Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,



Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. ______मनी, जी-सेक, विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न बाजारों में लेनदेन हेतु गारंटी समाशोधन और निपटान कार्य प्रदान करने के लिए है..
(a) एनपीसीआई
(b) सेबी
(c) भारत सरकार
(d) आरबीआई
(e) सीसीआईएल

Q2. ______ आम जनता के बीच ऑनलाइन और साथ ही एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के लिए मानकों का पालन करते हुए संचालन संबंधी प्राधिकरणों को अधिकृत करेगी.
(a) बीबीपीसीयू
(b) बीबीपीओयू
(c) बिलर भुगतान
(d) ऋणी
(e) संपत्ति और देयताएं

Q3. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंच है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित है, जिसका सरकारी प्रतिभूतियों और अन्य मुद्रा बाजार उपकरणों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 
(a) डिलिवरी बनाम पेमेंट (DvP)
(b) नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम (NDS)
(c) जोखिम प्रबंधन
(d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q4. क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) की स्थापना कब की गई थी-
(a) दिसंबर 2010
(b) फरवरी 1995
(c) सितंबर 2006
(d) अप्रैल 2001
(e) मार्च 1999

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिभूतियों के निपटारे का माध्यम है जहां प्रतिभूतियों और फंडों का हस्तांतरण एक साथ होता है?
(a) डिलिवरी बनाम पेमेंट (DvP)
(b) नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम
(c) क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL)
(e) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q6. 500 रुपये के नोट के पीछे निम्न में से कौन सी चिन्ह हैं?
(a) मंगलयान
(b) हिमालय पर्वत
(c) लाल किला
(d) भारत की संसद
(e) ट्रैक्टर

Q7. ______ बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए विश्व स्तर पर बैंक पहचानकर्ता कोड (बीआईसी) का एक मानक प्रारूप है.
(a) आरटीजीएस
(b) आईएफएससी
(c) एनईएफटी
(d) स्विफ्ट
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q8. स्विफ्ट कोड में कितने कोड है?
(a) 8
(b) 11
(c) 7
(d) दोनों (b) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)

Q9. SWIFT कोड के पहले 4 वर्ण किसको संदर्भित करते हैं-
(a) बैंक कोड
(b) देश कोड
(C) शाखा कोड
(d) स्थान कोड
(e)  दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q10. SWIFT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Station for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
(b) Solution for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
(c) System for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
(d) Service for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
(e) Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication

Q11. FVCI किसे संबंधित एक भारतीय कंपनी में निवेश कर सकती है –
(a) जैव प्रौद्योगिकी
(b) डेयरी उद्योग
(c) जैव ईंधन का उत्पादन
(d) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विकास से संबंधित आईटी
(e) उपरोक्त सभी

Q12. यदि शेयर या कन्वर्टिबल डिबेंचर आवक प्रेषण की तारीख या NRE / FCNR (B) / Escrow खाते को डेबिट की तारीख से __________ दिनों के भीतर जारी नहीं किया जाता हैं, राशि कितने दिनों में वापस कर दी जाती है.. 
(a) 210 दिन
(b) 150 दिन
(c) 180 दिन
(d) 120 दिन
(e) 90 दिन

Q13. FCCB एक भारतीय कंपनी द्वारा जारी किए गए कॉरपोरेट बॉन्ड का एक प्रकार है, जो कि विदेशी मुद्रा बाजार में जारीकर्ता की मुद्रा से अलग है. FCCB का पूर्ण रूप क्या है –
(a) Foreign Currency Convertible Board
(b) Foreign Currency Convertible Banking
(c) Foreign Currency Convertible Bond
(d) Foreign Currency Convertible Base
(e) Foreign Currency Convertible Basel

Q14. ECB में “C” का क्या अर्थ है?
(a) Concourse
(b) Cashless
(c) Common
(d) Conclusion
(e) Commercial

Q15. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य (कार्यशील पूंजी सहित) के लिए ECB ट्रैक-2 के तहत उठाया जा सकता है. न्यूनतम औसत परिपक्वता अवधि कितनी है –
(a) 05 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 25 वर्ष


You may also like to Read:

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1