(a) यदि कथन I और II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन III की आवश्यकता नहीं है.
(b) यदि कथन I और III की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन II की आवश्यकता नहीं है.
(c) यदि कथन II और III की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I की आवश्यकता नहीं है.
(d) यदि कथन I, II और III तीनों की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) यदि कथन I, II और III तीनों की सामग्री भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
Q1.एक निश्चित कूटभाषा में ‘soaring’ का कोड क्या होगा?
कथन:
I. एक निश्चित कूटभाषा में ‘soaring your business’ को ‘sx vc fx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘mind your language’ को ‘wx qc sx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
II. एक निश्चित कूटभाषा में ‘soaring fast and win’ को ‘lv fx wm tz’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘go and move fast’ को ‘tz mc lx wm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
III. एक निश्चित कूटभाषा में ‘move your legs’ को ‘lx sx ty’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘legs go on’ को ‘rc ty mc’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q2. A, B, C, D, E, F, G और H आठ छात्र एक गोलाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. C और F के बीच कितने छात्र बैठें है?
कथन:
I. A, H के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो D के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. G, F के निकटतम बाएं बैठा है.
II. C, A के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और E के निकट नहीं है. F, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
III. D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, H का निकटतम पड़ोसी है.
Q3. बिंदु A, B से किस दिशा में है?
कथन:
I. बिंदु S, बिंदु T के पश्चिम में है, जो बिंदु B के दक्षिण में है. बिंदु A, बिंदु S के उत्तर में है.
II. बिंदु B, बिंदु V के पूर्व में है, जो बिंदु T के दक्षिण में है. बिंदु U, बिंदु B के दक्षिण में है.
III. बिंदु X, बिंदु A के पश्चिम में है, जो बिंदु V के दक्षिण में है.
Q4. A, B, C, D, P, Q, R और S आठ मित्रों में से B और R के बीच कौन बैठा है? (यह दिया गया है की वें सभी एक गोलाकार मेज के चारों ओर केंद्र के बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं).
कथन:
I. P, D के निकटतम दाएं बैठा है और R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो C के सन्निकट बैठा है.
II. S, D के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो A के निकट नहीं है.
III. Q, A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो B दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो C के निकट नहीं है.
Q5. परिवार के छ: सदस्यों में से सबसे लम्बा कौन है? (छ: सदस्य A, B, C, D, E और F की लम्बाई भिन्न)
कथन:
I. A केवल C और D से लम्बा है. F, B से लम्बा है.
II. B, E से छोटा है जबकि D, A और F से लम्बा है.
III. C, E से लम्बा है लेकिन D से छोटा है. F दो व्यक्तियों से लम्बा है.
Directions (6-10):निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
Q6. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठता है?
(a) R,C
(b) S,A
(c) Q,B
(d) E,T
(e) B,S
Q7. A के निकटतम पड़ोसी का मुख निम्न में से किसकी ओर है?
(a) वह व्यक्ति जो बाहुबली देखने जा रहा है.
(b) वह व्यक्ति जो हाफ गर्लफ्रेंड देखने जा रहा है.
(c) वह व्यक्ति जो लाहोरिया देखने जा रहा है.
(d) वह व्यक्ति जो रोसेटा देखने जा रहा है.
(e) ज्ञात नहीं किया जा सकता
Q8. निम्नलिखित में से कौन R के तिरछे विपरीत बैठा है?
(a) E-स्मर्फ्स
(b) D-डिनो प्लैनेट
(c) A-राधा
(d) E-रोसेटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार उनके बैठने के व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाते हैं. निम्न में से कौन-सा समूह से भिन्न है?
(a) T
(b) Q
(c) A
(d) P
(e) D
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से असत्य है?
(a) P-लाहोरिया
(b) E-स्मर्फ्स
(c) T-पोस्टो
(d) C-राधा
(e) सभी सत्य है
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
किसी संगठन में कार्मिक प्रबंधक के चयन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं:
एक आवेदक होना चाहिए:
(i) 50% अंक से स्नातक
(ii) 60% अंक से कार्मिक प्रबंधन/एचआर में स्नातकोत्तर/डिप्लोमा
(iii) 1.6.2009 को 35 वर्ष अधिक नहीं
(iv) किसी संगठन में कार्मिक/एचआर प्रभाग में कम-से-कम पांच वर्षों का कार्य अनुभव
(v) चयन प्रक्रिया में कम-से-कम 45% अंक प्राप्त
‘एक आवेदक जो सभी शर्तों को संतुष्ट करता है, के मामले में,
अतिरिक्त–
(A) उपरोक्त (iii) में, लेकिन 10 वर्षों का कार्य अनुभव होने पर मामला निदेशक-कार्मिक को उल्लिखित होगा.
(B) उपरोक्त (iv) में, लेकिन उप-कार्मिक प्रबंधक के रूप में तीन वर्षों के कार्य अनुभव होने पर मामला अध्यक्ष-कार्मिक को उल्लिखित होगा.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक आवेदक की जानकारी दी गई है. दी गई जानकारी, उपरोक्त शर्तों और उप-शर्तों के आधार पर निम्न कार्यविधि में से उत्तर का चयन कीजिये. आप प्रत्येक प्रश्न में दी गई जानकारी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मान सकते. यह सभी मामले आपको 1.6.2009 के अनुसार दिए गए हैं.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि आवेदक का चयन हो सकता है.
(b) यदि आवेदक का चयन नहीं हो सकता.
(c) यदि दी गई जानकारी निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है.
(d) यदि मामला निदेशक-कार्मिक को उल्लिखित होगा.
(e) यदि मामला अध्यक्ष-कार्मिक को उल्लिखित होगा.
Q14. इमरान मलिक एचआर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा 62 प्रतिशत अंक से पूरा करने के बाद एक संगठन के एच.आर. विभाग में पिछले पांच वर्षों से कार्यरत है. उसने स्नातक और चयन प्रक्रिया दोनों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उसका जन्म 29 मई 1974 को हुआ था.