Latest Hindi Banking jobs   »   Budget based General Awareness Questions for...

Budget based General Awareness Questions for Indian Bank PO

General-Awareness-Quiz-for-SBI-PO
Q1. केंद्रीय वित्त
मंत्री अरुण जेटली ने संसद के बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण
2016-17 पेश किया. सर्वेक्षण परियोजना अगले वित्त वर्ष 2017-18 में
विमुद्रीकरण के बाद अर्थव्यवस्था को
___________ से ___________ की रेंज में विकसित करने के लिए है.
(a) 6.00% से 6.75%
(b) 6.25% से 6.50%
(c) 6.50% से 7.00%
(d) 6.75% से 7.50% 
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है

Q2. वर्ष 2016-17 के पहले नौ
महीनों में बजट अनुमान में राजकोषीय घाटे
_________ को छुआ.
(a) 80.5%
(b) 68.1%
(c) 72.3%
(d) 84.8%
(e) 93.9%
Q3. एक बड़े कदम में
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने
2.5 लाख से लेकर 5 लाख रुपये के बीच के आय
वर्ग  के लोगो के लिए कराधान की मौजूदा दर
को 10%  से कम कर _________  करने की घोषणा की है.
(a) 6%
(b) 7%
(c) 5%
(d) 8%
(e) 9%
Q4. वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने केंद्रीय बजट
2017-18 में 50 लाख रुपये से लेकर 1
करोड़ रुपये के वार्षिक आय वर्ग के लोगो के लिए
कितना सरचार्ज की घोषणा की है
?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q5. वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने बजट
2017-18 के कुल व्यय का
अनुमान
___________ लाख करोड़ रुपये लगाया
गया है
.
(a) 21.47 लाख करोड़ रुपये
(b) 10.35 लाख करोड़ रुपये
(c) 55.47 लाख करोड़ रुपये
(d) 37.12 लाख करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q6. केंद्रीय बजट 2017-18
में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(पीएमजीएसवाई) के लिए कितनी राशि आवंटित की गयी है
?
(a) 15,000 करोड़ रुपये
(b) 37,435 करोड़ रुपये
(c) 55,000 करोड़ रुपये
(d) 19,000 करोड़ रुपये
(e) 64,000 करोड़ रुपये
Q7. नाबार्ड के बजट में सिंचाई और डेयरी क्षेत्रों पर ध्यान
केंद्रित करने को बढ़ावा दिया है जिसके अंतर्गत  लंबी अवधि के सिंचाई फंड के कोष में 20
,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है, इस फंड में कुल कितनी राशि आवंटित की गयी है?
(a) 60,000 करोड़ रुपये
(b) 50,000 करोड़ रुपये
(c) 30,000 करोड़ रुपये
(d) 40,000 करोड़ रुपये
(e) दिये गए विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q8. वित्त वर्ष 2017-18
में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के
पुनर्पूंजीकरण के लिए केंद्रीय बजट में कितनी राशि आवंटित करने का निर्णय लिया है
?
(a) 20,000 करोड़ रुपये
(b) 49,000 करोड़ रुपये
(c) 38,000 करोड़ रुपये
(d) 10,000 करोड़ रुपये
(e) 70,000 करोड़ रुपये
Q9. राष्ट्रीय विमानन
कंपनी एयर इंडिया को सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता के तहत
2017-18
में इक्विटी के रूप में कितनी राशि प्राप्त होगी
और यह राशि
2016-2017 के लिए आवंटन की राशी
की तुलना में थोड़ा अधिक है
?
(a) 1,800 करोड़ रुपये
(b) 5,000 करोड़ रुपये
(c) 2,700 करोड़ रुपये
(d) 300 करोड़ रुपये
(e) दिये गए विकल्पों में से
कोई भी सत्य नहीं है
Q10. किसानों की आय
बढ़ाने के लिए बजट में तीन वर्षों में
___________ के कोष के साथ एक डेयरी प्रसंस्करण और बुनियादी ढांचा विकास
कोष की स्थापना करने का प्रस्ताव किया है
.
(a) 19,000 करोड़ रुपये
(b) 20,000 करोड़ रुपये
(c) 5,000 करोड़ रुपये
(d) 10,000 करोड़ रुपये
(e) 8,000 करोड़ रुपये
Q11. महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय को इस वर्ष बजट में कुल निर्धारित धन आवंटन में लगभग
26 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त हुई है जोकि पिछले
साल
17,640 करोड़ रुपये से _____________
कर दी गयी है.
(a) 70,730 करोड़ रुपये
(b) 49,000 करोड़ रुपये
(c) 19,042 करोड़ रुपये
(d) 22,095 करोड़ रुपये
(e) 11,210 करोड़ रुपये
Q12. संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा प्रस्तुत बजट 2017-18
के केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय को 350
करोड़ रुपये की पर्याप्त बढ़ोतरी प्राप्त हुई. पिछले वर्ष निर्धारित
1592 करोड़ रुपये की राशि की तुलना
में कितना राशि खेल मंत्रालय को बजट में आवंटित की गई है
?
(a) 9715 करोड़ रुपये
(b) 1342 करोड़ रुपये
(c) 1943 करोड़ रुपये
(d) 5191 करोड़ रुपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q13. पीएमईजीपी एक
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में रोजगार के सृजन
के लिए वर्ष
2008-09 में एमएसएमई
मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है
. पीएमईजीपी से क्या तात्पर्य है
(a) Prime Minister’s Emergency Generation Product
(b) Prime Minister’s Employment Guarantee Peace
(c) Prime Minister’s Essential Generation Problem
(d) Prime Minister’s Employment Grameen Programme
(e) Prime Minister’s Employment Generation Programme
Q14. वर्ष 2017-18
में ग्रामीण, और संबद्ध क्षेत्रों के लिए कुल आवंटन कितना किया गया
है
?
(a) 1,87,223 करोड़ रुपये
(b) 5,41,110 करोड़ रुपये
(c) 10,000 करोड़ रुपये
(d) 40,10,223 करोड़ रुपये
(e) 10,00,000 करोड़ रुपये
Q15. उस मंच का नाम बताइए जोकि ऑनलाइन कम से कम 350 पाठ्यक्रमों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा पढ़ाने
के लिए प्रस्तावित किया गया है
?
(a) SWADESH
(b) CERT
(c) STRIVE
(d) SWAYAM
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Budget based General Awareness Questions for Indian Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Budget based General Awareness Questions for Indian Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1Budget based General Awareness Questions for Indian Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Budget based General Awareness Questions for Indian Bank PO | Latest Hindi Banking jobs_7.1