Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Quiz for SBI PO

Banking Awareness Quiz for SBI PO

 Banking-and-Financial-Awareness-for-SBI-PO
Q1. निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(a) बैंकिंग लोकपाल आरबीआई द्वारा नियुक्त एक वरिष्ठ अधिकारी है
(b) बैंकिंग लोकपाल कार्यालय ज्यादातर राज्य की राजधानियों में स्थित होता है.
(c) सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और अनुसूचित प्राथमिक सहकारी बैंक, बैंकिंग लोकपाल योजना के तहत आते है.
(d) उपरोक्त सभी सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. आपने शब्द “GATT” के विषय में सुना होगा.शब्द “GATT” का क्या अर्थ है
(a) General Agreement on Tariffs and Tradition
(b) Global Agreement on Tradition and Trade
(c) General Agreement on Tariffs and Trade
(d) General Association on Tariffs and Transport
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. बैंकिंग लोकपाल योजना किसके तहत शुरू की गयी थी
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1935
(b) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1985
(d) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1935
(e) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1949
Q4. बैंकिंग लोकपाल योजना पहली बार 1995 में भारत में पेश की गई थी और किस वर्ष में इसमें संशोधित किया गया था
(a) 2002
(b) 2004
(c) 2006
(d) 2008
(e) 2010
Q5. GATT 30 अक्टूबर, 1947 को जीनेवा में 23 देशों द्वारा हस्ताक्षर किया गया था और यह कब प्रभाव में आया था
(a) 01 जनवरी, 194 9
(b) 01 जनवरी, 1948
(c) 01 दिसंबर, 1947
(d) 01 मई, 1942
(e) 01 अक्टूबर 1950
Q6. यदि एक बैंक के शिकायत प्राप्त करने के ___________ बाद  भी कोई जवाब नहीं आता है तो एक बैंक ग्राहक बैंकिंग संगठन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कर सकता है?
(a) दो महीने
(b) एक महीने
(c) तीन महीने
(d) चार महीने
(e) छ: महीने
Q7. ग्राहक की शिकायतों को दर्ज करने और हल करने के लिए बैंकिंग लोकपाल को______ शुल्क का भुगतान किया जाता है
(a) 10,000 रूपये
(b) 5,000 रूपये
(c) कोई शुल्क नहीं दिया जाता है
(d) 1,000 रूपये
(e) 3,000 रूपये
Q8. निम्नलिखित में से क्या बैंकिंग लोकपाल को बैंकों के खिलाफ शिकायत का उपयुक्त आधार है?
(a) छोटे संप्रदाय नोटों की स्वीकृति के लिए किसी भी आयोग का प्रभार
(b) आवक प्रेषण के भुगतान में कोई देरी या आवक प्रेषण का गैर -भुगतान
(c) चेक, ड्राफ्ट, बिल आदि के संग्रह का अत्यधिक देरी से या गैर भुगतान.
(d) यदि कोई बैंकिंग कर करों को स्वीकार करने से मना कर देता है या करों को स्वीकार करने में देरी करता है (जैसा कि भारतीय रिज़र्व बैंक या भारत सरकार द्वारा आवश्यक है).
(e) उपरोक्त सभी
Q9. निम्नलिखित में से क्या विश्व बैंक समूह का हिस्सा नहीं है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)
(b) बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA)
(c) निवेश विवाद के निपटान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICSID)
(d) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
(e) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
Q10. इलाहाबाद बैंक को कब राष्ट्रीयकृत किया गया था
(a) 25 नवंबर, 1980
(b) 19 जुलाई, 1969
(c) 15 जनवरी, 1971
(d) 10 अक्टूबर, 1949
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. ‘विश्व बैंकके कितने सदस्य देश हैं
(a) 186
(b) 187
(c) 188
(d) 189
(e) 190
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का 188 का सदस्य देश बन गया है?
(a) दक्षिण सूडान
(b) अफगानिस्तान
(c) नौरु
(d) कोसोवो
(e) तुवालु
Q13. ऐक्सिस बैंक का स्लोगन है?
(a) बढती का नाम जिंदगी
(b) गुड पीपल तटू बंक विथ
(c) हम है ना
(d) अपनों का बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. सितंबर 2016 में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किस नियुक्त किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) युवराज सिंह
(c) अनुष्का शर्मा
(d) विराट कोहली
(e) दीपिका पादुकोने
Q15. बैंकिंग लोकपाल किस लिए नियुक्त किया जाता है
(a) ग्राहकों के व्यवहार के खिलाफ बैंकों की शिकायतों का निपटान और निवारण करने के लिए
(b) कुछ बैंकिंग सेवाओं में कमी के खिलाफ ग्राहक शिकायतों के निपटाना और निवारण करना
(c) महत्वपूर्ण बैंकिंग परिचालन जैसे सीआरआर, एसएलआर और एमएसएफ आदि पर निर्णय प्रदान करना
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com

Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Quiz for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1