Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Questions based on IBPS PO...

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आपको एक से अधिक असंगत स्लाइड का चयन करने की अनुमति
देता है?

(a) Ctrl + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
(b) Alt + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
(c) Shift + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
(d) Shift + प्रत्येक स्लाइड को ड्रैग करे
(e) Ctrl +
Alt +
प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक
करें
Q2. निम्नलिखित डिवाइस में से कौन सा आपके कंप्यूटर को से जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता
है
?
(a) प्रोसेसर
(b) मदरबोर्ड
(c) USB ड्राइव
(d) मल्टीप्लेक्सर
(e) मोडम
Q3. वर्तमान में खुले डॉक्यूमेंट को बंद करने के
लिए शॉर्टकट की कौन सी है
?
(a) Ctrl + A
(b) Ctrl + V
(c) Ctrl + W
(d) Ctrl + X
(e) sइनमें से कोई नहीं

Q4. 
___________  एक कंप्यूटर में किसी तरह की सूचना को स्टोर
करने के लिए
बुनियादी इकाई है
.
(a) आइकॉन
(b) लिंक
(c) फाइल
(d) फोल्डर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. पोर्ट्रेट और
लैंडस्केप दो विकल्प है जो आप ______ के लिए सेट कर सकते हैं
(a) पेज मार्जिन
(b) पेज आकार
(c) पेज ओरिएंटेशन
(d) पेज शीर्षक और फूटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एमएस वर्ड 2010 में, किस समूह में मार्जिन सेट करने के लिए कमांड होते है?
(a) पेज मार्जिन
(b) पेज ओरिएंटेशन
(c) पेज लेआउट
(d) पैराग्राफ
(e) पेज सेटअप
Q7.ENIAC क्या था:
(a) एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर
(b) एक विद्युत चुम्बकीय डिवाइस
(c) एक मेमोरी डिवाइस
(d) एक मदरबोर्ड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा कुंजी संयोजन एमएस वर्ड में प्रिंट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए प्रयोग
किया जाता है?
(a) Ctrl + V
(b) Ctrl + P
(c) Alt + P
(d) Ctrl +
Alt + P
(e)Shift + P
Q9. एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट पर काम करते हुए, वर्तनी और व्याकरण त्रुटियों का पता कैसे लगाया जा सकता है?
(a) Shift +
F7
दबा कर
(b) Ctrl +
F7
दबा कर
(c) Alt + F7 दबा कर
(d) F7 दबा कर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. __________ एक प्रकार को परिभाषित करने के लिए उपयोग होने
वाले विशेष प्रभावों हैं
. जिसमें एक स्लाइड शो के
दौरान साइड्स दिखाई देती है
.
(a) ट्रांसिशन्स
(b) शिफ्ट
(c) Esc
(d) स्लाइड मास्टर
(e)इनमें से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित एप्लीकेशन में से किसमें एक टेक्स्ट में एक
कमेंट नहीं जोड़ा जा सकता है?
(a) म.एस वर्ड
(b) म.एस एक्सेल
(c) म.एस पावर
प्वाइंट
(d) म.एस आउटलुक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक विंडो आधारित एप्लीकेशन में, जब आप मिनीमाइज बटन
को दबातें है, यह किसमें बदल जाता है?
(a) मिनीमाइज बटन
(b) क्लोज बटन
(c) ओपन बटन
(d) रिस्टोर डाउन बटन
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. एमएस एक्सेल में बुनियादी आपरेशन जैसे की जोड़, घटा, गुणा या विभाजन, पर्दर्शित करने के क्रम में,  आपको _________ ऑपरेटरों का उपयोग करने की आवश्यकता है.
(a) अरिथमेटिक
(b) कम्पेरिजन
(c) टेक्स्ट कंकटेनशन
(d)रेफरेंस
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. एक सेल में वर्तमान दिनांक दर्ज करने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग
करना चाहिए?
(a) Ctrl +
;(semicolon)
(b) Ctrl +
Shift + : (colon)
(c) Ctrl +
F10
(d) Ctrl
+F11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एमएस एक्सेल में,
में से क्या  इनकुअलिटी ऑपरेटर का प्रतिक है?
(a) > =
(b) < =
(c) >>
(d) <>
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(e)
3. Ans.(c)
4. Ans.(c)
5. Ans.(c)
6. Ans.(e)
7. Ans.(a)
8. Ans.(b)
9. Ans.(d)
10. Ans.(a)
11. Ans.(d)
12. Ans.(d)
13. Ans.(a)
14. Ans.(a)
15. Ans.(d)

    
Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1



Computer Questions based on IBPS PO Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_9.1