Latest Hindi Banking jobs   »   Adda247 की 10 Anniversary मनाएं: सभी...

Adda247 की 10 Anniversary मनाएं: सभी स्टडी मटेरियल पर 60% की छूट, Last Day

Adda247 की 10 Anniversary मनाएं: सभी स्टडी मटेरियल पर 60% की छूट, Last Day | Latest Hindi Banking jobs_2.1
हमें यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि Adda247 के सफ़र के अब 10 वर्ष पूरे हो गए हैं. हमने इन वर्षों में बहुत से उतार- चढ़ाव देखें पर हमने कभी हार नहीं मानी. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स की मदद करने का  जो संकल्प ले कर चले थे आज भी हम उसी के साथ आगे बढ़ रहें हैं. हमने उम्मीदवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया और शायद उसी का परिणाम है कि आज हम इस मुकाम पर हैं. इस सफ़र में हमने करोंड़ों स्टूडेंट्स का भरोसा जीता और लाखों उम्मीदवारों को उनके सपने पूरे करने में मदद की. 10 वर्ष पूरे होने  की ख़ुशी में हम सभी स्टडी मटेरियल में 60% की छूट प्रदान कर रहे हैं. हम अपनी सफलता और स्थापना दिवस अकेले नहीं मनाना चाहते हैं और अपने छात्र को इस ख़ुशी में शामिल करना चाहते हैं.

Celebrating a Decade of Quality Education

Adda247 छात्रों की मदद हर स्तर पर करता है और सक्सेस होने तक उम्मीदवारों का हाथ थामें रहता है. हमारे पास सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सभी स्टडी मटेरियल जैसे टेस्ट सीरीज़, वीडियो कोर्स, लाइव बैच, ई-बुक्स आदि हैं. संबंधित subject exprts द्वारा ये स्टडी मटेरियल तैयार किये गए हैं. हम अपनी सफलता का श्रेय अपने छात्रों को देते हैं और अपने पाठकों का विश्वास हासिल करने में खुश होते हैं.

10 Years, 10 Crore+ Students and many more to come

ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए हर खरीदारी पर कोड ADDA60 का उपयोग करें और हमारे 10th Anniversary ऑफर का लाभ प्राप्त करना होगा.

Use Code: ADDA60

बैंकिंग, SSC, रेलवे या शिक्षण सभी में कड़ी प्रतिस्पर्धा है. इसी लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल का चुनाव बहुत आवश्यक है आज के समय में अपडेटेड स्टडी मटेरियल जैसे  वीडियो कोर्स, लाइव बैच, टेस्ट सीरीज़, ई-बुक्स आदि से तैयारी करना  सबसे बेहतर है, जिसे Adda247 आपको बहुत कम दाम में उपलब्ध कराता है. इनका लाभ उठाये और अपने करियर में सक्सेस पायें.

हमने लगभग आगामी सभी परीक्षाओं को कवर किया है.  
  • SBI Clerk
  • SBI PO
  • IBPS Clerk
  • IBPS PO
  • RBI Assistant
  • RBI Grade B
  • SSC CGL
  • SSC CHSL
  • CTET
  • NET
  • AFCAT

What: 60% Off On All Study Material

Coupon Code: ADDA60

आपको बेस्ट और अपडेटेड स्टडी मटेरियल के साथ प्रैक्टिस करने के लिए भी हम टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट भी उपलब्ध कराते है जो लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते हैं, Adda247 सभी products पर भारी छूट प्रदान कर रहा है. तो अभी लाभ उठायें और पायें सफलता.

Click here to get the discount

अगर आप कम दाम में सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल की तलाश कर रहे हैं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता कि सभी प्रोडक्ट्स पर 60% की छूट, छूट का लाभ उठाने के लिए कूपन कोड-ADDA60 का उपयोग करें.

Click here to get the discount

Adda247 की 10 वर्षगांठ मनाएं और Anniversary की ख़ुशी में ऑफर का लाभ उठायें, हमारे अपडेटेड स्टडी मटेरियल के साथ तैयारी करें और अपने सपने पूरे करें.

TOPICS: