IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न
Q1. सॉफ्टबैंक ने मोबाइल पेमेंट प्रदाता पेटीएम में 9,000 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) के फंडिंग राउंड को सील करके भारतीय डिजिटल उद्यम में अपना सबसे बड़ा निवेश किया है. सॉफ्टबैंक कहाँ पर आधारित है –
(a) ऑस्ट्रिया
(b) जापान
(c) हॉगकॉग
(d) चीन
(e) रूस
Q2. निम्नलिखित में से किस बैंक LIC के जीवन बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए भारत के जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है?
(a) कोटक महिंद्रा बैंक
(b) ऐक्सिस बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q3. HDFC लाइफ ने एक कृत्रिम बुद्धि-आधारित एप्लिकेशन ‘SPOK’ के शुभारंभ की घोषणा की है जो कि निजी बीमाकर्ता को भेजे गए ग्राहक ईमेल को स्वचालित रूप से पढ़, समझ, वर्गीकृत, प्राथमिकता दे और जवाब दे सकता है. HDFC लाइफ का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) नैनीताल
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) अहमदाबाद
Q4. निम्नलिखित में से किस बैंक ने जियोजिट के सहयोग से ग्राहकों के लिए “सेल्फी” नामक एक नया व्यापार मंच लॉन्च किया है?
(a) फेडरल बैंक
(b) आईडीएफसी बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q5. _____________ और इफको ने डिलीटिजैशन और कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किसानों के लिए अपने पहले सह-ब्रांड वाले डेबिट कार्ड के सेट को एक नॉवेल पहल के रूप में शुरू किया है.
(a) सिडबी
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) पीएनबी
(d) BOB
(e) नाबार्ड
Q6. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने “लघु वित्त बैंकों के लाइसेंस के लिए दिशानिर्देश” के तहत ________ आवेदकों को छोटे वित्त बैंकों को स्थापित करने की “सिद्धांततः” स्वीकृति दी है?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
(e) 15
Q7. छोटे वित्त बैंकों के लिए न्यूनतम पेड-अप इक्विटी पूंजी होगी:
(a) 100 करोड़ रूपये
(b) 200 करोड़ रूपये
(c) 300 करोड़ रूपये
(d) 400 करोड़ रूपये
(e) 500 करोड़ रूपये
Q8. भारतीय रिज़र्व बैंक ने छोटे वित्त बैंकों के लिए सिद्धांत लाइसेंस प्रदान किए हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई सैद्धांतिक अनुमोदन ________ महीनों की अवधि के लिए वैध होगा.
(a) 24 महीने
(b) 10 महीने
(c) 18 महीने
(d) 50 महीने
(e) 12 महीने
Q9. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) जालंधर, पंजाब
(b) अहमदाबाद, गुजरात
(c) गुवाहाटी, असम
(d) बेंगलुरु, कर्नाटक
(e) जयपुर, राजस्थान
Q10. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा ______ के तहत बैंकिंग व्यवसाय की शुरुआत के लिए आरबीआई को छोटे वित्त बैंकों का एक लाइसेंस दिया गया था.
(a) धारा 38(3)
(b) धारा 22(1)
(c) धारा 47(4)
(d) धारा 12(2)
(e) धारा 27(5)
Q11. ईसीजीसी लिमिटेड (निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम ऑफ इंडिया लिमिटेड) पूरी तरह से _________ के स्वामित्व वाली कंपनी है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) IRDAI
(d) NABARD
(e) वित्त मंत्रालय
Q12. कोटक महिंद्रा बैंक का मुख्यालय _______ में स्थित है
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
(e) नई दिल्ली
Q13. किसान विकास पत्र (केवीपी) प्रमाण पत्र में ________ न्यूनतम राशि का निवेश किया जा सकता है.
(a) 100रु
(b) 200रु
(c) 500रु
(d) 1000रु
(e) 1500रु
Q14. राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB), _________ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) IRDAI
(d) राज्य सरकार
(e) NABARD
Q15. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रीफिनेंस एजेंसी (मुड़्रा) बैंक का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
(e) चेन्नई
IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न(हल)
- Get complete information about IBPS Clerk Notification 2017
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness