Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs: Daily GK Update 03rd...

Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017

प्रिय पाठको,

बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
Current-Affairs-Daily-GK-Update

Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पीयूष गोयल को केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के स्थान पर पद ग्रहण किया, जिन्होंने पहले कई रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की थी. इसके अलावा, निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय दिया गया, वह, इंदिरा गांधी के बाद इस पद को धारण करने वाली दूसरी महिला बन गयी.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंत्रिमंडल फेरबदल में बड़ा मंत्रालय और बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की.

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पीयूष गोयल को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया.
  • निर्मला सीतारमण राज्यसभा सदस्य के रूप में कर्नाटक से चुनी गयी.
Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(i)नौ नए राज्य मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. चार राज्य मंत्रियों को कैबिनेट रैंक प्रदान की गयी. वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमनपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,  बिजली, कोयला, नई और नवीकरणीय ऊर्जा और खान, राज्य मंत्री पीयूष गोयल और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इसमें शामिल है . राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रियों के पोर्टफोलियो को बाद में घोषित किया जाएगा.
(ii)यहां 9 नए मंत्री हैं, जो शपथ ग्रहण करेंगे –
1. पूर्व आईएफएस अधिकारी हरदीप पुरी
2. पूर्व मुंबई पुलिस प्रमुख सत्यपाल सिंह
3. पूर्व आईएएस अधिकारी एलफांस कन्ननधनम
4. मध्य प्रदेश के लोकसभा सांसद वीरेंद्र कुमार
5. कर्नाटक से अनंत कुमार हेगड़े
6. राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत
7. बिहार से अश्विनी कुमार चौबे
8. बिहार से राज कुमार सिंह और
9. उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला
Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
(i)ब्रिक्स बैंक सहयोग तंत्र के पांच बैंक राष्ट्रीय मुद्राओं में क्रेडिट लाइन स्थापित करने और क्रेडिट रेटिंग पर सहयोग करने पर सहमत हो गए है. चीन के ज़ियामेन शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले इस संबंध में हुआ.  
(ii)ब्राज़ीलियन डेवलपमेंट बैंक, वीनशेकॉनबैंक, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया, चीन डेवलपमेंट बैंक और डेवलोपमेंट बैंक ऑफ़ साउथ अफ्रीका ने बीजिंग में समझौता कियाब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले, ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने भारत, रूस और चीन में स्थायी विकास परियोजनाओं के लिए 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है.


उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • चीन 9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
  • 9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय है  “Stronger Partnership for a better future”.
  • BRIC में, ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल हैं और यह औपचारिक रूप से 2006 में अस्तित्व में आया और इसका पहला शिखर सम्मेलन 2009 में हुआ. 
  • दक्षिण अफ्रीका 2011 में इसमें शामिल हुआ  और यह BRICS बन गया.
Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

(i)अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अप्रत्याशित प्रदर्शन के बाद हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कोच रोएलेंट ओल्टमैन को बर्खास्त कर दिया. हाई-परफॉर्मेंस- डायरेक्टर डेविड जॉन इस पद का कार्यभार तब तक संभालेंगे जब तक कि पुरुषों की टीम के लिए कोई उचित कोच नहीं मिल जाता.

(ii)यह निर्णय हॉकी इंडिया के उच्च निष्पादन और विकास समिति की तीन दिवसीय बैठक के दौरान किया गया, जो अब संपन्न हुआ. 

उपरोक्त समाचार से महत्वपूर्ण तथ्य-
  • दक्षिण कोरिया 2018 में पेयॉन्गांग में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा, जबकि टोक्यो, जापान 2020 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा इसके बाद शीतकालीन खेल 2022 बीजिंग, चीन में आयोजित किये जायेंगे.
  • हरबिंदर सिंह हॉकी इंडिया चयन समिति के अध्यक्ष हैं.
  • हॉकी इंडिया को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्राप्त है. यह 20 मई 2009 को स्थापित किया गया था.
5.‘लॉकी रैनसमवेयर’ के प्रसार पर सरकार ने चेतावनी जारी की
Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
(i)सरकार ने नए मैलवेयर ‘लॉकी रैनसमवेयर’ के प्रसार पर एक चेतावनी जारी की है जो कंप्यूटर को लॉक कर सकता है और उसे अनलॉक करने के लिए फिरौती(रेनसम) की मांग कर सकता है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने ट्वीट किया कि लॉकी रैनसमवेयर फैलाने वाले स्पैम के बारे में चेतावनी भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा जारी की गयी है.
(ii)रैनसमवेयर एक दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर है और लॉकी रैनसमवेयर को हाफ बिटकोइन की फिरौती की मांग करने के लिए प्रोग्राम किया गया है, जिसकी वर्तमान दर 1.5 लाख रुपये के बराबर है
You may also like to Read:
Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

Current Affairs: Daily GK Update 03rd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1