Latest Hindi Banking jobs   »   Full Form Of Computer

Full Form Of Computer in Hindi: कंप्यूटर फुल फॉर्म, देखें कंप्यूटर से संबंधित टर्म और जनरेशन की डिटेल

कंप्यूटर की जानकारी आज की दुनिया में एक बुनियादी आवश्यकता है. कोई भी व्यक्ति जो किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है या किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, उसे कंप्यूटर का फुल फॉर्म और कंप्यूटर से संबंधित फुल फॉर्म की लिस्ट पता होनी चाहिए. यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको प्रत्येक विषय के वेटेज के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए।

Full Form Of Computer in Hindi

गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को ज्ञात होगा कि परीक्षाओं में कंप्यूटर सेक्शन का भी कितना अहम रोल होता है, और आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कंप्यूटर से सम्बंधित एक महत्त्वपूर्ण टॉपिक कंप्यूटर फुल फॉर्म (Full Form Of Computer) लेकर आए हैं. तो इस आर्टिकल को पढ़ते रहें…

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो निर्देशों के अनुसार डेटा को बाइनरी रूप में संग्रहीत और संसाधित करता है. हम में से अधिकांश लोग स्कूल के दिनों से ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और इसे चलाना सीखते हैं लेकिन फिर भी कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते है जो कंप्यूटर से संबंधित फुल फॉर्म, यहां तक कि कंप्यूटर की फुल फॉर्म या पार्ट के बारे में नही जानते हैं. इस लेख में, हमने आपको कंप्यूटर फुल फॉर्म और कंप्यूटर से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किए हैं.

Computer = Arithmetic Logical Unit + Control Unit

 चूंकि सभी विषय समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, कई उम्मीदवार जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें कंप्यूटर विषय, सभी विषयों में से सबसे कठिन सेक्शन लगता है क्योंकि इस सेक्शन को हल करने में दूसरे की तुलना में अधिक समय लगता है. साथ ही यदि आपका कॉन्सेप्ट बहुत क्लीयर है तो यह सेक्शन उम्मीदवारों के लिए काफी स्कोरिंग वाला हो सकता है.

Upcoming Bank Exams 2024 List

कंप्यूटर क्या है (What is Computer)?

  • “Computer एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसका उपयोग गणना करने, डेटा/इन्फॉर्मेशन को स्टोर, व्यवस्थित, और पुनःप्राप्त करने, तथा अन्य मशीनों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।”
  • शब्द Computer इंग्लिश शब्द ‘Compute’ से लिया गया है, जिसका हिंदी मतलब है ― गणना करना। आज से कई सौ सालों पहले यह शब्द उस व्यक्ति के लिये उपयोग किया जाता था, जो गणना करते थे (अर्थात गणितज्ञ थे)। जब यही काम बाद में Computer करने लगे तो उन्हें गणकयंत्र (Calculating Machine) कहा जाने लगा।
  • C = Common
  • O = Operating
  • M = Machine
  • P = Particularly
  • U = Used
  • T = Trade
  • E = Education
  • R = Research

कंप्यूटर जनरेशन (Computer Generations)

  • कंप्यूटर जनरेशन से हमें ये पता लगता है, कि समय के साथ-साथ तकनीक में कैसे बदलाव हुआ और एक बड़े से रूम में आने वाला Computer, आज इतना छोटा और शक्तिशाली कैसे हो गया।

प्रथम पीढ़ी (1940 – 1956)

  • Computer की प्रथम पीढ़ी (First Generation) की शुरुवात सन 1940 से हुई जब John Mouchly और J. Presper Eckent ने मिलकर एनियक (ENIAC) को विकसित किया। इन कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब (Vacuum tubes) का इस्तेमाल किया गया था। यह साइज में काफी बड़े होते थे, जिसके कारण यह पूरे कमरे की जगह घेर लेते थे। इस पीढ़ी के Computers, पंचकार्डस (Punch cards) पर आधारित थे। इनमे मेमोरी के लिए मैग्नेटिक ड्रम का इस्तेमाल होता था। प्रोग्रामिंग के लिए Machine Language को इस्तेमाल में लिया जाता था।
  • प्रथम पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर के नाम: ENIAC, EDVAC, UNIVAC, इत्यादि।

द्वितीय पीढ़ी (1956 – 1963)

  • द्वितीय पीढ़ी (Second Generation) के Computers में वैक्यूम ट्यूब के बदले Transistors का इस्तेमाल होने लगा। जिस कारण इस पीढ़ी के कंप्यूटरों के साइज पहले के मुकाबले काफी छोटे हो गए। इसके अलावा वे पहली पीढ़ी की तुलना में कम बिजली खर्च करने के साथ अधिक सस्ते होते थे। हालांकि डेटा इनपुट करने के लिये अभी भी Punch cards को उपयोग में लिया जाता था। इसी बीच उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोबोल (Cobol) व फोरर्ट्रान (Fortran) का इस्तेमाल होना शुरू हुआ।
  • द्वितीय पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर: IBM 7094, CDC 1604, UNIVAC 1108, Honeywell 400, इत्यादि।

तृतीय पीढ़ी (1963 – 1971)

