Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional...

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz

IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2018 Professional knowledge Quiz | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…


निर्देश (1 – 3) : निम्नलिखित प्रश्नों में बाई और गद्यांश में प्रयुक्त शब्द मोटे
रूप में छापा गया है और उसके नीचे पाँच शब्द दिए गए हैं। इनमें से

विपरीतार्थी शब्द का चयन कीजिए।
Q1. गहन  
(a) गहराई
(b) गहनता
(c) उत्तंग
(d) उथला
(e) गह्रर

Q2. शिष्ट
(a) शिष्टाचार
(b) सापेक्ष
(c) स्वागत
(d) सुव्यवस्था
(e) अशिष्ट
Q3. उपेक्षा
(a) निरपेक्ष
(b) नि:शक्त
(c) अपमाना
(d) आदर
(e) पूजा
निर्देश(4-5) : निम्नलिखित प्रश्न में बाई ओर गद्यांश
में प्रयुक्त शब्द मोटे रूप में छापा गया है। जिस विकल्प में समानार्थी शब्द
नहीं है
, वही आपका उत्तर है।
4. लुप्त
(a) गायब
(b) अदृश्य
(c) अगोचर
(d) अप्राप्त
(e) विलुप्त
5. सार्वभौम का अर्थ है –
(a) समस्त पृथ्वी से संबंधित
(b) समस्त गुणों से संबंधित
(c) समस्त लोगों से संबंधित
(d) समस्त स्थानों से संबंधित
(e) समस्त वेदों से संबंधित

निर्देश (6- 15) : नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त
स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ
परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं और प्रत्येक के सामने
(a), (b), (c) (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इनमें से कोई एक रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के
संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको उस विकल्प को ज्ञात करना है और
उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से सबसे
उपयुक्त का चयन करना है।
कन्या भ्रूण हत्या और परिवार में लड़कियों की उपेक्षा की चिंताजनक तस्वीर
के बीच यह अच्छी
..(6).. है कि लड़कियों को ध्यान में रखकर बनाई गई नकद सहायता देने की सरकारी
योजनाएँ कारगर हो रही हैं। योजना आयोग द्वारा कराए गए अध्ययन में पाया गया कि धन
मिलने से परिवारों में
.. (7).. की भावना आती है। परिणामस्वरूप बालिकाओं के प्रति माता-पिता के
व्यवहार में परिवर्तन आता है। चूंकि ऐसी सहायता सशर्त होती है
, इसलिए बच्चियों की बेहतर देखदेख संभव
हो जाती है। मसलन
, माता-पिता बच्चियों के जन्म का ..(8).. कराते हैं, उन्हें समय पर टीके लगवाते हैं, स्कूल भेजते हैं और वैध उम्र यानी
अठारह साल के होने पर ही उनके
..(9).. के बारे में सोचते हैं। अगर यह रुझान
लगातार मजबूत हो तो निश्चित रूप से उससे सामाजिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त
करने की दिशा में बेहतर
..(10).. होगी। योजना आयोग द्वारा बनाए गए जनसंख्या विशेषज्ञों के दल ने पंद्रह
केंद्रीय एवं राज्य सरकारों द्वारा ऐसी योजनाओं के अमल का अध्ययन किया । वे इस
..(11).. पर पहुँचे कि लाडली, धनलक्ष्मी, राजलक्ष्मी, बेटी बचाओ अभियान जैसी योजनाओं में
खर्च हो रहा पैसा
..(12).. नहीं जा रहा है, बल्कि ऐसी योजनाओं में गरीबों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के सही
इस्तेमाल की
..(13)… है, जिससे मानव विकास के विभिन्न
सूचकांकों पर कमजोर तबकों – खासकर महिलाओं और बालिकाओं की स्थिति सुधारी जा सकती
है। जिस वक्त कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बने कानून की प्रभावशीलता पर कई सवाल
उठ रहे हैं और आमतौर पर लैंगिक भेदभाव के मामले में सामाजिक
..(14).. के रूढ़िग्रस्त रहने के संकेत हैं, उस समय लक्ष्य केंद्रित सशर्त नकद
सहायता की अपेक्षाकृत बेहतर सफलता नई आशा पैदा करती है। कुछ अध्ययनों ने यह खुलासा
भी किया है कि शिक्षा एवं समृद्धि का प्रसार सामाजिक सोच में बदलाव लाने में
..(15).. रहा है। ऐसे में सरकारों के सुनियोजित
सकारात्मक हस्तक्षेप से अगर सूरत बदल रही है
, तो यह बड़ी राहत की बात है।
Q6.
(a) तस्वीर
(b) खबर
(c) पहचान
(d) सूरत
(e) परिणाम
Q7.
(a) आत्मसम्मान
(b) उत्तरदायित्व
(c) अपेक्षा
(d) सुरक्षा
(e) लोभ
Q8.
(a) पंजीकरण
(b) नामकरण
(c) समारोह
(d) उत्सव
(e) हवन
Q9.
(a) भविष्य
(b) घर
(c) नौकरी
(d) परिवार
(e) विवाह
Q10.
(a) उत्थान
(b) विकास
(c) प्रगति
(d) उन्नति
(e) सहयोग
Q11.
(a) निदान
(b) समाधान
(c) हल
(d) निष्कर्ष
(e) लक्ष्य
Q12.
(a) नि:स्वार्थ
(b) अलाभ
(c) व्यर्थ
(d) अर्थहीन
(e) निस्काम
Q13.
(a) दुर्भावना
(b) संभावना
(c) कोशिश
(d) प्रयत्न
(e) सुविचार
Q14.
(a) मानसिकता
(b) रुग्णता
(c) अकर्मण्यता
(d) अवरोध
(e) विकास
Q15.
(a) सफल
(b) सहायक
(c) दुर्भाव
(d) विफल

(e) विस्मयकारी 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.