Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 19th March 2019 |...

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi

प्रिय पाठकों,
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!

Current-Affairs-Daily-GK-Update

राष्ट्रीय समाचार

1. न्यायमूर्ति पी.सी. घोष को भारत के पहले लोकपाल के रूप में नामित किया गया
Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
i. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को भारत का पहला लोकपाल या भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल नियुक्त किया गया है. 67 वर्षीय जस्टिस घोष जून 2017 से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य हैं.

ii. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और प्रख्यात न्यायविद मुकुल रोहतगी की चयन समिति द्वारा उनके नाम को अंतिम रूप दिया गया और सिफारिश की गई.

2. असम में ‘i-help’ पहल की शुरूआत की गयी

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

i.असम में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर डिजिटल चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ‘i-help’ पहल शुरू की गई है.

ii. यह असम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कार्यालय की एक संयुक्त पहल है. सीईओ मुकेश चंद्र साहू ने ‘i-help’ पहल की शुरूआत की.

हस्ताक्षरित समझौते


3. मालदीव ने वित्त अवसंरचना परियोजनाओं के लिए एक्जिम बैंक के साथ करार किया

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. मालदीव के वित्त मंत्रालय ने नई सरकार की अवसंरचना परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट (LOC) के लिए भारत के निर्यात-आयात बैंक (EXIM) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. जो मालदीव की 2-दिवसीय माले की यात्रा पर थीं.

ii. LOC दिसंबर 2018 में राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह की राजकीय यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा घोषित 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्त सहायता का एक हिस्सा है.

iii. EXIM बैंक ऋण 1.75% ब्याज दर और 15 वर्ष की अदायगी अवधि के साथ पांच वर्ष की मोहलत के साथ आता है.
उपरोक्त समाचार से LIC AAO  Mains परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • मालदीव की राजधानी: मेले, मुद्रा: मालदीवियन रूफिया.
4. ओला ने स्मार्ट यातायात समाधान लागू करने के लिए तेलंगाना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. ओला ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो शहर में यातायात के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में बाद के प्रयासों का समर्थन करता है.

ii. ओला ने कहा है कि साझेदारी ओला ‘शेयर इंटेलीजेंट इनसाइट’ को देखेगी जो सरकार को शहर में ‘गतिशीलता अनुभव’ बढ़ाने के लिए स्मार्ट समाधानों को लागू करने में सक्षम बनाती है.

5. IBBC, SEBI ने IBC के बेहतर कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है.

ii.IBBI और सेबी दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (संहिता) और ऋण-इक्विटी संबंध को फिर से परिभाषित करने वाले इसके संबद्ध नियमों और विनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन लिए कार्य करते हैं,और इसका उद्देश्य उद्यमिता और ऋण बाजार को बढ़ावा देते है.


नियुक्ति


6. प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. गोवा विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तरी गोवा के सांखेलिम से विधायक प्रमोद सावंत (45) ने गोवा के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली,वह मनोहर पर्रिकर के उत्तराधिकारी है, जिनकी मृत्यु उन्नत अग्नाशय के कैंसर से लंबे समय तक लड़ाई के बाद हुई है.

ii. उन्हें गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मनोहर पर्रिकर के पूरे मंत्रिमंडल को बरकरार रखा गया है.



रक्षा समाचार


7. अफ्रीका-भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास AFINDEX-19 की शुरुआत

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. भारत और अफ्रीकी देशों के लिए अफ्रीका-भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास-2019 का उद्घाटन किया गया है, जिसे AFINDEX-19 कहा जाता है, इसकी शुरुआत पुणे के औंध मिलिट्री स्टेशन में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई.

ii. उद्घाटन समारोह में 17 अफ्रीकी देशों के साथ-साथ भारत के प्रतिनिधित्व वाले मराठा लाइट इन्फैंट्री की एक टुकड़ी शामिल हुई. अभ्यास का उद्देश्य भागिदार देशों के लिए मानवतावादी खान सहायता और शांति संचालन कार्यों की योजना बनाना है.

उपरोक्त समाचार से LIC AAO  Mains परीक्षा 2018 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के वर्तमान सेनाध्यक्ष हैं.
8.श्रीलंका में भारत-श्रीलंका संयुक्त अभ्यास मित्र शक्ति-VI  आयोजित किया जाएगा
Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1


i. अभ्यास मित्र शक्ति प्रतिवर्ष भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच सैन्य कूटनीति और बातचीत के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाता है. वर्ष 2018-19 के लिए संयुक्त अभ्यास श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा.
ii.  भारतीय सेना की बिहार रेजिमेंट की पहली बटालियन के सैनिक और श्रीलंकाई सेना की गेमनू वॉच बटालियन संयुक्त रूप से अभ्यास करेंगे.

व्यापार समाचार

9. हुंडई, किआ ने ओला में 300 मिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए समझौता किया

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. हुंडई मोटर ग्रुप (समूह) और ओला ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है जिसके तहत हुंडई मोटर कंपनी और किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन ओला में कुल 300 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त निवेश होगा.


खेल समाचार

10. एशियन यूथ चैंपियनशिप 2019 का समापन: भारत को दूसरा स्थान, चीन शीर्ष स्थान पर

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i.हांगकांग में एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़कों की मेडली रिले टीम ने अंतिम दिन भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता, इसी के साथ भारतीय युवा टीम कुल 8 स्वर्ण, 9 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 26 पदकों के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रही.

ii. चीन 12 स्वर्ण, 11 रजत और आठ कांस्य पदक के साथ कुल 31 पदक जीत कर शीर्ष स्थान पर रहा और जापान 20 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा जिसमें 6 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य शामिल थे.

11. बेंगलुरू एफसी ने पहली बार आईएसएल चैंपियंस का खिताब जीता
Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

i. बेंगलुरु एफसी ने अपना पहला इंडियन सुपर लीग खिताब जीता,मुंबई में एफसी गोवा के खिलाफ फाइनल मुकाबले के अंतिम मिनटों में राहुल भाके के हेडर गोल ने बेंगलुरु को चैंपियनशिप जीतने में मदद की.

ii. 90 मिनट के खेल के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर 0-0 था, पहले अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन बेंगलुरू ने दूसरे अतिरिक्त हाफ के अंत में चार मिनट में गोल दागकर स्कोर ।-0 के स्कोर के साथ ख़िताब पर कब्जा किया. 

निधन


12. वरिष्ठ पत्रकार डैरिल डी’मोंटे का निधन

Current Affairs 19th March 2019 | Daily GK Update | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

i. वरिष्ठ पत्रकार और पर्यावरण कार्यकर्ता डैरिल डी’मोंटे का 74 वर्ष की आयु में एक संक्षिप्त बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया है. कई दशकों के करियर में, उन्होंने द टाइम्स ऑफ़ इंडिया और द इंडियन एक्सप्रेस के मुंबई संस्करणों के निवासी संपादक के रूप में काम किया.

ii.उन्होंने फोरम ऑफ़ एनवायर्नमेंटल जर्नलिस्ट्स ऑफ़ इंडिया (FEJI) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था और 1993 में जर्मनी के ड्रेसडेन में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ एनवायर्नमेंटल जर्नलिस्ट्स (IFEJ) के संस्थापक-अध्यक्ष थे.

You may also like to Read:


Print Friendly and PDF