11 मार्च 2017 का दिन पूरे देश के लिए बेहद रोमांचकारी रहा. टीवी शोरूम्स में सभी टीवी पर केवल न्यूज चैनल ही चल रहे थे. देश भर में सभी लोग चुनाव के विभिन्न पक्षों पर ही चर्चा कर रहे थे……. हाँ क्योंकि इस दिन 5 राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा होनी थी. कल यह जानकर थोड़ा संतोष हुआ कि परिणाम (result) के पीड़ित केवल विद्यार्थी ही नहीं होते.
इन चुनावों ने ये सिद्ध कर दिया कि हम भारतीय लगातार खुद को राजनीतिक रूप से परिपक्व कर रहे हैं. जाति, धर्म से ऊपर उठकर करोड़ों लोगों ने मतदान किया. सबके अपने-अपने अनुमान और दावे थे, राजनीतिक पंडितों ने भी अनेक भविष्यवाणियाँ की थीं, लेकिन चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक रहे. तीन प्रमुख बड़े राज्यों में नागरिकों ने स्पष्ट और पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए वोट किया. विकास के एजेंडे को भारी प्रतिक्रिया मिली है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए पांचों राज्यों के परिणाम निम्न हैं.
गोवा
मणिपुर
पंजाब
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
अब आपको अपनी मुख्यमंत्रियों की सूची को अपडेट करनी होगी जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. जीवन में परिवर्तन होना एक निश्चित सत्य है, इसलिए हम सभी को इन परिवर्तनों के लिए तैयार रहना चाहिए.



4th Grade Answer Key 2025 जारी — डाउनलोड...
बिहार पुलिस मे मद्य निषेध, मोबाइल दस्ता ...
RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...


