Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Awareness Questions for NIACL Assistant

Computer Awareness Questions for NIACL Assistant

प्रिय पाठकों,
Computer Awareness बैंक भर्ती Mains परीक्षा में एक महत्वपूर्ण खंड है. Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
Computer Awareness Questions for NIACL Assistant and SBI PO

Q1. __________ असुरक्षित नेटवर्क, जैसे कि इंटरनेट
पर डेटा का सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित करता है
?
(a) एंटीवायरस
(b) हैकिंग
(c) क्रैकिंग
(d) स्पूफ़िंग
(e) क्रिप्टोग्राफ़ी

Q2. SubSeven किसका एक उदाहरण है:
(a) एंटीवायरस
(b) स्पायवेयर
(c) स्पैम
(d) एडवेयर
(e) ट्रोजन हॉर्स
Q3. निम्नलिखित में से क्या फोन लाइन में उपयोग होने
वाला सबसे उपयुक्त प्रकार का नेटवर्क है
?
(a) WAN
(b) LAN
(c) WWAN
(d) CAN
(e) SAN
Q4. JAR का क्या अर्थ है?
(a) JQuerry Application Rapid-development
(b) Java Application Resolution
(c) Java Archive
(d) JQuerry Application Resolution
(e) None of the above
Q5. निम्नलिखित में से किस प्रकार
के
कंप्यूटर को अनौपचारिक तौर पर नंबर क्रंचर के रूप में भी
जाना जाता है
?  
(a) मिनी कंप्यूटर
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) माइक्रो कंप्यूटर
(d) मेनफ़्रेम
कंप्यूटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से किस संगठन ने 2011 में एक सागा –220 सुपर कंप्यूटर विकसित किया था?
(a) ISRO
(b) NASA
(c) C-DAC
(d) BARC
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एमएस-डॉस 6.22
में, कौन सा भाग विशिष्ट रूप से उत्पाद को पहचानता है?
(a) MS
(b) DOS
(c) Ms – DOS
(d) 6.22
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से क्या सरल संचार से
संबंधित है
(a) एकल तार और दो तरफा संचार
(b) टेलीविजन
(c) दो-तार संचार
(d) वॉकी टॉकी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. नेटवर्क में जुड़े उपकरणों के लिए तकनीकी शब्द क्या है
(a) हब्स
(b) नोड्स 
(c) सेक्शनस
(d) अटैचमेंट यूनिट
(e) एक्सेस पॉइंट्स


Q10. कौन सी केबल प्रौद्योगिकी विद्युत संकेतों को ऑप्टिकल
संकेतों में परिवर्तित करती हैं
(a) समाक्षीय
(b) एसटीपी
(c) यूटीपी
(d) फाइबर ऑप्टिक
(e) उपरोक्त सभी
Q11. निम्नलिखित में से कौन से नेटवर्क उपकरण को एक कोन्सेंट्रेटर भी कहा जाता है
(a) स्विच
(b) राउटर
(c) ब्रौटर
(d) रिपीटर
(e) हब
Q12. निम्नलिखित में से किस नेटवर्क प्रोटोकॉल का उपयोग नेटवर्क कनेक्ट करने के लिए किया
जाता है
?
(a) हब
(b) स्विच
(c) राउटर
(d) गेटवे
(e) रिपीटर
Q13. निम्नलिखित में से क्या इंटरनेट पर
अलग-अलग वेबसाइटों और ऑनलाइन मोड से वस्तुओं और उत्पादों की खरीद और ऑनलाइन भुगतान
,
जैसे कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड, भुगतान करने की प्रक्रिया है?
(a) ई-बैंकिंग
(b) ऑनलाइन शौपिंग
(c) ऑनलाइन रिजर्वेशन
(d) एम रिजर्वेशन
(e) गवर्नेंस
Q14. ______वेब के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया गया ग्राफिक प्रारूप है.
(a) GIF
(b) BMP
(c) TXT
(d) LMP
(e) TIF
Q15. निम्नलिखित डिवाइसों में से वोलेटाइल स्टोरेज डिवाइस का चयन
करें
?
(a) RAM
(b) Hard disc
(c) Magnetic tape
(d) ROM

(e) इनमे से कोई नहीं

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Computer Awareness Questions for NIACL Assistant | Latest Hindi Banking jobs_3.1