SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रेसोनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और
प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस मित्र दो समानांतर रेखा में बैठे हैं, जिनमें प्रत्येक
में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक आसन्न बैठे व्यक्ति के मध्य समान
दूरी स्थित है.
रेखा 1 में – A, B, C,
D, और E बैठे हैं (परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो)
और इन सभी का मुख दक्षिण की
ओर है. रेखा 2 में – P, Q, R,
S और T बैठे हैं (परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो)
और इन सभी का मुख उत्तर
दिशा में है.
इस प्रकार, बैठने की इस व्यवस्था में, एक रेखा में बैठे प्रत्येक
व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति के मुख की ओर है. यह सभी अलग-अलग बैंको जैसे, पीएनबी, बॉब, बीओआई, एसबीआई, आरबीआई, आईओबी, यूबीआई, सीबीआई, आईडीबीआई और
सिडबी
में कार्य करते है. परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक आसन्न बैठे व्यक्ति के मध्य समान
दूरी स्थित है.
रेखा 1 में – A, B, C,
D, और E बैठे हैं (परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो)
और इन सभी का मुख दक्षिण की
ओर है. रेखा 2 में – P, Q, R,
S और T बैठे हैं (परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो)
और इन सभी का मुख उत्तर
दिशा में है.
इस प्रकार, बैठने की इस व्यवस्था में, एक रेखा में बैठे प्रत्येक
व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति के मुख की ओर है. यह सभी अलग-अलग बैंको जैसे, पीएनबी, बॉब, बीओआई, एसबीआई, आरबीआई, आईओबी, यूबीआई, सीबीआई, आईडीबीआई और
सिडबी
में कार्य करते है. परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
A, बॉब में कार्य करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है (इनमें से एक रेखा के अंतिम
छोर पर बैठा है).
A के निकटतम पडोसी का
मुख T की ओर है, जोकि आरबीआई में
कार्य करता है.
केवल एक व्यक्ति T और Q के मध्य बैठा है, जोकि एसबीआई में
कार्य करता है.
Q रेखा के अंतिम छोर
पर नहीं बैठा है. E,
पीएनबी में कार्य करता है और उसका
मुख Q की ओर है. Q के निकटतम पडोसी का मुख बीओआई में कार्य करने वाले
व्यक्ति की ओर है. यहाँ दो व्यक्ति, B और बीओआई में कार्य कर रहे व्यक्ति के मध्य बैठे है. R आईडीबीआई में
कार्य करता है और उसका मुख B की ओर है.
C के निकटतम पडोसी का
मुख सिडबी में कार्य कर रहे व्यक्ति की ओर है. Q के निकटतम पडोसी का मुख आईओबी में कार्य
कर रहे व्यक्ति की ओर नहीं है. P, यूबीआई में कार्य करता है.
छोर पर बैठा है).
A के निकटतम पडोसी का
मुख T की ओर है, जोकि आरबीआई में
कार्य करता है.
केवल एक व्यक्ति T और Q के मध्य बैठा है, जोकि एसबीआई में
कार्य करता है.
Q रेखा के अंतिम छोर
पर नहीं बैठा है. E,
पीएनबी में कार्य करता है और उसका
मुख Q की ओर है. Q के निकटतम पडोसी का मुख बीओआई में कार्य करने वाले
व्यक्ति की ओर है. यहाँ दो व्यक्ति, B और बीओआई में कार्य कर रहे व्यक्ति के मध्य बैठे है. R आईडीबीआई में
कार्य करता है और उसका मुख B की ओर है.
C के निकटतम पडोसी का
मुख सिडबी में कार्य कर रहे व्यक्ति की ओर है. Q के निकटतम पडोसी का मुख आईओबी में कार्य
कर रहे व्यक्ति की ओर नहीं है. P, यूबीआई में कार्य करता है.
Q1. पंक्ति के अंतिम छोर पर कौन बैठा है?
(a) B,C,R,S
(b) B,C,P,Q
(c) T,R,B,C
(d) T,R,E,A
(e) R,C,D,T
Q2. D किस बैंक में काम करता है?
(a) पीएनबी
(b) आरबीआई
(c) बॉब
(d) सीबीआई
(e) आईओबी
Q3. निम्नलिखित में से B किस व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) S
(e) T
Q4. निम्नलिखित में से D के विषय में कौन सी सूचना सही नहीं है?
(a) D, B का आसन्न पड़ोसी है।
(b) D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(c) D, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(d) D का मुख P की ओर है।
(e) D,
सीबीआई में काम करता है।
सीबीआई में काम करता है।
Q5. BOI में कौन काम करता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) P
(e) Q
Q6. A और B बहनें हैं। A, D की माँ है। B की पुत्री C है जो F से विवाहित है। G, A का पति है। B, F से किस
प्रकार सम्बंधित है?
प्रकार सम्बंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) मदर-इन-लॉ
(c) माँ
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. A, X का पिता है; B, Y की माँ है। X और Z की बहन
Y है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सही नहीं है?
Y है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सही नहीं है?
(a) B, Z की माँ है।
(b) X, Z की बहन है।
(c) Y, A का पुत्र है।
(d) B की एक पुत्री है।
(e) B, A की पत्नी है।
Q8. सुरमई पूर्व की ओर मुख करके 6 किमी तक चलती है,
जिसके बाद वो दाईं ओर मुड़कर 9 किमी तक चलती है। जिसके बाद वो बाईं ओर मुड़कर 6 किमी
तक चलती है। वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
जिसके बाद वो दाईं ओर मुड़कर 9 किमी तक चलती है। जिसके बाद वो बाईं ओर मुड़कर 6 किमी
तक चलती है। वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 15 किमी
(b) 21 किमी
(c) 18 किमी
(d) 15 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. नेहा दक्षिण की ओर 10 किमी
तक चलती है। बाईं ओर मुड़कर वह 20 किमी तक चलती है और अपने दाएं मुड़ जाती है। 20
किमी तक चलने के बाद वो दाईं ओर मुड़कर 20 किमी तक चलती है। अंत में, वो दाईं ओर
मुड़कर 10 किमी तक चलती है। वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 10किमी उत्तर
(b) 20किमी दक्षिण
(c) 20किमी उत्तर
(d) 10मी दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा चिह्न समीकरण में
प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर समीकरण P > A के साथ-साथ T ≤ L को निश्चित रूप से सत्य बनाने
के क्रम में प्रयुक्त होगा?
प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर समीकरण P > A के साथ-साथ T ≤ L को निश्चित रूप से सत्य बनाने
के क्रम में प्रयुक्त होगा?
P >L ? A ≥ N = T
(a) ≤
(b) >
(c) <
(d) ≥
(e) या तो ≤ या <
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण समीकरण में रिक्त
स्थान पर (क्रमशः समान क्रम में बायें से दायें) समीकरण A < P को निश्चित रूप से गलत स्थापित करने के क्रम में प्रयुक्त होगा?
स्थान पर (क्रमशः समान क्रम में बायें से दायें) समीकरण A < P को निश्चित रूप से गलत स्थापित करने के क्रम में प्रयुक्त होगा?
__ ≤ __ < __ > __
(a) L, N, P, A
(b) L, A, P, N
(c) A, L, P, N
(d) N, A, P, L
(e) P, N, A, L
Q12. कथन: सभी प्लास्टिक ग्लास है. कुछ
स्पोंजेस ग्लास हैं. सभी स्पोंजेस क्लॉथ हैं. सभी क्लॉथ लिक्विड हैं.
स्पोंजेस ग्लास हैं. सभी स्पोंजेस क्लॉथ हैं. सभी क्लॉथ लिक्विड हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी लिक्विड स्पोंजेस हैं.
II. कुछ प्लास्टिक क्लॉथ हैं.
III. सभी ग्लास प्लास्टिक हैं.
IV. सभी लिक्विड क्लॉथ हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता.
(b) या तो केवल II या IV अनुसरण करता है.
(c) केवल IV अनुसरण करता है.
(d) केवल III और IV अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q.13 कथन: सभी सैंड बीच है. सभी शोर
बीच है. कुछ बीच ट्री है. सभी ट्री होटल है.
बीच है. कुछ बीच ट्री है. सभी ट्री होटल है.
निष्कर्ष:
I. कुछ शोर होटल हैं.
II. सभी बीच शोर हैं.
III. कुछ बीच होटल हैं.
IV. कुछ सैंड ट्री हैं.
(a) कोई अनुसरण नही करता.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) या तो केवल I या III अनुसरण करता है.
(d) केवल IV अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q14. कथन: सभी पैरेट पिज़न हैं. कुछ
क्रो पिज़न हैं. कुछ स्पैरो क्रो हैं. सभी स्पैरो कोयल हैं.
क्रो पिज़न हैं. कुछ स्पैरो क्रो हैं. सभी स्पैरो कोयल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ कोयल क्रो हैं.
II. कुछ पैरेट क्रो हैं.
III. कुछ स्पैरो पिज़न हैं.
IV. कोई क्रो पैरेट नहीं हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल III अनुसरण करता है.
(c) केवल I और या तो II या IV अनुसरण करता है.
(d) या तो केवल I या III अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q15. कथन: सभी चेयर टेबल हैं. सभी
टेबल कुशन हैं. कुछ कुशन ट्राली हैं. सभी ट्राली लैंप हैं.
टेबल कुशन हैं. कुछ कुशन ट्राली हैं. सभी ट्राली लैंप हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ लैंप टेबल हैं.
II. कुछ ट्राली चेयर हैं.
III. कुछ कुशन लैंप हैं.
IV. सभी चेयर कुशन हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल III और IV अनुसरण करता है.
(c) या तो केवल I या II अनुसरण करता है.
(d) सभी अनुसरण करता है.
(e) इनमें
से कोई नहीं.