Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains 2017 की Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017
Q1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी–
(a) अप्रैल 01, 1936
(b) अप्रैल 01, 1934
(c) अप्रैल 01, 1921
(d) अप्रैल 01, 1935
(e) जनवरी 01, 1949
Q2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया किसके प्रावधानों के अनुसार स्थापित किया गया था –
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1949
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1921
(d) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(e) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1956
Q3. रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में __________ में स्थापित किया गया था.
(a) दिल्ली (न्यू दिल्ली)
(b) मद्रास (चेन्नई)
(c) कलकत्ता (कोलकाता)
(d) बॉम्बे (मुंबई)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय स्थायी रूप से 1 9 37 में ____________ में स्थानांतरित कर दिया गया था.
(a) हैदराबाद
(b) नागपुर
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई
Q5. रिजर्व बैंक _______________का पूर्ण स्वामित्व है.
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)
(d) राज्य सरकार
(e) नाबार्ड
Q6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में में आरबीआई का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(a) 1949
(b) 1934
(c) 1921
(d) 1956
(e) 1945
Q7. रिज़र्व बैंक के मामलों का संचालन केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों द्वारा किया जाता है. इस बोर्ड को ____________ के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम के तहत नियुक्त किया जाता है.
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) भारत सरकार (GOI)
(c) मौद्रिक नीति समिति (MPC)
(d) आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA)
(e) वित्त मंत्रालय (FM)
Q8. आरबीआई के वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) एसएस मुंद्रा
(b) बीपी कननगो
(c) उर्जित आर पटेल
(d) अजय त्यागी
(e) रघुराम राजन
Q9. भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय पर्यवेक्षण का कार्य बीएफएस के मार्गदर्शन में करता है. BFS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Bill for Financial Supervision
(b) Basel for Financial Supervision
(c) Banking for Financial Supervision
(d) Board for Financial Supervision
(e) Bureau for Financial Supervision
Q10. बीएफएस का प्राथमिक उद्देश्य किसके वित्तीय क्षेत्र की समेकित पर्यवेक्षण करना है?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) वित्तीय संस्थाए
(c) गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियाँ
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. डीआईसीजीसी आरबी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. DICGC में “I” का क्या अर्थ है?
(a) International
(b) Investment
(c) Indian
(d) Industrial
(e) Insurance
Q12. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) किसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है –
(a) DICGC
(b) SIDBI
(c) SEBI
(d) NABARD
(e) RBI
Q13. आरबीआई के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे?
(a) ओसबोर्न स्मिथ
(b) सी.डी. देशमुख
(c) पी.सी. भट्टाचार्य
(d) बेनेगल राम राऊ
(e) एम. नरसिमहम
Q14. आरबीआई के पहले गवर्नर कौन थे?
(a) जेम्स टेलर
(b) ओसबोर्न स्मिथ
(c) एन. सी. सेन गुप्ता
(d) आई. जी. गेल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से क्या भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्य नहीं है?
(a) विदेशी मुद्रा का प्रबंधक
(b) मौद्रिक नीति को सूत्रित करना, लागू करना और इसका निरीक्षण करना
(c) सरकार के लिए बैंकर
(d) वह मुद्रा या सिक्के जो मुद्राचलन में नहीं है, उन्हें जारी करना, बदलना और नष्ट करना जो
(e) पूंजी बाजार का नियामक