SBI PO और NIACL Assistant परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO, और NICL AO Mains 2017 की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.तो हम SBI PO 2017 के लिए Static Awareness सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ हैं.
Q1. भारत का राष्ट्रीय ध्वज
किसके द्वारा डिजाइन किया गया.
किसके द्वारा डिजाइन किया गया.
(a) महात्मा गांधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) भिकाजी कामा
(d) पिंगली वेंकय्या
(e) अल्लूरी सीताराम राजू
Q2. भारत का राष्ट्रीय गीत
किसके द्वारा लिखा गया.
किसके द्वारा लिखा गया.
(a) अरबिंदो
(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c) रबिन्द्रनाथ टैगोर
(d) जदुनाथ भट्टाचार्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. “My Presidential Years” पुस्तक के लेखक:
(a) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) आर. वेंकटरमन
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(e) ज्ञानी जैल सिंह
Q4. चिल्का झील कहाँ पर स्थित
है.
है.
(a) ओड़िसा
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
(e) तमिलनाडु
Q5. ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ निम्न में से किस शहर में स्थित है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) भोपाल
(d)कोलकाता
(e) पुणे
Q6. भारत की प्रसिद्ध
लैगून झील है:-
लैगून झील है:-
(a) डल झील
(b)चिल्का झील
(c) फतेहपुर सागर झील
(d) मानसरोवर
(e) अंचल झील
Q7. निम्नलिखित में
से कौन सा दर्रा सतलुज घाटी में स्थित हैं?
से कौन सा दर्रा सतलुज घाटी में स्थित हैं?
(a)नाथू ला
(b)जेलेप ला
(c) शेराबथंगा
(d) शिपकी ला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सी
पुस्तक डॉ. हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई है?
पुस्तक डॉ. हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई है?
(a) चिदंबरा
(b) कपाला कुण्डला
(c) कामायनी
(d) अनुभूतियाँ
(e) सतरंगिनी
Q9 ओट्टो हन किस आविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) एटम बम
(b) टेलीविज़न
(c) एक्स-रेज़
(d) माइनर्स सेफ्टी लैंप
(e) स्टीम इंजन
Q10. फिफी पुरस्कार ___________
उद्योग में दिए जाते हैं.
उद्योग में दिए जाते हैं.
(a)फिल्म
(b) घरेलु उपकरण
(c) परफ्यूम
(d) ऑटोमोबाइल
(e) टेक्सटाइल
Q11. विश्व मरुस्थली मुक्ती
दिवस(World Day to Combat Desertification) प्रति वर्ष किस
दिन मनाया जाता है?
दिवस(World Day to Combat Desertification) प्रति वर्ष किस
दिन मनाया जाता है?
(a) 4 मई
(b) 19 जुलाई
(c) 14 अगस्त
(d) 3 अक्टूबर
(e) 17 जून
Q12. भारतीय सेना के ऑपरेशन
‘सैयम’ किससे सम्बंधित था.
‘सैयम’ किससे सम्बंधित था.
(a) कश्मीर
(b) सेंट्रल रीजन में भारत-चीन
सीमा
सीमा
(c) उत्तर –पूर्व
(d) पंजाब और राजस्थान में भारत
– पाक सीमा
– पाक सीमा
(e) नाथू ला दर्रा
Q13. संयुक्त राष्ट्र
महासचिव के कार्यकाल की अवधि है:
महासचिव के कार्यकाल की अवधि है:
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
(e) 7 वर्ष
Q14. भारतीय कृषि में
उच्च उपज वाला विविधता कार्यक्रम का अभिग्रहण कब शुरू हुआ?
उच्च उपज वाला विविधता कार्यक्रम का अभिग्रहण कब शुरू हुआ?
(a) 1968
(b) 1967
(c) 1966
(d) 1965
(e) 1969
Q15. विश्व पर्यावरण दिवस कब
मनाया जाता है.
मनाया जाता है.
(a) 15 जून
(b) 5 जून
(c) 10 अक्टूबर
(d) 8 मार्च
(e) 25 जून
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com