Q1. किस बैंक ने हाल ही में एसएमई और स्टार्ट-अप का समर्थन करने के लिए इन्वेंटिवप्रेन्योर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) SBI
(b) IDBI
(c) HDFC
(d) ICICI
(e) HSBC
Q2. हाल ही में, हरपाल सिंह को किस भारतीय बल के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय सेना
(c) बी.आर.ओ.
(d) भारतीय वायु सेना
(e) सी.आई.एस.एफ.
Q3. निम्नलिखित में से किस लक्ज़री ऑटोमोबाइल निर्माता को SBI के HNI ग्राहक तक पहुँच दी गयी है?
(a) कैडिलैक
(b) लेक्सस
(c) जगुआर
(d) बी.एम.डब्ल्यू
(e) मर्सिडीज-बेंज
Q4. किस भारतीय एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ मिलकर भारत के लिए SDG निवेशक मानचित्र रिपोर्ट शुरू की, जो 6 सतत विकास लक्ष्यों (SDG) में 18 निवेश के अवसर क्षेत्र (IOAs) प्रस्तुत करती है?
(a) एनआईटीआईयोग
(b) इन्वेस्ट इंडिया
(c) उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग
(d) फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
(e) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)
Q5. RE-Invest 2020 समिट का विषय क्या है?
(a) Innovations for Sustainable Energy Transition
(b) Financing Through Demand Aggregation
(c) Rooftop Solar Market Trends
(d) An Innovation Partner in Renewable Energy
(e) India Clean Energy Finance Programme
Q6. फिट इंडिया कंपनी का संस्थापक कौन है, जो FIT India मूवमेंट से जुड़ा है?
(a) किरन रिजिजू
(b) सुपर्णो सतपथी
(c) तथागत सत्पथी
(d) मुकेश अंबानी
(e) विजय शेखर शर्मा
Q7. अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर __________________ एयरपोर्ट रखा गया है।
(a) अनंतगुणा श्री राम एयरपोर्ट
(b) धनुर्धर श्री राम एयरपोर्ट
(c) आदिपुरुष श्री राम एयरपोर्ट
(d) मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट
(e) ब्रह्मण्य श्री राम एयरपोर्ट
Q8. निम्नलिखित में से किस फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है?
(a) पेरुम्थचन
(b) विधायन
(c) कप्पेला
(d) उइरे
(e) जल्लीकट्टू
Q9. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के संस्थापक, _________________, जिन्हें भारतीय आईटी उद्योग के पिता के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया।
(a) अजीम प्रेमजी
(b) शिव नादर
(c) फ़कीर चंद कोहली
(d) किरण मजूमदार-शॉ
(e) गौतम अडानी
Q10. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को लेह वायुसेना स्टेशन पर केंद्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्थापित सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई है। लद्दाख के वर्तमान उपराज्यपाल का नाम बताइए।
(a) राधा कृष्ण माथुर
(b) मनोज सिन्हा
(c) प्रफुल्ल पटेल
(d) दिनेश्वर शर्मा
(e) डी के जोशी
S1. Ans.(c)
Sol. HDFC Bank signed MoU with the Inventivepreneur Chamber of Commerce & Industries (ICCI) to support SMEs and startups.
S2. Ans.(b)
Sol. Lt Gen Harpal Singh appointed new Engineer-in-Chief of Indian Army. He is presently the Director-General of Border Roads Organisation and would take over his new appointment on December 1.
S3. Ans.(e)
Sol. Mercedes-Benz joins hands with SBI to target HNI customers. The collaboration will give the luxury automobile manufacturer access to SBI’s HNI customer base, while the bank’s customers will enjoy exclusive benefits at the time of booking a Mercedes-Benz car.
S4. Ans.(b)
Sol. The National Investment Promotion and Facilitation Agency, Invest India has partnered with United Nations Development Programme (UNDP) India to develop the first-ever ‘SDG Investor Map for India’.
S5. Ans.(a)
Sol. The theme for RE-Invest 2020 is ‘Innovations for Sustainable Energy Transition’.
S6. Ans.(b)
Sol. Sports Minister encourages school children to participate in the Fit India movement. It was launched in 2019 and Founder of FIT India is Suparno Satpathy.
S7. Ans.(d)
Sol. Ayodhya Airport to be renamed as Maryada Purushottam Sri Ram Airport.
S8. Ans.(e)
Sol. Malayalam film “Jallikattu”, directed by Lijo Jose Pellissery, has been selected as India’s official entry for the Best International Feature Film category for the 93rd Academy Awards.
S9. Ans.(c)
Sol. Founder of Tata Consultancy Services (TCS), Faqir Chand Kohli, better known as the Father of the Indian IT industry, passed away. Besides being the founder, he was also the first CEO of TCS.
S10. Ans.(a)
Sol. Radha Krishna Mathur (born 25 November 1953) is a retired 1977 batch IAS officer of Tripura cadre is the first Lieutenant Governor of the union territory of Ladakh.