Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Banking Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017

Banking Awareness for IBPS Exam 2017

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. ___________ एक कम्प्यूटरीकृत मशीन है जो बैंक के ग्राहकों को नकदी के वितरण और अन्य वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन करने के लिए वास्तव में उनकी बैंक शाखा की यात्रा के बिना उनके खाते तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करता है.
(a) वित्तीय फंड
(b) कोर सेक्टर
(c) ऑनलाइन बैंकिंग
(d) एटीएम
(e) नेट बैंकिंग

Q2. पिन एक संख्यात्मक पासवर्ड है जो कार्ड जारी करते हुए बैंक द्वारा अलग-अलग ग्राहक को दिया जाता है. PIN से तात्पर्य है –
(a) Personal Identification Number
(b) Product Identification Number
(c) Payment Identification Number
(d) Permanent Identification Number
(e) Percent Identification Number
Q3. ATM में “T” का क्या अर्थ है?
(a) Time
(b) Trade
(c) Teller
(d) Timing
(e) Treat
Q4. व्हाइट लेबल एटीएम (डब्ल्यूएलए) क्या हैं?
(a) गैर-बैंकों द्वारा स्वामित्व और संचालित
(b) एटीएम ऑपरेटर भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत अधिकृत हैं
(c) डब्लूएलए बैंक ग्राहकों को कई अन्य सेवाएं / सुविधाएं प्रदान कर सकती हैं
(d) उपरोक्त सभी
(e) पीएसबी द्वारा स्वामित्व और संचालित
Q5. एलटीवी अनुपात एक वित्तीय शब्द है जिसे उधारदाताओं द्वारा खरीदी गई संपत्ति के मूल्य के लिए ऋण का अनुपात व्यक्त करने के लिए उपयोग किया जाता है. LTV से क्या तात्पर्य है –
(a) Loan-To-Vehicles
(b) Loan-To-Value
(c) Loan-To-Van
(d) Lease-To-Value
(e) List-To-Value
Q6. SEPA का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Scottish Environment Protection Agency
(b) Single Euro Payments Area
(c) Scottish Environment Protection Area
(d) Single Euro Payments Agency
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं
Q7. ‘बैंकिंग’ की परिभाषा किसमें दी गई है –
(a) परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881
(b) आरबीआई अधिनियम, 1934
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1 9 34 की धारा 42 (1) के प्रावधानों द्वारा शासित है?
(a) बैंक दर
(b) रिवर्स रिपो दर
(c) SLR
(d) CRR
(e) MSF
Q9. काउंटर पर पायें गये नकली सिक्के किसे भेजे जाते है –
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) आईबीआरडी
(d) मिंट
(e) वित्त मंत्रालय
Q10. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) किसके अंतर्गत एक संगठन है –
(a) वित्त मत्रांलय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(e) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
Q11. NPA एक ऋण या अग्रिम है, जिसमें ब्याज और/या मूलधन की किश्त अवधि ऋण के संबंध में ______ दिनों से अधिक की अवधि तक अतिदेय रहता है?
(a) 100 दिनों
(b) 30 दिनों
(c) 90 दिनों
(d) 60 दिनों
(e) 120 दिनों
Q12. एनपीए एक ऋण या अग्रिम है जिसमें?
(a) लंबी अवधि की फसलों के लिए एक फसल सत्र तक मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है.
(b) ओवरड्राफ्ट / कैश क्रेडिट (ओडी / सीसी) के संबंध में खाता ‘आउट ऑफ ‘ऑर्डर’ रहता है.
(c) लघु अवधि की फसलों के लिए दो फसल सत्र तक मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है.
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. मुद्रा का उद्देश्य विभिन्न अंतिम मील वित्तीय संस्थानों के माध्यम से किस प्रकार के गैर-कॉरपोरेट लघु व्यवसाय क्षेत्र को वित्तपोषण प्रदान करना है?
(a) बैंक
(b) गैर-बैंकिंग‍ वित्तीय कंपनियाँ
(c) एमएफआई
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. मुद्रा बैंक, एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी मुद्रा लिमिटेड _______ की सहायक कंपनी के रूप में स्थापित की गई है…………?
(a) सिडबी
(b) आईडीबीआई
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) नाबार्ड
(e) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Q15. किस वर्ष में एशिया का पहला एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन (ईपीजेड) स्थापित किया गया था?
(a) 1959
(b) 1971
(c) 1965
(d) 1956
(e) 1975


   Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1   
Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1