Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंक परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. पीसी में प्रयुक्त एकीकृत सर्किट में प्रयोग होने वाली तकनीक को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किस को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) रोबर्ट एफ. फर्चगॉट
(b) हिर्स्त एल. स्टोर्मर
(c) जैक किल्बी
(d) जॉन ए. पोल
(e) केर्मट सेबस्टियन

Q2. “न्यू न्यूयॉर्क बर्निंग” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) जॉन ग्रेशम
(b) लापियर और कोलिन्स
(c) क्रिस्टोफर पाओलिनी नॉल
(d) माइकल मूर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बैट्री का अविष्कार किसने किया?
(a)  रोएंटजेन
(b) वोल्टा
(c) फाराडे
(d) मैक्सवेल
(e) विलियम क्रूक्शकैंक

Q4. पृथ्वी सम्मेलन ___________ में आयोजित किया गया था.
(a) यूएसए
(b) ब्रिटेन
(c) ब्राजील
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) भारत

Q5. सेस्मोग्राफ ______________ से संबंधित है.
(a) नदी
(b) भूकंप
(c) ज्वालामुखी
(d) पर्वत
(e) भूस्खलन

Q6. अर्जेंटीना एक विशाल दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र है, जिसके आसपास एंडीज पहाड़ों का क्षेत्र है. अर्जेंटीना की राजधानी क्या है?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) दमिश्क
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. थवार चंद गहलोत एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, वह नरेंद्र मोदी सरकार के किस मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत है?
(a) महिला एवं बाल विकास
(b) सूचना एवं प्रसारण
(c) विद्युत, कोयला, नई और नवीकरणीय ऊर्जा
(d) विदेश मंत्रालय
(e) सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय

Q8. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, जिन्हें मेजर भी कहा जाता है, चार महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम हैं. ग्रैंड स्लैम निम्नलिखित में से किस खेल में प्रसिद्ध है?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) चेस
(d) फुटबॉल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. उस बैंक का नाम बताइए जिसकी टैगलाइन ‘गुड पीपल टू ग्रो विद’ हैं और इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है.
(a) इंडियन बैंक
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक
(c) कॉर्पोरेशन बैंक
(d) केनरा बैंक
(e) आंध्रा बैंक

Q10. अजंता के चित्रकल क्या दर्शाती है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जातक
(d) पंचतंत्र
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. ताजिकिस्तान की मुद्रा क्या है?
(a) मलोती
(b) सोमोनी
(c) रिव्निया
(d) नाक्फा
(e) लिलांगेनी

Q12. निम्नलिखित में से बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
(e) झारखंड

Q13. निम्नलिखित में से किस राज्य का लोकनृत्य ढालो है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
(e) गोवा

Q14. निम्नलिखित में से रिहाण्ड बांध किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तराखंड

Q15. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) विजयभाई आर. रुपानी
(c) ओकरम इबोबी सिंह
(d) लक्ष्मीकांत पार्सेकर
(e) सिद्धारामिया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *