Latest Hindi Banking jobs   »   BNP Dewas Recruitment 2021 Online Application...

BNP Dewas Recruitment 2021 Online Application Last date : बैंक नोट प्रेस देवास, 135 भर्तियां- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज @bnpdewas.spmcil.com)

BNP Dewas Recruitment 2021 Online Application Last date : बैंक नोट प्रेस देवास, 135 भर्तियां- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज @bnpdewas.spmcil.com) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

BNP Recruitment 2021: Last Date Extended  135 Jr Office Assistant, Jr Technician & Other Posts

BNP Dewas Recruitment 2021 Online Application, Apply Now from direct link   @bnpdewas.spmcil.com 

BNP Dewas Recruitment 2021 Online Application: बैंक नोट प्रेस देवास में भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब आवेदन का आखिरी मौका है. क्योकि, आज आवेदन की लास्ट डेट है और इच्छुक उम्मीदवार  18 जून 2021 (Extended Last date) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

हाल ही में, बैंक नोट प्रेस देवास की ओर से 12 जून 2021 को BNP की आधिकारिक वेबसाइट  @bnpdewas.spmcil.com पर भर्ती के सम्बन्ध में एक नोटिस जारी किया गया. इस नोटिस में बैंक नोट प्रेस देवास के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट को बढाकर 18 जून कर दिया गया था, जो पहले 11 जून थी.  

आपको बता दें कि बैंक नोट प्रेस ने BNP, देवास और नोएडा स्थित भारत सरकार टकसाल में विभिन्न पदों की 135 रिक्तियों पर भर्ती के लिए 12 मई 2021 को  बैंक नोट प्रेस आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. इन पदों  के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब 18 जून 2021 (Extended Last date) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BNP भर्ती 2021 चयन प्रक्रिया (selection procedure) में टाइपिंग स्किल टेस्ट और ऑनलाइन परीक्षा शामिल हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BNP Dewas Recruitment 2021 Online Application Last date : बैंक नोट प्रेस देवास, 135 भर्तियां- ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट आज @bnpdewas.spmcil.com) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पूर्व भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। देवास यूनिट के जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनिया टेक्नीसियन के पद हैं। वहीं इंडियन मिंट नोएडा के लिए सचिवालयीय सहायक का एक पद है।

बैंक नोट प्रेस भर्ती अधिसूचना 2021 देखने के लिए क्लिक करें : 

Bank Note Press Recruitment 2021: Click Here to View the Full Notification

Bank Note Press Application Form 2021 Link

(Bank Note Press BNP Recruitment 2021: Online Application Link Active for 135 Jr Office Assistant & Other Posts @bnpdewas.spmcil.com)

बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) देवास ने बीएनपी देवास और भारत सरकार टकसाल, नोएडा में कल्याण अधिकारी, पर्यवेक्षक, जूनियर कार्यालय सहायक, जूनियर तकनीशियन और सचिवीय सहायक (Welfare Officer, Supervisor, Junior Office Assistant, Junior Technician, and Secretarial Assistant) के लिए विभिन्न रिक्तियों को जारी किया है। बीएनपी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Click Here to Apply Online for Bank Note Press Recruitment 2021

बैंक नोट प्रेस भर्ती 2021 (BNP Recruitment 2021) के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?

BNP भर्ती 2021: 135 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर टेक्नीशियन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन

  • बैंक नोट प्रेस की अधिकारिक वेबसाइट @bnpdewas.spmcil.com पर विजिट करें या आर्टिकल में दिए लिंक पर क्लिक करें.
  • टैब ‘Discover SPMCIL’ पर जाए और ‘Career’ पर क्लिक करें.
  • आपके सामने स्क्रीन पर भर्ती लिस्ट दिखाई देगी, वहां ‘Click Here to Apply’ पर क्लिक करें.
  • ‘Click Here for New Registration’ पर क्लिक करें और अपनी डिटेल एंटर करें.
  • आवेदन सबमिट करने से पहले, अपनी जानकारी की चेक कर लें क्योंकि एक बार सबमिट करने के बाद इसमें बदलाव नही किया जा सकता
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो पॉप अप होगी जिसमें आपको बीएनपी भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क देना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट किया जाएगा.
  • आखिर में उम्मीदवार के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मेल या मेसेज प्राप्त होगा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए इसे सेव अथवा प्रिंट कर लें.

BNP Dewas Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

BNP भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 12 मई 2021 को एक्टिव कर दी गई है, इच्छुक उम्मीदवार अब 11 जून 2021 से पहले BNP की अधिकारिक वेबसाइट या इस आर्टिकल में दिए गए लिंक क्लिक करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

Important Events

Dates

Registration Starts

12 May 2021

Registration Ends

18 June 2021

Stenography and Typing Test

July/August 2021

Online Test

July/August 2021

 

Bank Note Press Application Fees

 

UR/OBC/EWS

Rs. 600

SC/ST

Rs. 200

 

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती 2021 : पद (BNP Recruitment 2021: Vacancies)

कुल रिक्तियां : 131
कल्याण अधिकारी: 1 पद
पर्यवेक्षक (स्याही कारखाना): 1 पद
पर्यवेक्षक (सूचना प्रौद्योगिकी): 1 पद
जूनियर कार्यालय सहायक: 15
जूनियर तकनीशियन (स्याही कारखाना): 60 पद
जूनियर तकनीशियन (प्रिंटिंग); 23 पद
जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल (आईटी): 15 पद
जूनियर तकनीशियन (मैकेनिकल): 15 पद


वेतनमान – सभी पदों के लिए वेतनमान भिन्न-भिन्न है।

FAQs: BNP Dewas Application Form 2021

Q1. BNP भर्ती 2021 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कब शुरू हुआ?

Ans. BNP भर्ती 2021 के लिए 12 मई 2021 से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है।

Q2. BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2021 है.

Q3. BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

Ans. BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रु. हैं.

Q4. BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए एससी / एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

Ans. BNP भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रु. हैं