Q1. निम्नलिखित में से किस राज्य में हॉर्नबिल फेस्टिवल मनाया जाता है?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q2. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार का विजेता है?
(a) भारती खेर
(b) मालिनी सुब्रमण्यम
(c) रामेंद्र बहुगुणा
(d) शंखा घोष
(e) बलराज पूरी
Q3. “Business speed of Thought” के लेखक कौन है?
(a) डिक फ्रांसिस
(b) जॉन ग्रे
(c) बिल गेट्स
(d) डेविड बालदाची
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. चकन गान- नगाई,किस राज्य में फसल के बाद मानाये जाने वाला एक त्योहार .है
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) नागालैंड
Q5. किस कंपनी ने ट्रांजिस्टर रेडियो का आविष्कार किया था?
(a) सोनी
(b) ग्रुन्डिग
(c) पैनासोनिक
(d) टेलस्ट्रा
(e) टैक्सस इंस्ट्रुमेंट्स
Q6. गॉडविन ऑस्टिन एक क्या है?
(a) टेलीस्कोप के आविष्कारक
(b) भूवैज्ञानिक
(c) ग्लेशियर
(d) मार्ग
(e) वैज्ञानिक
Q7. पुस्तक “The Gin Drinkers” के लेखक कौन है?
(a) अरुंधति राय
(b) अनिता देसाई
(c) सागरिका घोष
(d) शोभा डे
(e) खुशवंत सिंह
Q8. भिल्ल के प्रसिद्ध लोक नाटक का क्या नाम है?
(a) गवरी
(b) स्वांग
(c) तमाशा
(d) रमात
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित योजनाओं में से कौन सी योजना को ‘गाडगील योजना‘ के रूप में भी जाना जाता है?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
(e) बेंगलूर
Q11. पंचतंत्र किसके दौरान लिखा गया था?
(a) वैदिक काल के बाद
(b) मुग़ल काल
(c) मौर्य काल
(d) गुप्ता काल के बाद
(e) सल्तनत काल
Q12. ऑप्टिकल फाइबर का नाम किसने दिया है?
(a) शमूएल कोहेन
(b) नरेंद्र कपैनी
(c) पर्सी एल. स्पेन्सर
(d) टी.एच. म्याहह
(e) आर्थर लियोनार्ड श्वालो
Q13. निम्नलिखित में से कौन सी संस्थान संयुक्त राष्ट्र से संबंधित नहीं हैं?
(a) यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU)
(b) अंतर्राष्ट्रीय वित्त आयोग (IFC)
(c) विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)
(d) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संघ का अंतर्राष्ट्रीय परिसंघ (ICFTU)
(e) विश्व बैंक समूह (WBG)
Q14. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) फरवरी 20
(b) फरवरी 25
(c) अप्रैल 5
(d) फरवरी 28
(e) अप्रैल 25
Q15. ज्योतिष की प्रसिद्ध भारतीय पुस्तक ‘पंचसिद्धांतिका‘ के लेखक कौन है–
(a) वरमहिर
(b) भास्कर
(c) आर्यभट्ट
(d) ब्रह्मा गुप्ता
(e) भगवान दास मित्तल
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com