प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं
1. बैंक खातों को आधार से लिंक करना अनिवार्य, आरबीआई ने दिया स्पष्टीकरण
i. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्पष्ट किया है कि बैंक खातों को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग (मेंटनेंस ऑफ रिकार्डस) द्वितीय संशोधन नियम, 2017 के तहत आधार नंबर को बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य है.
ii.मीडिया रिपोर्टों में सूचना का अधिकार (आरटीआई ) कानून के तहत मिले जवाब का हवाला देकर कहा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों के बैंक खातों को उनके आधार से अनिवार्य तौर पर जोड़ने का कोई आदेश नहीं दिया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग अधिनियम, 2002 मनी लॉड्रिंग रोकने और मनी लॉड्रिंग से प्राप्त संपत्ति की जब्ती के लिए प्रदान किया गया एक अधिनियम है।
- पीएमएलए और इसके तहत अधिसूचित नियम 01 जुलाई 2005 से लागू हुए.
- आधार भारत सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक व्यक्ति के निवासी के लिए जारी किया गया 12 अंकों वाली एक अद्वितीय पहचान संख्या है.
2. केरल में शिक्षकों को स्टार्टअप के लिए मिलेगा अध्ययन अवकाश
i. केरल सरकार ने राज्य स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के तहत सभी महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों को स्टार्टअप स्थापित करने के उद्देश्य से अध्ययन अवकाश देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. केएसयूएम के सीईओ शाजी गोपीनाथ के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ पैनल, परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एक पायलट के आधार पर 10 संकाय सदस्यों का चयन करेगा.
ii.नई पहल से राज्य में शैक्षिक समुदाय के सदस्यों को उद्यमशीलता का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी. एक प्रस्ताव के अनुसार, शिक्षक अपने स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, अपने समूहों का निर्माण कर सकते हैं या छात्रों के साथ संस्थापकों / सह-संस्थापकों के रूप में जुड़ सकते हैं.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- केरल में साक्षरता दर में वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गई है और 2011 की जनगणना के अनुसार आबादी 94.00 प्रतिशत है.भारत में केरल की साक्षरता दर सबसे अधिक है.
- केरल में लिंग अनुपात 1084 है, अर्थात प्रत्येक 1000 पुरुष के लिए, जो 2011 की जनगणना के अनुसार 940 के राष्ट्रीय औसत से नीचे है.
- पेरियार राष्ट्रीय उद्यान, जिसे पेरियार टाइगर रिजर्व भी कहा जाता है, केरल के पहाड़ी पश्चिमी घाट में है.
- केरल ने भारत का पहला डिजिटल राज्य बनने का गौरव हासिल कर लिया है.
3. गुजरात: PM मोदी ने शुरू की घोघा-दाहेज रो-रो फेरी सेवा
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर सबसे पहले भावनगर पहुँचकर घोघा पोर्ट के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फेरी सेवा का शुभारंभ किया.
ii.इस 615-करोड़ रुपए की नौका सेवा खोलने के साथ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों के बीच की दूरी एक घंटे से भी कम समय में समुद्र मार्ग के जरिए तय की जा सकती है. यह यात्री आंदोलन सेवा घोघा और दाहेज के बीच की सड़क द्वारा 310 किलोमीटर की दूरी को 30 किमी तक कम कर देगी, जिसे एक घंटा में तय किया जा सकता है..
4.पीएमएलए: बैंकों को अब मूल आईडी का करना होगा फोटोकॉपी से मिलान
i. सरकार ने निर्धारित सीमा से अधिक नकदी में लेन-देन करने वालों की मूल पहचान दस्तावेजों की जांच बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के लिए अनिवार्य कर दिया है.
ii.वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग ने एक गजट अधिसूचना जारी की है जिसमें धन-शोधन निवारण (रिकॉर्ड्स का रखरखाव) नियमों में संशोधन किया गया है.
उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- ‘धनशोधन निवारण अधिनियम, 2002(पीएमएलए) – अपराधिक गतिविधियों से व्युत्पन्न की गई परिसंपत्तियों का पता लगाने के लिए जॉंच करने और उस संपत्ति को अनंतिम रूप से जब्त करने के लिए गठित किया गया है.
- पीएमएलए और उसके नियम बैंकों, वित्तीय संस्थानों और मध्यस्थों जैसे ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने, रिकॉर्ड बनाए रखने और भारत की वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू-आईएनडी) को जानकारी प्रस्तुत करने जैसी संस्थाओं की रिपोर्ट करने पर दायित्व लागू करते हैं.
- बॉयोमेट्रिक पहचान संख्या आधार और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों को बैंक खाता खोलने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा 50,000 रुपये या उससे अधिक के किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए रिपोर्टिंग संस्थाओं द्वारा प्राप्त करना आवश्यक है.
5. होंडा ने बजाज को घरेलू बाजार की बाइक बिक्री में पछाड़कर हासिल किया दूसरा स्थान
i. होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया यानी एचएमएसआई ने बजाज आॅटो को पछाड़ते हुए भारत के सबसे बड़े बाइक सेलर्स की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. वित्त वर्ष की पहली छमाही में होंडा ने यह कारनामा कर दिखाया है. हीरो मोटोकॉर्प लगातार शीर्ष स्थान पर है और उसने इस बार पहली छमाही में कुल 33,44,292 दुपहिया वाहन बेचे हैं, जो कि 10.2 पर्सेंट की ग्रोथ है.
ii.अप्रैल से सितंबर तक हीरो के कुल 4,43,321 स्कूटर्स बिके, जबकि पिछले साल की छमाही में 4,48,321 स्कूटर्स बिके थे. वहीँ दूसरी ओर, बजाज 11,28,425 वाहनों के साथ मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प के बाद दूसरे स्थान पर थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलनात्मक अवधि में, एचएमएसआई ने बजाज ऑटो के 11,28,425 इकाइयों के मुकाबले 8,74,852 इकाइयां बेची हैं.
यहाँ भी देखें:
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam 2017
- More questions of banking awareness for bank exams