Bank Exam Books: वर्ष 2020 बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए SBI क्लर्क 2020, इंडियन बैंक एसओ, एक्जिम बैंक, MSC बैंक आदि के रूप में सुनहरा अवसर लेकर आया है. इसके अलावा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(Institute of Banking Personnel Selection) ने IBPS कैलेंडर 2020 को जारी किया गया है जिसमें IBPS परीक्षा 2020 का पूरा schedule है. बैंक परीक्षाओं में आपकी हेल्प करने के लिए Adda247 ने detailed solutions के साथ पिछले सभी वर्षों के पेपर की एक पुस्तक लॉन्च की है. आगामी बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बुक बहुत ही हेल्प फुल होगी. अगर आप भी आगामी किसी भी बैंक भर्ती परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो Previous Year Papers की यह बुक आपको जरुर लेनी चाहिए.
Bank PO और Clerk के लिए Best Book
किसी भी Competitive Exam में Success होने के लिए स्टूडेंट्स को एक बार गत वर्षों के प्रश्नपत्रों को जरूर देखना चाहिए. इससे परीक्षा के स्तर को समझने में मदद मिलती है साथ परीक्षा में पूछे जाने वाले टॉपिक्स और प्रश्नों के type को भी समझने में मदद मिलेगी. गत वर्ष के पेपर से प्रैक्टिस करने से आपकों परीक्षा के सभी पहलुओं को समझने में मदद मिलती है. गत वर्ष के पेपर के अभ्यास का एक अन्य लाभ यह है कि आप अपने प्रिपरेशन स्तर की जाँच कर सकते हैं. ऐसे में बुक आपके लिए बही अधिक मददगार साबित हो सकती है.
बैंकिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आवेदन देते हैं ऐसे में एक बुक जिसमें लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं के Previous Year Papers मिल जाए तो इससे ज्यादा ख़ुशी की और क्या बात हो सकती है. आपकी हेल्प का संकल्प लेकर चलने वाला Adda247 आपकी मदद के लिए एक ऐसी ही बुक लेकर आया है जिसमें लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं के पिछले 5 वर्षों के प्रश्नपत्र शामिल किये गए हैं. जिसे आप adda247 स्टोर से खरीद सकते हैं.
इस बुक में निम्नलिखित परीक्षाओं के 2016 से 2020 तक 50 + मेमोरी बेस्ड पेपर हैं:
Exam Name | Number of Sets |
SBI PO/Clerk | 14 |
IBPS PO/Clerk | 16 |
IBPS RRB PO/Clerk | 16 |
RBI Grade B/ Assistant | 08 |
बैंक PO और क्लर्क पिछले वर्षों के पेपर बुक के लाभ:
- 2016 से 2020 तक 50 + मेमोरी बेस्ड पेपर.
- 2016-2020 के बीच आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के 100% solutions के साथ 6000+ प्रश्न.
- विभिन्न बैंक PO और क्लर्क परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कठिनाई स्तर और प्रश्नों के type को समझने में मदद मिलेगी.
- बैंकिंग और स्टेटिक अवेयरनेस के 500+ previous years’ questions प्राप्त करें