Latest Hindi Banking jobs   »   Central Bank of India SO Syllabus...

Central Bank of India SO Syllabus 2022 PDF : जानें क्या है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ एग्जाम 2022 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, Download PDF Now…

Central Bank of India SO Syllabus 2022 PDF : जानें क्या है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ एग्जाम 2022 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, Download PDF Now… | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Central Bank of India SO Syllabus 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है.और आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आएं हैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस 2022 (Central Bank of India SO Syllabus 2022)… प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए Syllabus और Exam pattern एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह उन्हें उन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं और विषयों को कवर करने में मदद करता है जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. Syllabus और Exam pattern सभी उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा के लिए प्रत्येक सेक्शन में Impotant Topics पहचानने में हेल्पफुल होता है, जिससे आप अपनी तैयारी को ओर भी बेहतर बना सकते हैं. Adda247 आपके लिए आज के इस आर्टिकल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस 2022 (Central Bank of India SO Syllabus 2022) लेकर आया है जिससे आपको इस एग्जाम में आने वाले टॉपिक्स को ओर भी भीतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी.


Download Central Bank of India SO Admit Card 2022  


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ के नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीआई एसओ परीक्षा (CBI SO Exam) 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली है. जिससे स्पष्ठ है कि उम्मीदवारों के पास अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अब बहुत ही कम दिन शेष हैं. उम्मीदवार नीचे इस आर्टिकल में सीबीआई एसओ सिलेबस 2022 (CBI SO Syllabus 2022 ) और परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं-

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस 2022 (Central Bank of India SO Syllabus 2022)

22 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली सीबीआई एसओ परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों के लिए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस 2022 (Central Bank of India SO Syllabus 2022)  primary key है. Syllabus की जानकारी होना ही परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की ओर पहला कदम है क्योंकि ये हमारी तैयारी को दिशा देता है, इससे हमें पता चलता है कि हमारी परीक्षा के लिए कौन-कौन से टॉपिक्स important  हैं और हमें किन-किन टॉपिक्स को और भी बेहतर तरीके से prepare करना है जिससे हमें सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर करने में मदद मिलेगी. इस आर्टिकल में हम सीबीआई एसओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2022 (CBI SO Syllabus and Exam Pattern 2022) दोनों को देखेंगे, इसलिए पढ़ते रहें…

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO परीक्षा पैटर्न 2022 (Central Bank of India SO Exam Pattern 2022)

अपनी तैयारी शुरू करने और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ सिलेबस (Central Bank of India SO Syllabus) से परिचित होने से पहले, छात्रों के लिए नीचे दी गई तालिका में mentioned विस्तृत परीक्षा पैटर्न की जांच करना महत्वपूर्ण है-

Central
Bank of India SO Exam Pattern 2022

Subject

Questions

Marks

Duration

Stream/Category Specific Questions (Security)

60

60

60 Minutes 

Computer Knowledge

20

20

Banking, Present Economic Scenario & General Awareness

20

20

Total

100

100

 

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ परीक्षा पैटर्न के संबंध में निम्नलिखित बिंदुओं को भी ध्यान में रखना चाहिए:

  • प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे
  • उम्मीदवार दो भाषाओं- अंग्रेजी और हिंदी में पेपर का विकल्प चुन सकते हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ सेक्शन-वाइज सिलेबस 2022 (Central Bank of India SO Section-Wise Syllabus 2022)

आइए अब हम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO परीक्षा 2022 के section-wise syllabus को देखें- 

कंप्यूटर ज्ञान पाठ्यक्रम 2022 (Computer Knowledge Syllabus 2022)

इस खंड में कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र (field of computer and technology) के सभी विषय शामिल हैं, आइए नीचे दी गई तालिका से इस सेक्शन के detailed syllabus को देखें:

Computer Knowledge Syllabus 2022
History of Computer,
Computer Basics Questions
Virus,
Hacking Software names and usages (Microsoft Office) Computer Shortcuts
Computer hardware parts, and controls,
Basic computer terminology Basic internet knowledge and protocols,
Number System,
Security Tools,
Network basics (LAN & WAN) Computer abbreviation,
National Income

बैंकिंग, वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम 2022 (Banking, Present Economic Scenario & General Awareness Syllabus 2022)

बैंकिंग, वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और सामान्य जागरूकता (Banking, Present Economic Scenario & General Awareness) के लिए उम्मीदवारों को जिन विषयों की तैयारी करनी चाहिए, वे नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं: 

Banking, Present Economic Scenario & General Awareness Syllabus 2022
Role of the Banking Industry,
RBI,
All nationalized bank’s history,
Inflation-deflation,
Capital market in India,
National income and public finance.
Types of Banks,
Money market in India,
Fiscal-Monetary Policies,
RBI Functions,

स्ट्रीम/श्रेणी विशिष्ट प्रश्न पाठ्यक्रम (Stream/ Category Specific Questions Syllabus)

कुछ स्ट्रीम-विशिष्ट प्रश्न (stream-specific questions) हैं जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO परीक्षा 2022 में पूछे जाएंगे। आइए नीचे दी गई तालिका से स्ट्रीम विशिष्ट विषयों (Stream Specific Topics) को देखें: 

Capital Market in India
Primary Market
Over the Counter Market
Derivatives Market
Secondary Market
Indian Banking Industry
History
Functions of Banks
Role of Banking
Types of Banks
RBI and Monetary Policy
Main Functions
Devaluation
Credit Rating Agencies
RTGS
BASEL Committees
Instruments
International Financial Institutions
MSF
Types of Money
Anti-Money Laundering
Information Technology
Software Engineering
Basic programming languages
Data Structure
Object-Oriented Programming
Operating System
Computer Organization & Microprocessor
Data Communication & Networking
DBMS
Money Market in India
Money Market Concepts
Types of Negotiable Instruments
FERA and FEMA
Types of Cheques
FDI and FII
Public Finance
Revenue of Central Govt.
Concept of Budget
Financial and Railway Budget
Finance Commissions
Taxes on Income and Expenditure
Bills
Schemes and policies implemented by the Govt.
Revenue Deficit
National Income
Source of Income
Types of Goods
Some Macro Economic Indicators
Credit Officer
Basic Accounting concepts
Capital Structure
Financial Statement Analysis
Cash Flow statement
Cost Sheet and work Capital
Issues and Redemption of Debentures, etc.
Overview of Cost Accounting
Valuation of Goodwill and shares
Valuation of Goodwill and shares
Budgeting and Budgetary control
Security
Network Security Management
Information Security – Lab
Secure Electronic Payment Systems
Information Security and Risk Management
Digital Crimes and Forensics Science
IT Security Metrics

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO सिलेबस 2022: FAQs

Q. CBI SO परीक्षा 2022 में कितने सेक्शन हैं?

Ans: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO परीक्षा 2022 में 3 सेक्शन होंगे.

Q. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO परीक्षा 2022 की अवधि (duration) क्या है?

Ans: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO परीक्षा 2022 के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

Q. क्या सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया SO परीक्षा 2022 में कोई नकारात्मक अंकन है?

Ans: हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ परीक्षा 2022 में उम्मीदवारों के कुल अंकों से काट लिए जाएंगे।

Central Bank of India SO Syllabus 2022 PDF : जानें क्या है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ एग्जाम 2022 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, Download PDF Now… | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: