Latest Hindi Banking jobs   »   16th September Daily Current Affairs 2022:...

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1


यहाँ पर 16 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: World Ozone Day, ICC Player of the month award, Roger Federer, SAFF U-17 Championship Title, Kantar BrandZ India आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं



जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


Top 16 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 16 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

राज्य


सिक्किम सरकार ने न्यूनतम वेतन में 67 फीसदी की बढ़ोतरी की

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • सिक्किम सरकार ने अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए वेतन को 500 रुपये कर दिया। अकुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 11 जुलाई, 2022 से पूर्वव्यापी प्रभाव से 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। 
  • अर्धकुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 320 रुपये से बढ़ाकर 520 रुपये कर दिया गया है, जबकि कुशल श्रमिकों को 335 रुपये के बजाय अब 535 रुपये मिलेंगे। उच्च कुशल श्रमिकों को अब 365 रुपये के बजाय 565 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। 

Smart City के बाद अब डिजिटल सिटी बनेगा इंदौर

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • इंदौर दुनिया का पहला ऐसा शहर होगा, जहां हर व्यक्ति का अपना एक डिजिटल एड्रेस होगा। यानी अब इंदौर में किसी एड्रेस को खोजना बहुत ही आसान हो जाएगा। 
  • आप को सिर्फ व्यक्ति का कोड डालना होगा और आपको उसके घर की लोकेशन मिल जाएगी। इंदौर पूरी तरह से डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम लागू करके इतिहास रचेगा, ऐसा करने वाला यह भारत का पहला शहर बन जाएगा।

झारखंड में SC/ST और OBC के लिए 77 प्रतिशत आरक्षण

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • झारखंड सरकार की कैबिनेट ने राज्य में पदों व सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण अधिनियम 2001 में संशोधन का फैसला लिया। राज्य की सेवाओं में कुल आरक्षण सीमा अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 77 प्रतिशत होगी। इस बैठक में कैबिनेट ने ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण को बढ़ाने संबंधी विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ओबीसी आरक्षण को मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया। साथ ही एसी एवं एसटी वर्ग के आरक्षण में दो-दो प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया।

खेल


भारत ने नेपाल को हराकर SAFF U-17 खिताब जीता

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • भारत ने कोलंबो में खेले गए फाइनल में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे नेपाल को 4-0 से करारी शिकस्त देकर सैफ अंडर-17 (SAFF U-17) फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा। 
  • भारत की तरफ से बॉबी सिंह, कोरौ सिंह, कप्तान वनलालपेका गुइटे और अमन ने एक-एक गोल किया। नेपाल ने भारत को लीग चरण में 3-1 से हराया था। फाइनल में भारतीय टीम शुरू से ही दबदबा बनाने के लिए बेताब दिखी।

रोबिन उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • भारतीय क्रिकेट के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने ‘भारतीय क्रिकेट’ के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की। भारत के लिए आखिरी बार उन्होंने साल 2015 में खेला था। उथप्पा ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दी।
  • रोबिन उथप्पा ने कहा कि मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए 20 साल हो गए हैं, और अपने देश और राज्य (कर्नाटक) का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान रहा है। इस घोषणा के साथ ही वह अन्य देशों की लीग क्रिकेट में खेलने के योग्य हैं।

टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने की संन्यास की घोषणा

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन इस साल लंदन में लेवर कप के बाद संन्यास ले लेंगे। 
  • दुनिया में अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक, फेडरर ने अपने पीछे ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जिसको हासिल कर पाना बहुत मुश्किल होगा।

ऑस्ट्रेलिया की मैक्ग्रा और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा बने अगस्त में ICC के श्रेष्ठ खिलाड़ी

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारत की जेमिमा रोड्रिग्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगस्त महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैक्ग्रा से पिछड़ गई जबकि पुरुष वर्ग में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने खिताब अपने नाम किया।
  • महिलाओं के वर्ग में इस पुरस्कार के लिए रोड्रिग्स के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और तहलिया मैक्ग्रा भी नामित थी।

रैंक-रिपोर्ट


आंध्र प्रदेश, ओडिशा ने 2022 में अधिकतम औद्योगिक निवेश आकर्षित किया

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • देश में तेजी से औद्योगिक निवेश बढ़ रहा है। देश के दो राज्य कुल औद्योगिक निवेश में से 45 फीसदी हिस्सा हासिल कर रहे हैं। ये दो राज्य ओडिशा और आंध्र प्रदेश हैं। 
  • इसकी जानकारी डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंड्स्ट्रियल एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने दी है। इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट यानी औद्योगिक निवेश के मामले में दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश ने बाजी मार ली है। भारत को साल 2022 के पहले 7 महीनों में जितना इंडस्ट्रियल निवेश मिला है उसमें सबसे बड़ा हिस्सा आंध्र प्रदेश का रहा है।

Kantar BrandZ India: टीसीएस अब भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भारत का सबसे मूल्यवान (Most Valuable) भारतीय ब्रांड बन गया है। टीसीएस ने पहले इस पायदान पर मौजूद एचडीएफसी बैंक को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान प्राप्त किया। 
  • मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी, कांतार ने Kantar BrandZ Top 75 Most Valuable Indian Brands 2022 रिपोर्ट जारी की है। इसमें टाटा की कंपनी टॉप पर है।

बैंकिंग


SBI ने लोन ग्राहकों को झटका दिया, बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लोन ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 70 आधार अंक यानी 0.7 प्रतिशत बढ़ाकर 13.45 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही बैंक ने बेस रेट में भी 70 आधार अंकों का वृद्धि किया है। SBI के अनुसार, ‘बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को 13.45 प्रतिशत प्रति वर्ष किया गया है। 
  • वहीं बेस रेट को 8.70 प्रतिशत प्रति वर्ष किया गया है। एसबीआई ने पिछली बार आधार दर और बीपीएलआर में 15 जून 2022 को बढ़ोतरी की थी। ये पुराने बेंचमार्क हैं जिन पर बैंक कर्ज देते थे। बता दें अब ज्यादातर बैंक बाहरी बेंचमार्क आधारित उधार दर (EBLR) पर लोन प्रदान करते हैं।

अर्थव्यवस्था


फिच ने देश के आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाकर 7 प्रतिशत किया


16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को 7.8 प्रतिशत के पिछले अनुमान से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया। 
  • फिच ने कहा कि जून में लगाए गए 7.8 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान की तुलना में अब उसे 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के सात प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

महत्वपूर्ण दिवस


World Ozone Day 2022: ओजोन दिवस मनाने का महत्व

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • हर साल 16 सितंबर का दिन पूरी दुनिया में ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर सभी देशों को हमारी ओजोन लेयर को बचाने के लिए ध्यान खींचने के लिए मनाया जाता है। 
  • इस दिन लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाता है। ओजोन, ग्रह के लिए एक प्रकार की ढाल की तरह काम करती है, जो इकोलॉजी को बचाने का काम करती है।

नियुक्ति


वरिष्ठ आईएएस बीवीआर सुब्रह्मण्यम को आईटीपीओ का अगला सीएमडी नियुक्त किया गया

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • बीवीआर सुब्रह्मण्यम (एलएएस) को भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह एलसी गोयल की जगह लेंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 15 सितंबर को सुब्रह्मण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दी। 
  • छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, वे वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वरिष्ठ आईएएस सुब्रह्मण्यम को दो साल के लिए अनुबंध के आधार पर पद पर नियुक्त किया गया है।

Check More GK Updates Here

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

16th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

           

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

16th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1