बैंकर्स अड्डा के प्यारे पाठकों,
करियर पॉवर और बैंकर्स अड्डा हमेशा से कुछ बेहतर करने के लिए प्रसिद्ध रहा है. इसी क्रम में, बैंकिंग और एसएससी समेत विभिन्न सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों की एक बहुत बड़ी मुश्किल हमने हल कर दी है. अब हिंदी में भी इन परीक्षाओं के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री के साथ एक सम्पूर्ण मासिक पत्रिका बाजार में आ गई है.
“कम्पटीशन पॉवर” का नवंबर अंक अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी बाज़ार में उपलब्ध है. आप अपने नजदीकी बुक स्टोर से इसे प्राप्त कर सकते हैं.
कम्पटीशन पॉवर अब हिंदी में
आप सबको ये बताते हुए हमें बेहद ख़ुशी हो रही है कि आपकी लोकप्रिय एवं पसंदीदा मासिक पत्रिका “कम्पटीशन पॉवर” अब हिंदी में भी उपलब्ध हो गई है.
जी हाँ दोस्तों, हमने अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाली, एसएससी एवं बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए प्रसिद्ध अपनी मासिक पत्रिका “कम्पटीशन पॉवर” को आप सबके लिए हिन्दी में उपलब्ध करा दिया है.
हमें पूरा विश्वास है कि ये पत्रिका आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और परीक्षा से संबंधित सब जरूरतें पूरी करते हुए आपके लिए एक पूरा पॅकेज साबित होगी. इसमें आपके लिए सामान्य ज्ञान और कर्रेंट अफेयर्स के साथ-2 परीक्षा के विभिन्न विषयों जैसे – तर्कशक्ति, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर आदि पर विशेष सामग्री उपलब्ध होगी.
पत्रिका की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं :—
- न्यूज़मेकर्स
- मासिक हिन्दू रिव्यु
- हैंडी नोट्स
- क्विज़ेज
- जीए ट्रिकी नोट्स
- ट्विस्टेड वन्स
- विभिन्न अभ्यास प्रश्न पत्र
- विभिन्न शब्दावलियाँ
- करेंट अफेयर्स ज़िन्गर्स
- मेमोरी बेस्ड प्रश्न पत्र
उपरोक्त सभी जानकारियां पत्रिका को सम्पूर्ण बनाती हैं. इतना ही नहीं, इसमें दिए गए प्रेरक लेख और सफल प्रतियोगियों की सक्सेस स्टोरी आपको लगातार प्रेरित करती रहेगी तथा संघर्ष कर कड़ी मेहनत से सफलता की ओर बढ़ने में आपकी सहायता केंगी.
तो फिर देर किस बात की, अब हिंदी में कंटेंट या अध्ययन सामग्री की कमी का रोना-रोना छोड़िये और कम्पटीशन पॉवर के साथ तैयार हो जाइये अपने सपनों को सच करने के लिए. आज ही पत्रिका की अपनी प्रति हासिल करें और अपनी परीक्षा की तैयारी को पहले से बेहतर, अचूक एवं लक्ष्य प्राप्ति के योग्य बनाएं.
दोस्तों, जैसाकि आप जानते ही हैं कि आने वाले दिनों में अनेक बैंकिंग की परीक्षाएं होनी हैं. चाहे IBPS की परीक्षा हो या RRB की, SBI PO हो या SBI SO या फिर IPPB. सभी बैंकिंग एवं एसएससी परीक्षाओं के लिए यह पत्रिका आपके लिए बेहद सहायक होगी.
इस पत्रिका को लेकर आपके सुझावों का हमें बेसब्री से इंतजार रहेगा. पत्रिका में और क्या-क्या जोड़कर इसे आपके लिए अधिक लाभदायक एवं परिणाम देने वाली बना सकते हैं, आपके द्वारा ये जानकारी पाकर हमें अति प्रसन्नता होगी.
संपर्क करें : – info@careerpower.in