Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 30th...

Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Daily-gk-update-bankers-adda
1.किदंबी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन 2017 जीता
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
i. भारत के किदांबी श्रीकांत ने इतिहास रच दिया है क्योंकि वह फ्रेंच ओपन में पुरुष एकल खिताब जीतने के बाद एक साल में चार सुपर सीरीज़ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

ii.डेनमार्क ओपन के बाद श्रीकांत ने अब फ्रेंच ओपन पर भी कब्जा कर लिया है. जापान के केंटा निशिमोटो को हराकार श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन पर कब्जा कर लिया. पिछले 5 महीनों में ये श्रीकांत की चौथी सफलता है और हफ्ते में दूसरी सुपर सीरीज. 24 साल के श्रीकांत ने रविवार को 10वीं सुपर सीरीज फ्रेंच ओपन के फाइनल में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-14, 21-13 से हराकार खिताब अपने नाम कर लिया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
 किदंबी श्रीकांत द्वारा जीती गई इस वर्ष (2017) की अन्य तीन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-
1. डेनमार्क ओपन सुपरसिरीज ट्रॉफी
2. ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज
3. इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज

2. प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में बीदर-कलबुर्गी नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


i. कर्नाटक में बीदर रेलवे स्टेशन पर एक पट्टिका का अनावरण करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को बीदर-कलबुर्गी नई रेलवे लाइन समर्पित की है.
ii.प्रधान मंत्री ने बीदर और कलबुर्गी के बीच डीईएमयू सेवा को भी आरम्भ किया.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • DEMU का पूर्ण रूप Diesel Electric Multiple Unit है.
3. इटली के प्रधान मंत्री पाओलो जेन्टिलोनी भारत के दो दिवसीय दौरे पर 
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
i.इटली के प्रधान मंत्री पाओलो जेन्टिलोनी भारत की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है

ii. इतालवी प्रधान मंत्री की भारत की अंतिम यात्रा फरवरी 2007 में हुई थी.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • रोम इटली की राजधानी है.
  • यूरो इटली की मुद्रा है.

4. सरकार ने केंद्रीय योजनाओं के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली का इस्तेमाल अनिवार्य किया 
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
i. केंद्र ने सभी केंद्रीय योजनाओं के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के उपयोग को अनिवार्य किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पीएफएमएस के जरिए धनराशि की निगरानी संभव होने से यह पता लगाया जा सकता है कि केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारों की क्रियान्‍वयनकारी एजेंसियों द्वारा धनराशि के उपयोग की वास्‍तविक स्थिति क्‍या है.

ii. इस कदम से कार्यान्वयन एजेंसियों को धन के प्रवाह पर नज़र रखने और निगरानी करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय सरकार की कुल 613 योजनाओं को पीएफएमएस के तहत कवर किया जाएगा.

5.  आसान क्रेडिट पहुंच के लिए सिडबी ने पोर्टल का पुर्नोत्थान किया  
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
i. लघु उद्योग विकास बैंक (एसआईडीबीआई) ने सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए क्रेडिट और हस्त सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने हेतु उन्नत सुविधाओं के साथ अपने पोर्टल www.udyamimitra.in का पुर्नोत्थान किया .
ii.यह पोर्टल मोबाइल-सक्षम है और स्वयं-मूल्यांकन मॉड्यूल प्रदान करता है (वर्गीकरण में स्वत: सहायता). यह समय-समय पर पंजीकृत एमएसएमई पर विभिन्न सूचनाएं भेजता है. यह ऋण आवेदन की प्रतिदिन अनुमति देता है और कई उधारदाताओं द्वारा उठाया जाता है
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • मोहम्मद मुस्तफा सिडबी के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
  • सिडबी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है.
6. एयू स्माल बैंक, सिडबी ने एमएसएमई के लिए 200 करोड़ रुपये दिए 
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को ऋण प्रदान करने के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 200 करोड़ रुपये के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबीआई) के साथ करार किया.
ii. यह कार्यक्रम 25 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये के आकार में ऋण देगा. सिडबी की सलाह के तहत, एयू बैंक इस कार्यक्रम में एंकर की भूमिका निभाएगा क्योंकि वितरण, निगरानी और वसूली सहित सभी प्रक्रियाओं को उसके द्वारा संभाला जाएगा. प्रस्ताव का मूल्यांकन एयू बैंक और सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.


RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • मनील वेणुगोपालन एयू स्माल फाइनेंस बैंक के बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
  • मोहम्मद मुस्तफा सिडबी के मौजूदा अध्यक्ष हैं.
  • सिडबी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है.
7.भारत 2020 में यूएन वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
i. भारत 2020 में अगले संयुक्त राष्ट्र वैश्विक वन्यजीव सम्मेलन की मेजबानी करेगा. भारत अगले सीएमएस कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज, सीएमएससीओपी13 की मेजबानी करेगा. फिलीपींस के मनीला में सीएमएससीओपी12 के समापन पर आधिकारिक रूप से यह घोषणा की गई.
ii.फिलीपींस की राजधानी में छह दिवसीय कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज टू द कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज (सीएमएस सीओपी12) एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय संधि है जो प्रवासी पशुओं की प्रजातियों के लिए विशेष रूप से समर्पित है. इस सम्मेलन का विषय ‘Their Future is Our Future – Sustainable Development for Wildlife and People’ है.
RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • सीएमएस सीओपी एक त्रैवार्षिक शिखर सम्मेलन है जो उन राज्यों को एक साथ लाती है जिनमें प्रवासी जानवर होकर गुजरते हैं. 
  • सीएमएस सीओपी तीन वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है.
8. वाइस एडमिरल अजीत कुमार ने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में प्रभार ग्रहण किया
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
i. वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी, एवीएसएम, वीएसएम ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह एवीएसएम के स्थान पर नौसेना स्टाफ (वीसीएनएस) के उप प्रमुख के रूप में नई दिल्ली में आयोजित औपचारिक समारोह में कार्यप्रभार ग्रहण किया.
ii.वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी, एवीएसएम, वीएसएम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 1 जुलाई 81 में भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था तथा वे मिसाइल और गोलन्दाजी के एक विशेषज्ञ है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –

  • सुनील लांबा भारतीय नौसेना के नौसेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख हैं.
9. मोबैक्स अवार्ड्स में क्लियरट्रिप को ‘बेस्ट मोबाइल एप्प फॉर ट्रेवल’ से नामांकित किया 
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. ऑनलाइन ट्रैवल सॉल्यूशंस प्रदाता क्लियरट्रिप को मोबैक्स अवार्ड्स 2017 में ‘बेस्ट मोबाइल एप्प फॉर ट्रेवल एंड लिजर’ से नामित किया गया है.
ii.इस पुरस्कार को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सफलता के लिए प्रदान किया गया था, जिसे विज्ञापन और ब्रांड विपणन के भविष्य के रूप में देखा गया था. आईआईटी-रुड़की ने पेरिस में आयोजित श्नाइडर की ‘गो ग्रीन इन द सिटी’ प्रतियोगिता जीती.

10.डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
i. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक शब्दों पर पुस्तक का प्रकाशन

ii. Dreamnation: Uniting a Country with Handwritten Dreams”शीर्षक वाली पुस्तक में सम्पूर्ण भारत के 200 से अधिक दस्तकारी और हस्तलिखित पोस्टकार्ड का संग्रह शामिल है. पुस्तक के सह-लेखक सजी मैथ्यू और जुबे जॉन हैं तथा ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित है.

RRB PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति थे.
  • डॉ. कलाम की अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों में माय जर्नी (कविताओं की पुस्तक) और विंग्स ऑफ़ फायर शामिल हैं.
11. जोहोर कप हॉकी: भारतीय जूनियर टीम ने कांस्य पदक जीता 
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
i. भारत की पुरुष जूनियर हॉकी टीम को सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में मेजबान मलेशिया को मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया. तमान दाया हॉकी स्टेडियम में तीसरे स्थान के लिए खेले गए इस मैच में भारत ने मलेशिया को 4-0 से मात दी.

ii. विशाल अंतिल (15′, 25′), विवेक प्रसाद (11′) और शिलानंद लाकड़ा (21′) द्वारा किए गए गोल भारत के लिए टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने के पर्याप्त था.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य —
  • नजीब रजाक मलेशिया के प्रधान मंत्री हैं.
  • कुआला लुम्पुर मलेशिया की राजधानी है.
12. फेडरर ने आठवां बेसल शीर्षक जीता, कुल मिलाकर 95वां 
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
i. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर आठवीं बार स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. 
ii. फेडरर ने इस जीत के साथ ही डेल पोत्रो से यहां 2012 और 2013 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया. 36 वर्षीय फेडरर का इस वर्ष का यह सातवां खिताब हैं जिसमें आस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन भी शामिल हैं. फेडरर इससे पहले शंघाई में अपना दूसरा शंघाई मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं. वह अमेरिका के जिमी कोर्नर्स (109 खिताब) के बाद सर्वाधिक खिताब जीतने के सन्दर्भ में दूसरे नंबर पर आ गए है.
13. आईसीसी रैंकिंग में मिताली राज और विराट कोहली शीर्ष पर 
Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
i. भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और न्यूजीलैंड की एमी सेटरथवेट भी एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. मिताली के 753 अक हैं.

ii. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के साथ आज एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए. इस दौरान वह रेटिंग अंकों के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को पछाड़ सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले भारतीय बन गए हैं. 28 वर्षीय दिल्ली के बल्लेबाज 889 अंक तक पहुंच गए हैं, जो कि भारत के बल्लेबाज के अब तक के सबसे श्रेष्ठ अंक है.

IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
  • पिछले उच्चतम अंक 887 सचिन तेंदुलकर द्वारा 1998 में बनाए गए थे.
  • गेंदबाजों की सूची  में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली शीर्ष पर है जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs: Daily GK Update 30th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_18.1