आप हमेशा अच्छी चीजें होने की उम्मीद करते हैं. और अब आप में से कई के लिए आज ख़ुशी का मौका है. आपकी कड़ी मेहनत, निष्ठा और धैर्य का फल आज आप सभी को प्राप्त हुआ है.
तो अब इतंजार अंतत: समाप्त हुआ. SBI ने बहुप्रतीक्षित एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स या क्लर्क 2018 अंतिम परिणाम जारी कर दिया है.
टीम Adda247 की ओर से आप सभी उम्मीदवारों को उनकी आपार सफलता के लिए शुभकामनाएं, आपके आगे के जीवन के लिए भी हमारी टीम की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं.
हम आपकी सफलता में हमारे विनम्र हिस्से को निभाते हुए प्रसन्न हैं और आपके भविष्य के प्रयासों में आपके लिए कई और भी अधिक उपलब्धियों की कामना करते हैं. अब उन सभी लोगों के साथ जश्न मनाने और आनंद लेने का समय है जिन्होंने संघर्ष और कठिनाइयों के उन सभी समय में आपको प्रेरित और समर्थन दिया था. यह समय अपने मित्रों और संबंधियों के साथ जश्न मनाने का है.
एक बार फिर एसबीआई क्लर्क 2018 के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाइयां. हमें आप सभी पर गर्व है.
Congratulations to all the Selected Candidates!!
Send Your Success Stories at Blogger@adda247.com




15th January Daily Current Affairs 2026:...
IBPS PO के लिए चयनित जसप्रीत कौर की Succ...
IBPS PO & SO XIV के लिए नहीं आएगी फा...



