प्रतिनिधि के रूप में विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) में शामिल होंगी. वर्तमान में BWF रैंकिंग में विश्व की 10 नंबर की वरीयता वाली साइना का लक्ष्य अब मार्च 2017 में होने वाली आल इंग्लैंड चैंपियनशिप है.