Q1. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में जैक, स्लिम के बाएं से 10वें स्थान पर है, जो दाएं अंत से ग्यारहवां है। मियाँ, बाएं अंत से सत्रवें और जैक के दाएं से चौथे स्थान पर है। पंक्ति में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 30
(b) 25
(c) 33
(d) 28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. शब्द COMPETITION में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिसमें प्रत्येक के बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं (अगली और पिछली दोनों दिशाओं में)?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q3. एक अर्थपूर्ण शब्द “EMPLOYMENT” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिसमें प्रत्येक के बीच में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं (अगली और पिछली दोनों दिशाओं में)?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q4. शब्द ‘SURFACE’ में सभी वर्णों को वर्णमाला क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित करने पर कितने वर्ण अपने समान स्थान पर ही रहेंगें?
(a) चार
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. संख्या 4918623570 में पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदला जाता है। इसी प्रकार, तीसरे और चौथे अंक के स्थान को आपस में बदला जाता है और इसी प्रकार आगे, पुनर्व्यवस्था के बाद बाएं छोर से छठा अंक कौन-सा होगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 5
(d) 2
(e) 5
Q6. यदि संख्या 58716243 में, प्रत्येक अभाज्य संख्या में से 1 घटाया जाता है और प्रत्येक गैर अभाज्य संख्या में 1 जोड़ा जाता है, तो नई संख्या में कितनी सम संख्या हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q7. यदि शब्द ‘RESOURCE’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला में इसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार इसके पहले वर्ण से प्रतिस्थापित कर दिया जाए और फिर सभी वर्णों को वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो बाएं छोर से तीसरे और दायें छोर से तीसरे वर्ण के मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में कितने वर्ण होंगे?
(a) 8
(b) 5
(c) 11
(d) 12
(e) 10
Q8. उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, B दाएं छोर से दसवां है और A के दाएं छोर से पांचवां है, A जो बाएं छोर से दसवां है। तो, पंक्ति में कितने बच्चे हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 26
(d) 27
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. पाँच मित्र P, Q, R, S और T में, Q, R से लंबा है। T, P से लंबा है। S, P से छोटा है लेकिन Q से लंबा है। इनमें से कौन दूसरा सबसे छोटा है?
(a) T
(b) Q
(c) R
(d) P
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. शब्द OBJECTIVE में प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में अगले वर्ण से बदला जाता है और प्रत्येक वयंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले वर्ण से बदला जाता है। नई व्यवस्था में दाएं छोर से चौथा कौन-सा वर्ण होगा?
(a) A
(b) B
(c) F
(d) U
(e) S
Q11. 55 छात्रों की एक पंक्ति में, करन का स्थान बाएं से 39 है. और मयंक का स्थान दायें से 36वां है, तो उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 19
(b) 17
(c) 16
(d) 20
(e) 18
Q12. शब्द ‘LUNCHBOX’ में जब वर्णों को बाएं से दायें वर्णक्रम में व्यव्स्थित किया जाए, तो कितने वर्ण शब्द में समान स्थान पर बने रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q13. एक कक्षा में, 57 छात्र हैं। साहिल की रैंक ऊपर से 23 वीं है और काव्या, साहिल की रैंक से 9 वीं रैंक नीचे है और उसकी रैंक साहिल की रैंक और हिमानी की रैंक के बिल्कुल बीच में है। तो नीचे से हिमानी की रैंक क्या है?
(a) 16
(b) 18
(c) 17
(d) 19
(e) 21
Q14. एक पंक्ति में 46 विद्यार्थी बैठे हैं. राहुल बाएं छोर से आठवें स्थान पर और रिया दायें छोर से नौवें स्थान पर बैठी है. यदि दिनेश राहुल और रिया के ठीक मध्य में बैठा है तो पंक्ति के दायें छोर से दिनेश का स्थान ज्ञात कीजिये?
(a) 19
(b) 24
(c) 18
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q15. शब्द PRODUCTION के पहले, चौथे, सातवें और नौवें वर्ण से निर्मित चार वर्ण वाले अर्थपूर्ण शब्द में निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बाएं से तीसरा वर्ण होगा? यदि एक से अधिक शब्द बनाएं जा सकते हैं तो X को अपने उत्तर के रूप में चुनिए और यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाया जा सकता तो Z को अपने उत्तर के रूप में चुनिए?
(a) T
(b) X
(c) P
(d) Z
(e) I
SOLUTIONS: