Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in hindi for...

Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,



Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ग्लोबल रेटिंग्स और इसके पूर्ववर्ती संगठन 150 से अधिक वर्षों के लिए कारोबार में रहे हैं. (S&P) कहाँ आधारित है-
(a) न्यूयॉर्क, यूएसए
(b) लंदन, यूके
(c) पेरिस, फ्रांस
(d) वियना, ऑस्ट्रिया
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Q2. माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए विशेष रूप से स्थापित एक पूर्ण सेवा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी कौन सी है?
(a) CRISIL
(b) ICRA
(c) CARE
(d) ONICRA
(e) SMERA

Q3. इनमें से कौन सा एक स्वतंत्र बैंकिंग उद्योग निगरानी संगठन है जो देश में बैंकिंग सेवाओं के उपभोक्ताओं की सुरक्षा करता है?
(a) BBB
(b) IBA
(c) BCSBI
(d) IBRD
(e) RBI

Q4. बैंकिंग कोड्स एंड स्टैंडर्ड्स बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीएसबीआई) को फरवरी 2006 में _____________ के तहत एक समाज के रूप में पंजीकृत किया गया था.
(a) कंपनी अधिनियम, 1956
(b) सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q5. SMERA मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) गुरुग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
(e) बेंगलुरु

Q6. उस निजी क्षेत्र बैंक का नाम बताइए जिसे, भारत में महिलाओं के उद्यमियों और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को समर्थन देने के लिए अमेरिका सरकार और वेल्स फार्गो से $ 150 मिलियन की धनराशि प्राप्त हुई है?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) यस बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q7. आरटीजीएस के माध्यम से प्रेषित होने वाली न्यूनतम राशि क्या है –
(a) 2 लाख
(b) 10 लाख
(c) 1 लाख
(d) 5 लाख
(e) 20 लाख

Q8. किस बैंक ने ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषण सुविधा के लिए पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है. नई सुविधा से भारतीय डायस्पोरा तक पहुंचने के लिए बैंक का लाभ उठाया जाएगा?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q9. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिनो पेमेंट्स बैंक ने 30 जून 2017 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया है. फिनो पेमेंट्स बैंक का मुख्य कार्यालय कहां है?
(a) चेन्नई
(b) जयपुर
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
(e) चेन्नई

Q10. वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए अंतरराष्ट्रीय निकाय है, जिसने भारत को प्राथमिक क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर ‘अनुपालन’ वाले देशों की लीग में रखा है. निम्नलिखित में से किस वर्ष एफएसबी की स्थापना की गयी थी?
(a) 2001
(b) 2009
(c) 2003
(d) 2015
(e) 1997

Q11. एनपीए एक ऋण या अग्रिम है, जहां ब्याज और / या प्रिंसिपल की किश्त अवधि के संबंध में ______ दिनों से अधिक की अवधि के लिए अतिदेय रहती है.
(a) 100 दिन
(b) 30 दिन
(c) 90 दिन
(d) 60 दिन
(e) 120 दिन

Q12. एनपीए एक ऋण या अग्रिम है जहां:
(a) लंबी अवधि की फसलों के लिए एक फसल सत्र के लिए मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है.
(b) ओवरड्राफ्ट / कैश क्रेडिट (ओडी / सीसी) के संबंध में खाता ‘आउट ऑफ ऑर्डर’ रहता है.
(c) छोटी अवधि की फसलों के लिए दो फसलों के मौसम के लिए मूलधन या ब्याज की किश्त अतिदेय रहती है.
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. मुद्रा का उद्देश्य विभिन्न अंतिम मील फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस जैसे ________ द्वारा गैर-कॉरपोरेट लघु व्यवसाय क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करना है –
(a) बैंक
(b) NBFCs
(c) MFIs
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. मुद्रा लिमिटेड के रूप में एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी मुद्रा बैंक ……….. की सहायक कंपनी के रूप में स्थापित की गई है?
(a) SIDBI
(b) IDBI
(c) RBI
(d) NABARD
(e) SBI

Q15. किस साल में एशिया का पहला निर्यात प्रोसेसिंग ज़ोन (ईपीजेड) स्थापित किया गया था?
(a) 1959
(b) 1971
(c) 1965
(d) 1956
(e) 1975

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न(उत्तर)

यहाँ भी देखें:



Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions in hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1