CII recommendations to ministries for Job Creation | Current Affairs Special Series
Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- भारतीय परिसंघ ने रोजगार सृजन के लिए विभिन्न मंत्रालयों से की सिफारिश (CII recommendations to ministries for Job Creation). यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको राष्ट्रिय और अन्तर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.
भारतीय परिसंघ ने रोजगार सृजन के लिए विभिन्न मंत्रालयों से की सिफारिश (CII recommendations to ministries for Job Creation) – करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़
कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारतीय कंपनियों
ने सरकार से प्रोत्साहन प्रदान करने का आग्रह किया है कि वे कर्मचारी जो EPFO (कर्मचारी
भविष्य निधि संस्थान) तथा ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं,
लेकिन उनकी नौकरी जा चुकी है, उन्हें सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण दिया
जाना चाहिए।
भारतीय परिसंघ (CII- The confederation
of India) ने वाणिज्य, उद्योग और कौशल मंत्रालयों से गिग श्रमिक कौशल विकास योजना
के तहत सम्मिलित करके एक समर्पित कुशल कार्यबल बनाने की सिफारिश की है। CII के अनुसार, “रोजगार की चुनौती महामारी से पहले से ही एक ज्वलंत मुद्दा था।
हर वर्ष करीब 10-12 मिलियन लोग कामकाजी उम्र में प्रवेश कर रहे हैं। एक सार्थक
रोजगार के लिए सार्थक शिक्षा तथा प्रशिक्षण के तक पहुँच होना अत्यंत आवश्यक है।”
- रोजगार की इस चुनौती को कम करने के लिए सरकार को MSME उद्यमों पर प्रशिक्षुओं (apprentices) को रखने के
बोझ को कम करना होगा। - इसी के साथ CII ने सुझाव दिया कि सरकार को गिग इकॉनमी,
लॉजिस्टिक, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस तथा हेल्थकेयर जैसे उभरते
रोजगार क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। - सरकार के एक अधिकारी ने बयान दिया कि वे कई क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी
प्रोत्साहन योजनाएँ शुरू करने वाले हैं तथा रोजगार सृजन इन योजनाओं का प्रमुख
उद्देश्य है। - वे उद्योग जगत से सुझाव चाहते हैं कि किस प्रकार कुशल श्रमिकों को
ट्रैक करके जल्दी उन तक पहुँचा जा सकता है।
CII के बारे में-
- अध्यक्ष- उदय कोटक
- मुख्यालय- नई दिल्ली
- स्थापना- 1895
- उद्देश्य- Policy advocacy
- आदर्श वाक्य- Charting Change Enabling Development


Types of Money and Measures of Money Sup...
करेंट अफेयर्स ईयरबुक 2026 जारी: बैंकिंग,...
IBPS RRB PO Mains 2025 GA कैप्सूल डाउनलो...



