भारत के पहले प्रधान मंत्री, पं. जवाहर लाल नेहरू, जो बच्चों को बहुत प्यार करते थे, की जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में बाल दिवस मनाया जाता है। उनका कहना था कि बच्चे, जो देश के उज्ज्वल भविष्य हैं, उन्हें प्यार करने की जरूरत है और उनका जरूरतों को हमेशा पहले पूरा करना चाहिए। उनके प्रति अपने प्रेम को जताने के लिए, बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।
दुनियाभर में बाल दिवस को 20 नवंबर को मनाया जाता है। भारत में बाल दिवस मनाने की शुरुआत 1956 में हुई थी। 1964 तक भारत में भी बाल दिवस 20 नवंबर को ही मनाया जाता था। लेकिन पंडित नेहरू के 1964 में निधन के बाद हर वर्ष 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जबकि युनाइटेड नेसंश ने 20 नवंबर को बाल दिवस के रूप में घोषित किया था और कई देशों में आज भी 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है।
पंडित नेहरू ने बच्चों के बार में कहा था कि आज के ये बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे। हमारा देश भविष्य में कैसा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम अपने बच्चों का लालन-पालन कैसे करते हैं।
14 नवंबर को इसलिए हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि बच्चों के लिए प्रेम और लगाव की क्या महत्ता है इसे समझा जा सके। पंडित नेहरू का मानना था कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं इससे कहीं ज्यादा मायने यह रखता है कि हम वास्तविक जीवन में क्या हैं।
राष्ट्र ने इस खूबसूरत दिन को मनाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए हैं, स्कूलों में बच्चों के कल्याण के लिए योजनाएं शुरू करने वाले विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के लिए छात्रों के लिए मनोरंजक और विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया है। आइए हम मिलकर कुछ ऐसा करने का प्रण लें ताकि आने वाले कल को छोटों के लिए बेहतर जगह बना सकें। उन्हें प्यार करें, उन्हें शिक्षित करें और उनका समर्थन करें।
टीम Bankersadda की ओर से आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

_1573020251177_1573105501033.png)

RRB Section Controller Exam Date 2025 Ou...
RRB Section Controller Previous Year Que...
RRB Section Controller Syllabus 2025, दे...


