नाम- हितेश माहोरे
चयनित– केनरा बैंक(क्लर्क पद)
राज्य- उत्तरप्रदेश(आगरा)
बी.टेक (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ),जी.ई.सी.बंदा
चयनित– केनरा बैंक(क्लर्क पद)
राज्य- उत्तरप्रदेश(आगरा)
बी.टेक (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ),जी.ई.सी.बंदा
हेल्लो दोस्तों,
मैं कहाँ से शुरू करू ……..चलिए मै अपने कॉलेज जीवन से शुरू करता हूँ. मैंने हाल ही में वर्ष 2016 में स्नातक की परीक्षा पास की है और स्नातक पास करने के बाद मै अपने घर आ गया क्योंकि मुझे अपने कैंपस चयन में नौकरी नहीं मिली. फिर एक दिन मेरे चचेरे भाई ने मुझे कैरियर के रूप में बैंकिंग में जाने का सुझाव दिया. मैंने एक कोचिंग में दाखिला ले कर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी.
अन्य छात्रो की तरह मेरा भी अंग्रेजी का भाग अच्छा नही था, इसलिए मैं अंग्रेजी सेक्शन में कई प्रश्नों को हल नही कर पाता था. इसके अलावा मेरा क्वांट सेक्शन भी कुछ ज्यादा अच्छा नही था इसलिए मैंने इसके लिए कठिन परिश्रम करना शुरू कर दिया. जितना मुझसे हो सकता था मैं केवल उतना ही प्रत्येक दिन हल करता था. सबसे बड़ा समस्या मेरे लिए General Awareness था जिसके लिए में अधिक से अधिक पुस्तके पढ़ता था क्यूंकि एक दिन में इतनी सारे पुस्तकें पढ़ना संभव नही होता था इसके समाधान के लिए मैंने bankersadda.com की मदद लेना शुरू किया. यहाँ से मुझे काफी सहुलियत मिली. इनसे मुझे हर पल अपडेट रहने में और परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में मदद मिलने लगी. वास्तव में Bankersadda आपको हर पल अपडेट रहने में और परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में बहुत मदद कर सकता हैं क्योंकि इससे आपको प्रत्येक विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री मिलती है. मै अपनी जीवन की पहली IBPS pre की परीक्षा में काफी नर्वस था लेकिन मुझे अपने आप पर पूरा विश्वास था कि मै इसे पास कर जाऊंगा और अंततः मैंने pre परीक्षा उच्चतम अंकों से पास कर ली. इस सफलता से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. इसके बाद मै IBPS PO, RRB PO Mains की तैयारी के लिए और ज्यादा मेहनत करने लगा लेकिन कुछ अंकों से मैं इन दोनों परीक्षा के कट-ऑफ को क्लियर करने में असमर्थ रहा. लेकिन जीवन की इस लड़ाई में मैं अंततः IBPS clerk(कैनरा बैंक) में चयनित हुआ.
मेरी सफलता की कुंजी का एक नियम यह है कि मैं जीवन या घर में जो कुछ भी समस्याएं आती थी उसे एक Bankersadda के speed test को करते समय भूल जाता था.
यह नियम मुझे मेरी तैयारी को दिशा पर बनाए रखने तथा एक और बात यह है कि मेरे पास एक महान मेंटर के रूप में मेरे चचेरे भाई हैं, जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुँचने में मदद की, जहां मैं अभी हूं और मुझे अपने परिवार की बहुत सहायता मिली. मै Bankersadda टीम का बहुत आभारी हूं जिन्होंने अपने मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान कर मेरी बहुत सहायता की. और मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो सफल हुए हैं और भविष्य के उम्मीदवारों के लिए शुभकामनाएं देता हूँ.
मैं कहाँ से शुरू करू ……..चलिए मै अपने कॉलेज जीवन से शुरू करता हूँ. मैंने हाल ही में वर्ष 2016 में स्नातक की परीक्षा पास की है और स्नातक पास करने के बाद मै अपने घर आ गया क्योंकि मुझे अपने कैंपस चयन में नौकरी नहीं मिली. फिर एक दिन मेरे चचेरे भाई ने मुझे कैरियर के रूप में बैंकिंग में जाने का सुझाव दिया. मैंने एक कोचिंग में दाखिला ले कर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी.
अन्य छात्रो की तरह मेरा भी अंग्रेजी का भाग अच्छा नही था, इसलिए मैं अंग्रेजी सेक्शन में कई प्रश्नों को हल नही कर पाता था. इसके अलावा मेरा क्वांट सेक्शन भी कुछ ज्यादा अच्छा नही था इसलिए मैंने इसके लिए कठिन परिश्रम करना शुरू कर दिया. जितना मुझसे हो सकता था मैं केवल उतना ही प्रत्येक दिन हल करता था. सबसे बड़ा समस्या मेरे लिए General Awareness था जिसके लिए में अधिक से अधिक पुस्तके पढ़ता था क्यूंकि एक दिन में इतनी सारे पुस्तकें पढ़ना संभव नही होता था इसके समाधान के लिए मैंने bankersadda.com की मदद लेना शुरू किया. यहाँ से मुझे काफी सहुलियत मिली. इनसे मुझे हर पल अपडेट रहने में और परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में मदद मिलने लगी. वास्तव में Bankersadda आपको हर पल अपडेट रहने में और परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने में बहुत मदद कर सकता हैं क्योंकि इससे आपको प्रत्येक विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री मिलती है. मै अपनी जीवन की पहली IBPS pre की परीक्षा में काफी नर्वस था लेकिन मुझे अपने आप पर पूरा विश्वास था कि मै इसे पास कर जाऊंगा और अंततः मैंने pre परीक्षा उच्चतम अंकों से पास कर ली. इस सफलता से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. इसके बाद मै IBPS PO, RRB PO Mains की तैयारी के लिए और ज्यादा मेहनत करने लगा लेकिन कुछ अंकों से मैं इन दोनों परीक्षा के कट-ऑफ को क्लियर करने में असमर्थ रहा. लेकिन जीवन की इस लड़ाई में मैं अंततः IBPS clerk(कैनरा बैंक) में चयनित हुआ.
मेरी सफलता की कुंजी का एक नियम यह है कि मैं जीवन या घर में जो कुछ भी समस्याएं आती थी उसे एक Bankersadda के speed test को करते समय भूल जाता था.
यह नियम मुझे मेरी तैयारी को दिशा पर बनाए रखने तथा एक और बात यह है कि मेरे पास एक महान मेंटर के रूप में मेरे चचेरे भाई हैं, जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुँचने में मदद की, जहां मैं अभी हूं और मुझे अपने परिवार की बहुत सहायता मिली. मै Bankersadda टीम का बहुत आभारी हूं जिन्होंने अपने मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान कर मेरी बहुत सहायता की. और मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो सफल हुए हैं और भविष्य के उम्मीदवारों के लिए शुभकामनाएं देता हूँ.
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com