  • तृतीय पीढ़ी (Third Generation) के Computers पिछली दोनों पीढ़ियों से बेहतर थे। क्योंकि अब आई.सी (Integrated Circuit) का अविष्कार हो चुका था। IC के उपयोग ने Computers के आकार को काफी छोटा कर दिया। इसके अलावा अब वह कम बिजली खर्च करते, साथ ही कम गर्मी उत्पन्न करते थे। डेटा इनपुट करने के लिए भी अब Mouse और Keyboard का इस्तेमाल होने लगा। इसके अलावा इस पीढ़ी में ऑपरेटिंग सिस्टम (OS), टाइम-शेयरिंग और मल्टीप्ल प्रोग्रामिंग के कॉन्सेप्ट पर भी काम किया गया था।
  • तृतीय पीढ़ी के कुछ मुख्य कंप्यूटर: IBM 360, ICL 2900, PDP, TDC-316, इत्यादि।

चौथी पीढ़ी (1971 – 1980)

  • चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) के कम्प्यूटरों में VLSI (Very Large Scale Integration) Circuits का इस्तेमाल किया जाने लगा। इसके तहत एक सिंगल Chip में हजारों Transistors और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट को एकीकृत किया गया था। जिस कारण Computers आकार में बेहद छोटे होने के साथ-साथ अधिक शक्तिशाली, टिकाऊ और सस्ते हो गए। इसी पीढ़ी में Personal Computers भी विकसित किये गए। अब Computers में सभी उच्च-स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं (C, C++, D Base, etc.) का उपयोग किया जाने लगा।
  • चौथी पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर: DEC 10, STAR 1000, PDP 11, CRAY-1, IBM 4341, etc.

पांचवी पीढ़ी (1980 – अभी तक)

  • पांचवी पीढ़ी (Fifth Generation) मुख्य रूप से ULSI (Ultra Large Scale Integration) तकनीक पर आधारित है, जिसके फलस्वरूप अब एक छोटी सी Microprocessor Chip में लांखो इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट एकीकृत किये जा सकते है। इस पीढ़ी की कुछ एडवांस तकनीकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कम्प्यूटेशन, नैनोटेक्नोलाजी और पैरेलल प्रोसेसिंग शामिल है।
  • पांचवी पीढ़ी के Computers बाकी सभी पीढ़ियों की तुलना में सबसे तेज, आकार में छोटे, मल्टी-टास्किंग और अधिक टिकाऊ है। इस पीढ़ी के कंप्यूटरों का इंटरफेस अधिक यूजर-फ्रेंडली हुआ है, साथ ही कई नए फीचर भी जोड़ें गए है।
  • पांचवी पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर: Desktop, Laptop, Notebook, Ultrabook, etc.

Full Form Of Computer: कंप्यूटर से संबंधित फुल फॉर्म की सूची (List Of Computer Related Full Forms)

  • उम्मीदवार दी गई तालिका में कंप्यूटर से संबंधित सभी फुल फॉर्म को चेक कर सकते हैं।
Abbreviation Full-Form
LED Light-emitting diode
LCD  Liquid Crystal Display
USB  Universal Serial Bus
VGA  Video/Visual Graphic Adapter
LAN  Local Area Network
WAN  Wide Area Network
HTTP Hyper Text Transfer Protocol
Kbps Kilo Bytes per second
Mbps Mega Bytes Per second
MIPS Million of Instruction Per Second
LLL Low-Level Language
HLL High-Level Language
CPU Central Processing Unit
RAM Random Access Memory
ROM Read Only Memory
PROM Programmable Read Only Memory
EPROM Erasable PROM
KBD Keyboard
FDD Floppy Disk Drive
HDD Hard Disk Drive
EEPROM Electrically EPROM
VDU  Visual Display Unit
VIRUS Vital Information Resources Under Seige
BIOS  Basic Input Output System
POST  Power ON Self Test
SMPS Switch Mode Power Supply
DVD Digital Video Disk
CD  Compact Disk
I/O  Input & Output
BIOS Basic Input Output System
HDMI High Definition Multimedia Interface
HDD Hard Disk Drive
PDF Portable Document Format
NTFS New Technology File System
UPS Uninterrupted Power Supply
MMC Multi-Media Card
SSD Solid State Drive
VGA Video Graphics Array
DVI Digital Visual Interface
DHTML Dynamic Hyper Text Markup Language
DVE Digital Video Express
DVE Digital Video Effects
DOS Disk Operating System
PMD Protected Mode Interface
DPI Dots per Inch
HTML Hyper Text Markup Language
RAID Redundant Array of Independent Disks
RDMA Remote Direct Memory Access
SATA Serial Advanced Technology Attachment
DNS Domain Name System
PPP Point-to-point Protocol
SMTP Simple Mail Transfer Protocol
 

Important Days in March 2024, National and International Dates_60.1

 

Full Form Of Computer in Hindi: कंप्यूटर फुल फॉर्म, देखें कंप्यूटर से संबंधित टर्म और जनरेशन की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

Q1. What is the full form of RAM?

Ans. The full form of RAM is "Random Access Memory"

Q2. What is the full form of COMPUTER?

Ans. The full form of COMPUTER is "Common OperatingMachine Particularly Used Trade Education Research"

Q3. What is the full form of HTTP?

Ans. The full form of HTTP is "Hyper Text Transfer Protocol"

Q4. What is the full form of the UPS?

Ans. The full form of UPS is "Uninterrupted Power Supply"