Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions for Indian Bank PO...

Computer Questions for Indian Bank PO Mains 2017

प्रिय पाठकों,

कम्प्यूटर जागरूकता बैंक भर्ती की Mains परीक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है. इंडियन बैंक पीओ परीक्षा के लिए कंप्यूटर जागरूकता के प्रश्नों के साथ अभ्यास और इसे अपना स्कोरिंग अनुभाग बनाएं.Computer Questions for Indian Bank PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. निम्नलिखित में से क्या पिकोनेट के विषय में सत्य
है
?  
(a) यह टीसीपी / आईपी
पर काम करता है
(b) यह छोटा नेटवर्क है
जो केबल के माध्यम से कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस को जोड़ता है
(c) यह एक तदर्थ
नेटवर्क है
(d) यह ब्लूटूथ तकनीक
पर काम करता है
(e) (c) और (d) दोनों

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संचार मॉड दोनों प्रेषक और रिसीवर के लिए एक एकल संचार चैनल पर एक ही
समय में डाटा संचारित करने की अनुमति देता है
?
(a) सिंप्लेक्स मॉड
(b) हाफडुप्लेक्स मॉड
(c) फुलl- डुप्लेक्स मॉड
(d) सेमी डुप्लेक्स मॉड
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. वॉकी-टॉकी निम्नलिखित
में से किसका एक उदाहरण है?
(a) सिंप्लेक्स कम्युनिकेशन
(b) हाफडुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(c) फुलडुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(d) सेमीडुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. कौन सी समिति प्रशासन और इंटरनेट
के विकास के लिए लंबी दूरी की तकनीकी दिशा प्रदान करता है
?
(a) IBSF
(b) IAB
(c) ARPA
(d) ISO
(e) ITU-T
Q5. नेटवर्क के किस प्रकार
को सभी कंप्यूटरों के बराबर माना जाता है
?
(a) पीरटूपीर
(b) क्लाइंट/सर्वर
(c) बैकबोन
(d) हाइब्रिड
(e) हायरार्की
Q6. ___________ का निर्माण
करने के लिए
पर्सनल कंप्यूटरों
को एक साथ जोड़ा जा सकता है
 
(a) सर्वर
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) उद्यम
(d) नेटवर्क
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से क्या एक लैन का लाभ है?
(a) पेरिफेरल को साझा
करना
(b) अपने डेटा का बेक
अप करना
(c) अपने सभी डेटा को सेव करना
(d) वेब का उपयोगकरना
 
(e) डेटा का स्वत:
मुद्रण
Q8. सॉफ्टवेयर जो किसी की अनुमति के बिना उसकी
गोपनीय जानकारी इकट्ठा कर सकता है और किसी अन्य व्यक्ति को वह जानकारी भेज सकता है,
___________- कहलाता है.
(a) एंटीवायरस
(b) स्पायवेयर
(c) स्पैम
(d) ट्रोजन हॉर्स
(e) एडवेयर
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा
प्रोग्राम
एक पूर्व निर्धारित घटना के
बाद सक्रिय हो जाता है
?
(a) मैलवेयर
(b) स्पाइवेयर
(c) लॉजिक बम
(d) एडवेयर
(e) ट्रोजन हॉर्स
Q10. निम्नलिखित में से
किस
मॉडल पर ब्लूटूथ उपकरणों
की कार्यप्रणाली निर्भर करती है
?
 
(a) क्लाइंट/सर्वर
(b) पीयर-टू-पीयर
(c) मास्टर/स्लेव
(d) एनालॉग/डिजिटल  
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. कितने बिट्स एक निबल के बराबर होता
हैं
?
(a) 4 बिट्स
(b) 6 बिट्स
(c) 8 बिट्स
(d) 10 बिट्स
(e) 2 बिट्स
Q12. बोर्ड की श्रेणी का नहीं है?
 
कीबोर्ड के चार प्रमुख प्रकार हैं जो कुंजी
व्यवस्था के आधार पर दुनिया भर में उपयोग किये जाते है.
निम्नलिखित में से क्या कीबोर्ड की श्रेणी का नहीं है?
(a) QWERTY
(b) AZERTY
(c) QWERTZ
(d) HCESAR
(e) AZERTZ
Q13. निम्नलिखित में से
कौन सी
प्रौद्योगिकियों उत्तर
पुस्तिका की इलेक्ट्रॉनिक जाँच करने के लिए प्रयोग किया जाता है
?
(a) MICR
(b) OMR
(c) OCR
(d) Bar code
(e) All of these
Q14. Windows Vista क्या है?
(a) प्रोसेसर
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) इनपुट डिवाइस
(d) मैमोरी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कंप्यूटर मॉनिटर किस
प्रकार का डिवाइस है
?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) प्रोसेसिंग
(c) स्टोरेज
(d) इनपुट
(e) आउटपुट

Computer Questions for Indian Bank PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1      Computer Questions for Indian Bank PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Computer Questions for Indian Bank PO Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1