Latest Hindi Banking jobs   »   बैंक परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता...

बैंक परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

static-awareness-questions-for-sbi-po-exams

bank exams और SBI PO Mains 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता की अपेक्षित प्रश्नोतरी से आगामी बैंक परीक्षाओं लिए static awareness की तैयारी करें.

Q1. पीसी में प्रयुक्त एकीकृत सर्किट में प्रयोग होने वाली तकनीक को विकसित करने के लिए निम्न में से किस को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) रोबर्ट एफ. फर्चगॉट
(b) होर्स्ट एल. स्टोर्मर
(c) जैक किल्बी
(d) जॉन ए. पोल
(e) केर्मट सेबस्टियन

Q2. “इज न्यू न्यूयॉर्क बर्निंग” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) जॉन ग्रेशम
(b) लापियर और कोलिन्स
(c) क्रिस्टोफर पाओलिनी नॉल
(d) माइकल मूर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बैट्री का अविष्कार किसने किया?
(a)  रोएंटजेन
(b) वोल्टा
(c) फाराडे
(d) मैक्सवेल
(e) विलियम क्रूक्शकैंक

Q4. पृथ्वी सम्मेलन ___________ में आयोजित किया गया था.
(a) यूएसए
(b) ब्रिटेन
(c) ब्राजील
(d) ऑस्ट्रेलिया
(e) भारत

Q5. सेस्मोग्राफ ______________ से संबंधित है.
(a) नदी
(b) भूकंप
(c) ज्वालामुखी
(d) पर्वत
(e) भूस्खलन

Q6. किस राज्य की सरकार ने ‘तानसेन सम्मान’ की स्थापना की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तराखंड

Q7. साल्टोरो पर्वत-श्रृंखला कहाँ स्थित हैं?
(a) लद्दाख
(b) विंध्याओं के साथ
(c) कराकोरम श्रृखलाओं का भाग
(d) पश्चिमी घाट का भाग
(e) अलबोर्ज़ का भाग

Q8. भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 30 अप्रैल
(b) 1 फरवरी
(c) 19 जून
(d) 23 मार्च
(e) 28 फरवरी

Q9. “मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार” की स्थापना किसने की है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केंद्रीय सरकार
(b) साहित्य अकादमी
(c) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
(d) भारतीय विद्या भवन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(a) जेवियर पेरेस डी केल्लर
(b) कोफी अन्नान
(c) यू थान्ट
(d) बुट्रोस बुट्रोस-घाली
(e) एंटोनियो जीटरस

Q11. भारतीय राष्ट्रीय पक्षी किसे कहा जाता है?
(a) पावो क्रिस्टटस
(b) पावो म्यूटिकस
(c) अफ्रोपाव कॉँगेंसिस
(d) पेर्टो फ्रुइको
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. भारत के योजना आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1942
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1955
(e) 1962

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य राजस्थान से सम्बंधित है?
(a) रौफ
(b) झोरा
(c) वीधी
(d) गैर
(e) बिहू

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है?
(a) पुलित्जर पुरस्कार
(b) मैगसेसे पुरस्कार
(c) बुकर पुरस्कार
(d) राईट लाइवलीहुड पुरस्कार
(e) ग्रैमी पुरस्कार

Q15. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किस वर्ष में शुरू किए गए थे?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
(e) 1950

                                                                                

बैंक परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1