Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,




Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. __________ एक परिसंपत्ति है, जिसमें पट्टेदार परिसंपत्ति शामिल है, बैंक के लिए आय उत्पन्न करने के लिए समाप्त होने पर न तो निष्पादित हो जाती है.
(a) NPA
(b) KCC
(c) NPV
(d) GDP
(e) GNP

Q2. NPA का क्या अर्थ है – 
(a) National ­performing Assets
(b) New ­performing Assets
(c) Non ­production Assets
(d) Non ­performing Assembly
(e) Non ­performing Assets

Q3. MUDRA एक वित्तीय संस्थान है जिसका विकास भारत सरकार द्वारा माइक्रो यूनिटों के उद्यमों और पुनर्वित्त के लिए किया गया है. MUDRA में “A” का क्या अर्थ है?
(a) Agency
(b) Association
(c) Assembly
(d) Agent
(e) Alert

Q4. MUDRA का पूर्ण रुप क्या है – 
(a) Micro Units Development & Refinance Agent
(b) Midium Units Development & Refinance Association
(c) Micro Units Department & Refinance Agency
(d) Micro Units Development & Refinance Agency
(e) Micro Unique Development & Refinance Assembly

Q5. भारत निर्यात को बढ़ावा देने में EPZ मॉडल की प्रभावशीलता को पहचानने वाला एशिया में सबसे पहला देश है. EPZ का पूर्ण रुप क्या है-
(a) Export Point Zone
(b) External Processing Zone
(c) Export Production Zone
(d) Export Processing Zone
(e) Export Processing Zonal

Q6. बंगाल में बैंकिंग संकट के बाद ________ वर्ष में पहली बार बैंकों के साथ जमा जमा बीमा की अवधारणा को ध्यान में रखा गया है.
(a) 1941
(b) 1933
(c) 1961
(d) 1948
(e) 1919

Q7. जमा बीमा निगम (DIC) विधेयक 21 अगस्त, 1961 को संसद में पेश किया गया था. इसे संसद द्वारा पारित करने के बाद, 7 दिसंबर, 1961 को राष्ट्रपति की सहमति मिली और जमा बीमा अधिनियम, 1961, 01 जनवरी ______को लागू किया गया था-
(a) 1962
(b) 1975
(c) 1956
(d) 1949
(e) 1935

Q8. भारतीय रिज़र्व बैंक को 14 जनवरी 1971 को प्रवर्तित कर सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी को सीजीसीआई नामित किया गया था. CGCI में पहले “C” का क्या अर्थ है?
(a) Common
(b) Conclusion
(c) Corporation
(d) Concept
(e) Credit

Q9. DIC विधेयक 21 अगस्त 1 9 61 को संसद में पेश किया गया था. DIC में “D” का क्या अर्थ है?
(a) Distance
(b) Development
(c) Deposit
(d) Demand
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q10. DICGC का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Deposit Investment and Credit Guarantee Corporation
(b) Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation
(c) Deposit Insurance and Credit Guarantee Company
(d) Demand Insurance and Credit Guarantee Corporation
(e) Deposit Instalment and Credit Guarantee Corporation

Q11. ______________ मूल रूप से तब चार्ज किया जाता है जब एक व्यक्ति नकद प्राप्त करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है.
(a) प्रारंभिक पुनर्भुगतान प्रभार
(b) मोचन शुल्क
(c) लेनदेन शुल्क
(d) नकद अग्रिम शुल्क
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q12. निम्नलिखित में से क्या एक ऋणी-मुक्त अवधि है जो एक लेनदार द्वारा देनदार को दिया जाता है?
(a) निश्चित अवधि
(b) प्रीसेट अवधि
(c) रियायत-अवधि
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q13. ________ एक चेक की बजाय एक चेक की राशि है, जो दाता के खाते में उपलब्ध शेष राशि से ऊपर है.
(a) ट्रैवेलर्स चेक
(b) मल्टीसिटिटी चेक
(c) मल्टीलेटेड चेक
(d) ओवरड्राफ्ट
(e) बुरा ऋण

Q14. धारक के हस्ताक्षर द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद विदेश में भुगतान की गई एक निश्चित राशि के लिए एक चेक या भुगतान किया जा सकता है, इसे क्या कहते है ?
(a) ट्रैवेलर्स चेक
(b) मल्टीसिटिटी चेक
(c) विकृत चेक
(d) क्रास चेक
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. निम्नलिखित में से क्या बैंकों में जोखिम प्रबंधन का एक उपाय नहीं है?
(a) CRR
(b) RTGS
(c) SLR
(d) जमा बीमा
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है



You may also like to Read:



Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



CRACK IBPS PO 2017




11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.